September 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी16सितम्बर*पहाड़ी एवं लहचूरा बांध से जारी है जल निकासी ।

झाँसी16सितम्बर*पहाड़ी एवं लहचूरा बांध से जारी है जल निकासी ।

झाँसी16सितम्बर*पहाड़ी एवं लहचूरा बांध से जारी है जल निकासी ।

झांसी 16 सितंबर। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के टीकमगढ एवं छतरपुर जिलों में हो रही अधिक बारिश से टीकमगढ जिला में स्थित बान सुजारा बांध के 4 गेट गुरुवार की सुबह 8 बजे खोलकर धसान नदी में 20 हजार क्यूबिक फुट प्रति सेकेन्ड पानी छोड़े जाने की सूचना ग्राम देवरीघाट स्थित पहाड़ी बांध एवं लहचूरा डैम के अधिकारी, कर्मचारियों को प्राप्त हुयी है। इस कारण धसान नदी में आने वाले पानी की मात्रा बढ़ रही है जिससे बढ़ा हुआ बरसाती पानी पहाड़ी बांध से लहचूरा बांध में पहुंच रहा है। जिससे दोनों बांधों की सुरक्षा हेतु पहाड़ी डैम के आठ व लहचूरा बांध के सात फाटक खोलकर धसान नदी में 40 हजार क्यूसेक तक पानी की निकासी सुरक्षित रूप से चल रही है। जिसकी मात्रा बांधों में आने वाले पानी पर निर्भर के साथ क्षेत्र में होने वाली बर्षा के अनुसार उसमें वृद्धि होने की संभावना है। वर्तमान में पहाड़ी एवं लहचूरा बांध पूर्ण रूप से जलस्तर से भरे हुए है। लहचूरा बांध से अर्जुन नहर में 800 क्यूसेक जल प्रवाह से संचालित करते हुये अर्जुन बांध को भरा जा रहा है साथ ही धसान की मुख्य नहर को 250 क्यूसेक से चलाकर खरीफ फसलों हेतु सिचाई की सुविधा दी जा रही है । साथ ही लहचूरा बांध के सात फाटकों को खोलकर 32800 क्यूसेक पानी धसान नदी के रास्ते निकाला जा रहा है। जिससे पहाड़ी एवं लहचूरा बांध से गेट खोलने से धसान नदी किनारे बसे ग्रामों के अलावा चरवाहों व मछुआरों से किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिये नदी के पानी से दूर रहने की सलाह दी गई है। वही ग्राम कुरैचा स्थित सपरार बांध में शुक्रवार शाम तक 32 फीट बरसाती पानी भर चुका जिसमें 37 फुट भरने की क्षमता है। और पैंतीस के बाद गेट खोल जाते है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.