*कानपुर नगर, दिनांक 26 दिसम्बर, 2022 (सू0वि0)*
कानपुर नगर26दिसम्बर2022*डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 100 बेड की पीड्रियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया।
मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री ब्रजेश पाठक द्वारा आज जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज में 100 बेड की पीड्रियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस यूनिट को पावरग्रिड के सी0एस0आर0 के अन्तर्गत रूपये 3.5 करोड की लागत से उच्चीकृत किया गया है, इस परियोजना के अन्तर्गत पी0आई0सी0यू0 में 100 आई0सी0यू0 बेड, 07 निओ-नेटल वेंटीलेटर, 07 यूनिवर्सल वेंटीलेटर तथा 20 स्प्लिट ऐसी उपलब्ध कराये गये है जो की स्थापित हो चुके है तथा क्रियाशील है। उक्त उपकरणों से अब तक 80 से अधिक शिशुओं को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो चुका है और भविष्य में भी बाल शिशुओं/रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता रहेगा, इसके साथ ही 06 बेड न्यूरो सर्जरी में स्थापित किये जा चुके है, जिसका रोगी स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
मा0 उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा पी0आई0सी0यू0 में 100 बेड हेतु रूपये 3.5 करोड़ के उपकरण प्रदान किये गये है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में पिछले एक वर्ष में और आने वाले समय में होने वाले कार्य एवं योजनाओं हेतु रूपये 72 करोड का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है व सुरक्षा हेतु 57 आर्मी गार्ड भी उपलब्ध कराये गये है। कैम्पस की सड़को का निर्माण कार्य लागत रूपये 4.5 करोड़ की संबंधित टेन्डर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। बालक छात्रावास संख्या 01 व 02, यू0जी0 एवं पी0जी0 बालक/बालिकाओं के छात्रावासों का जीर्णोद्धार कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। मेडिकल कालेज परिसर में फैकल्टी एवं कर्मचारियों हेतु एल-ब्लाक में एक भव्य पार्क का निर्माण हो चुका है और यू0जी0 एवं पी0जी0 छात्र/छात्राओं के लिये एक पार्क निर्माणाधीन है जो कुछ माह में बनकर तैयार हो जायेगा। यू0जी0 की बढी हुयी 60 सीटो के सापेक्ष केन्द्र सरकार द्वारा 72 करोड के उपकरण एवं निर्माण कार्यो का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है। लेक्चर थियेटर-1 को स्मार्ट लेक्चर थियेटर बनाया जा चुका है, जिसमें इन्टरनेट, स्मार्ट क्लासेज इत्यादि की व्यवस्था उपलब्ध है। कैम्पस के इर्न्टनल विद्युत सुरक्षा के लिये रूपये 12 करोड के प्रस्ताव पर सरकार द्वारा रूपये 06 करोड आवंटित किये जा चुके है और कार्य प्रारम्भ हो चुका है। पैथोलाजी विभाग का पूर्ण तरीके से जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुका है और 250 छात्रों के लिये स्मार्ट पैथोलाजी लैब बनकर तैयार हो चुकी है और इम्यूनोहिस्ट्रो कैमिस्ट्री जॉच प्रारम्भ हो चुकी है। यू0जी0 बालिका छात्रावास के 100 बेड विस्तार हेतु रूपये 02 करोड का आवंटन सरकार द्वारा किया जा चुका है। पी0एम0एस0एस0वाई0 के सुपरस्पेशियलिटी के लिये कुछ प्रस्ताव लम्बित है उनको शीघ्र पूर्ण करके पी0एम0एस0एस0वाई0 में इन्डोर सुविधा प्रारम्भ कर दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि अन्य परियोजनायें कार्निया बैंक, मिल्क बैंक, आश्रय पालना स्थल का शीघ्र ही निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा। अस्पताल के लगभग समस्त बेडों पर आक्सीजन सप्लाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। 04 पी0एस0ए0 प्लान्टस की स्थापना हो चुकी है तथा 20 के0एल0 के दो लिक्विड आक्सीजन प्लान्टस की स्थापना का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कानपुर व आस-पास के क्षेत्रों के वासियों हेतु चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य किये जायेंगे, जिससे की लोग उसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजो को ऑनलाइन किया जा रहा है, जिससे की लोग घर बैठे ही संस्था व संबंधित डाक्टर से दिखाने हेतु अपना अप्वाइन्मेन्ट प्राप्त कर सके और लोगो का समय बर्बाद न हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है।
इस अवसर पर ब्लड इन्फेक्शन के कारण तीन माह तक वेन्टीलेटर पर रहे व उपचार कराकर ठीक होने वाले चार वर्ष के बालक मो0 समद को गिफ्ट देकर बधाई दी तथा उन्होंने उस बालक का उपचार करने वाले डाक्टर व उनकी टीम को उस बालक को नया जन्म देने हेतु उनके मेहनत व प्रयासों की सराहना करते हुये उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मा0 विधायक गोविन्द नगर श्री सुरेन्द्र मैथानी, मा0 एम0एल0सी0 श्री अरूण पाठक, निदेशक पावरग्रिड डा0 वी0के0 सिंह, स्वतन्त्र निदेशक पावरग्रिड श्री राम नरेश तिवारी, कार्यपालक निदेशक पावरग्रिड श्री आर0 नागपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक रंजन, प्रधानाचार्य जी0एस0वी0एम0 डा0 संजय काला, डा0 रिचा गिरी, डा0 आर0के0 मौर्या, डा0 विनय कटियार, डा0 एस0के0 गौतम, डा0 अमितेश यादव, डा0 प्रतिभा सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक
———————

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*