राजगढ़05नवम्बर*ब्यावरा शहर पुलिस ने की कार्यवाही*
*अड़ीबाजी कर पैसों की मांग करने वाले आरोपियों पर की गई कार्रवाई।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
राजगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार ही असामाजिक तत्वों पर एवं अपराधी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया जाता है। थाना ब्यावर शहर के थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा अड़ी बाजी कर पैसों की मांग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
दिनांक 02/11/2022 फरियादी फूलसिंह राजपूत पिता करण सिंह राजपूत निवासी जागन्या पूरा को वीरम सिंह सोंधिया और मनोज राठौर के द्वारा फोन लगाकर बताया कि घर आ जाओ साथ में चाय पीते हैं फरियादी फूलसिंह राजपूत बीरम सिंह के घर पहुंचा तो बीरमसिंह सोंधिया, मनोज राठौर ₹2,000 की मांग करने लगे फूलसिंह राजपूत द्वारा पैसे नहीं देने पर दोनों आरोपी गणों ने फूलसिंह को बांधकर छत पर रखा और मारपीट की गंदी गंदी गालियां दी दिनांक 04/11/22 फरियादी ने थाने आकर रिपोर्ट किया है जिस पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 654/22 धारा 327, 342, 294, 323, 506, 34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थाना ब्यावरा की टीम द्वारा आरोपी बीरम सोंध्या एवं मनोज राठौर भी विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया, दोनों ही आदतन अपराधी हैं जिनके विरुद्ध थानों में और भी मारपीट, धमकी देना, चोरी संबंधी मामले पंजीबद्ध हैं
उक्त कार्यवाही में थाना ब्यावरा शहर के थाना प्रभारी निरी, राजपाल सिंह राठौर, उप निरीक्षक रमेश जाट, ए एस आई जी एस परस्ते, आरक्षक संदीप , आरक्षक देशराज, आरक्षक राम रघुवंशी ,आरक्षक विक्रम धाकड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें