August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 28 सितंबर *ऋणी बकायेदार किसानों के लिए  तीस सितंबर तक एक मुठं समाधान योजना चलाई जा रही

झांसी 28 सितंबर *ऋणी बकायेदार किसानों के लिए  तीस सितंबर तक एक मुठं समाधान योजना चलाई जा रही

झांसी 28 सितंबर *ऋणी बकायेदार किसानों के लिए  तीस सितंबर तक एक मुठं समाधान योजना चलाई जा रही

जिला सहकारी बैंक मऊरानीपुर के शाखा प्रबंधक योगकरण सिंह ने बताया कि जिला सहकारी बैंक से संबंधित सभी किसान सेवा सहकारी समितियों एवं साधन समितियों से पूर्व से चल रहे ऋणी बकायेदार किसानों के लिए बैंक के माध्यम से तीस सितंबर 2022 तक एक मुठं समाधान योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ बकायेदार चल रहे दो दिनों में किसान उठा सकते है। उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक मऊरानीपुर से संबंधित अधिकांश समितियों में डीएपी खाद पहुंचा दी गई है और जहां पर पहुंची नही है वहां पर सचिवों से डिमांड लगवाई जा रही है। फिर भी किसी भी किसान को खाद लेने में परेशानी होती है तो समिति से संबंधित किसान सीधे बैंक में आकर मुझसे शिकायत कर सकते है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar