झांसी 28 सितंबर *ऋणी बकायेदार किसानों के लिए तीस सितंबर तक एक मुठं समाधान योजना चलाई जा रही
जिला सहकारी बैंक मऊरानीपुर के शाखा प्रबंधक योगकरण सिंह ने बताया कि जिला सहकारी बैंक से संबंधित सभी किसान सेवा सहकारी समितियों एवं साधन समितियों से पूर्व से चल रहे ऋणी बकायेदार किसानों के लिए बैंक के माध्यम से तीस सितंबर 2022 तक एक मुठं समाधान योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ बकायेदार चल रहे दो दिनों में किसान उठा सकते है। उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक मऊरानीपुर से संबंधित अधिकांश समितियों में डीएपी खाद पहुंचा दी गई है और जहां पर पहुंची नही है वहां पर सचिवों से डिमांड लगवाई जा रही है। फिर भी किसी भी किसान को खाद लेने में परेशानी होती है तो समिति से संबंधित किसान सीधे बैंक में आकर मुझसे शिकायत कर सकते है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें