झाँसी08सितम्बर*ग्राम खकौरा, पठा, खिलारा, श्री रामहषण कुंज वाटिका में पंडाल में सजाई गई गणेश भगवान झांकी।
झांसी 08 सितंबर *। गणेश चतुर्थी से अंतत चौदस दस दिनों तक ग्राम खकौरा, पठा, खिलारा तथा राम हर्षण कुंज वाटिका में भगवान गणेश जी की पंडाल मे विशेष साज सज्जा के साथ झांकियां सजाई गई है। जिसमें सुबह शाम पूजा अर्चना के साथ आरती उतारी जा रही है। इस दौरान मोहन बादल, ब्रजपाल, फूल सिंह यादव, कांशीराम रैकवार,राम राजा सिंह बुंदेला, नीरज रैकवार, नरेश प्रजापति, विजय यादव, दिनेश पाल, भगवत रैकवार, संतोष कुमार, धीरेन्द्र रैकवार खकौरा गांव के युवा कमेटी के सदस्य मौजूद रहे । वही ग्राम पठा में देवेंद्र कुमार, नीलू तिवारी, महेश राजपूत, शिवा सिंह चौहान, चंचल परमार, लखनलाल पटेल, राजेश राय, पुष्पेन्द्र राय, गौरव राय, राघवेंद्र राजपूत, रोहित यादव, रामसिंह राजपूत, उदय सैन, सोनू गुप्ता, रानू, प्रमोद विश्वकर्मा, दीपचंद श्रीवास आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार ग्राम खिलारा में राघवेंद्र विश्वकर्मा एवं सालमसार धाम स्थित श्री राम हर्षण कुंज वाटिका में ललितकिशोर द्विवेदी के आवास पर रखे गए गणेश भगवान की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है जिसमें सुबह शाम की आरती में भक्तों का तांता लगा रहता है। गणेश भगवान के भक्तों ने बताया कि अनंत चौदस शुक्रवार को गणेश जी का विसर्जन धूमधाम के साथ किया जाएगा।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण