July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़30जून*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की 9 बजे तक कि ख़बरे

अलीगढ़30जून*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की 9 बजे तक कि ख़बरे

अलीगढ़30जून*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की 9 बजे तक कि ख़बरे

✒️ *उत्तर प्रदेश के कॉलेजों में लेटलतीफी और गैरहाजिरी पर नकेल, चेहरे से होगी अटेंडेंस, तैयारियां पूरी*
उत्तर प्रदेश के कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों की लेटलतीफी और गैरहाजिरी पर योगी सरकार की नकेल के बाद तैयारियां पूरी हो गई है। अब कंप्यूटर के सामने चेहरा दिखाने पर ही अटेंडेंस लगेगी। वाराणसी के काशी विद्यापीठ और संस्कृत यूनिवर्सिटी में इसकी तैयारी हो गई है,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षकों की फेस इमेज कंप्यूटर में दर्ज की जा रही है। बायोमैट्रिक अटेंडेंस के लिए प्रशासनिक भवन के साथ ही सभी विभागों में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लगाए जा चुके हैं। पहले चरण में परिसर में कार्यरत सभी स्थायी और अस्थायी शिक्षकों की अटेंडेंस की व्यवस्था होगी। यह पहली जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है,राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल में दो महीने पहले सूबे के सभी विश्वविद्यालयों में बायोमैट्रिक हाजिरी के निर्देश दिए थे। इसके दृष्टिगत विद्यापीठ के विभागों में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लगाए जाने के बाद अब शिक्षकों के चेहरे सॉफ्टवेयर में रजिस्टर किए जा रहे हैं। पहले चरण में विद्यापीठ के प्रशासनिक भवन में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और संविदा शिक्षकों के साथ कर्मचारियों का पंजीकरण हो रहा है।

✒️ *अलीगढ़ भाजपा विधायक पर लगाया मां-बेटी को बंधक बनाने का आरोप*
अलीगढ़ भाजपा विधायक व उनके पुत्र पर शहर के एक व्यक्ति ने पत्नी, बेटी और बेटे को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। एसएसपी को दिये पत्र में पीडित ने कहा कि करीब एक साल से बंधक एक या दो दिन नहीं, जबकि एक साल से बना रखा है। चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं हुई तो एसएसपी ऑफिस पर सुसाइड करने को मजबूत होगा।आर्य नगर कालोनी निवासी राजीव कुमार अग्रवाल ने एसएसपी को दी तहरीर देकर बताया कि पिछले साल 30 अप्रैल को वह किसी जरूरी काम से बाहर था। इस दौरान कोल विधायक का पुत्र कार्तिक पराशर उनकी पत्नी प्रीति अग्रवाल, पुत्री मुस्कान अग्रवाल और पुत्र रितिक अग्रवाल को अपने साथ ले गया। पीड़ित ने बताया कि कार्तिक के साथ अन्य कई लोग भी शामिल थे, जो उनकी पत्नी और बच्चों को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गए। इसके साथ ही आरोपी उनके घर में रखे कीमती सोने चांदी के जेवर भी साथ ले गए। अब एक साल से ज्यादा समय हो चुका है, अभी तक उनके पत्नी बच्चे वापस नहीं लौटे। उसने थाने में कई बार तहरीर दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

✒️ *रोहित शर्मा हुए पांचवें टेस्ट से बाहर, जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान*
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अब स्थिति साफ हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक जानकारी दे दी है कि कप्तान रोहित शर्मा कोरोना के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा की दूसरी कोविड 19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान होंगे।बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मीडिया रिलीज में कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित ने गुरुवार सुबह एक रैपिड एंटीजन (RAT) टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार दोनों रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से वे पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हो सकेंगे, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।मीडिया रिलीज में आगे बताया गया है कि टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह को आगामी टेस्ट के लिए कप्तान नियुक्त किया है, जबकि इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत होंगे। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को पहले ही टीम में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि पिछले साल खेली गई इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे, जो इसी साल जनवरी में इस्तीफा दे चुके हैं।

✒️ *अलीगढ़ कोर्ट ने पत्नी की हथौड़े से नृशंस हत्या करने वाले पति को सुनाई उम्रकैद की सजा*
अलीगढ़ एडीजे फास्ट ट्रैक प्रथम अनुपम सिंह की अदालत ने क्वार्सी क्षेत्र में सात साल पहले पत्नी की हथौड़े से नृशंस हत्या करने वाले पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 20 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है। यह है मामला एडीजीसी कुलदीप सिंह तोमर ने बताया कि शाहजमाल निवासी शफीक की ओर से थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें कहा था कि उसकी बहन नूरजहां की शादी घटना से 18 साल पहले मूल रूप से बुलंदशहर के थाना पहासू के अटेरपना निवासी रहीस के साथ हुई थी, जो शहंशाहबाद गली नंबर पांच में नन्नू के मकान में किराए पर रह रहा है। रहीस अपनी पत्नी नूरजनू हां पर शक करता था। कहता था कि तू मुझ को मरवा देगी और बच्चों के बेच देगी। इसी शक के चलते 19 जुलाई 2015 को रात 12 बजे बच्चों के पास सो रही नूरजनू हां को रहीस अपने कमरे में बुला लाया। अपने पास चारपाई पर लिटाकर उसकी छैनी व हथौड़े से चेहरे व सिर पर वार करके हत्या कर दी। भांजी ने घटना की मामा शफीक को दी । इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपित शफीक के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया। इसमें 17 मई को वादी की गवाही कराई गई थी। इसके बाद तेजी से सभी गवाह कराए गए।वहीं एफएसएल रिपोर्ट न आने के चलते देरी हुई। एडीजीसी ने बताया कि रहीस की बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। वो ही घटना की चश्मदीद गवाह थी। अदालत ने सत्र परीक्षण व गवाहों के आधार पर बुधवार को रहीस को दोषी करार दिया था। वहीं गुरुवार को सजा सुनाई है।

✒️ *ओम प्रकाश राजभर के बाद सपा सांसद सुखराम यादव ने भी अखिलेश यादव को राजनीति पर दे डाली नसीहत*
आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद बाहरी तो बाहरी, भीतरी लोगों से भी अब अखिलेश यादव को नसीहत सुननी पड़ रही है। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टी ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को एक के बाद एक कई नसीहतें दे डाली थी और अब पार्टी के भीतर से भी उन्हें सुनना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुखराम यादव ने भी अखिलेश यादव से कहा है कि वो सबको साथ लेकर चलें। सुखराम यादव ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपने परिवार के साथ तालमेल बिठाकर चलना चाहिएसुखराम यादव ने कहा- जबतक अखिलेश यादव नेताजी मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और राम गोपाल यादव को साथ लेकर नहीं चलेंगे तबतक उनको ऐसे ही परिणाम देखने को मिलेंगे। ओपी राजभर के बयान को लेकर सुखराम यादव ने कहा कि राजभर कभी तो ठीक बोलते हैं लेकिन कभी कभी ज्यादा बोल जाते हैं। राजभर के बयान का समर्थन करते हुए सुखराम ने कहा कि अखिलेश यादव को आजमगढ़ और रामपुर सीट पर मिली हार की समीक्षा करनी चाहिए। सुखराम ने कहा कि लोकसभा-विधानसभा मिलाकर सपा चार चुनाव हार चुकी है। सुखराम यादव ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार अच्छा काम कर रही है। गौरतलब है कि ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर एक के बाद एक कई टिप्पणी की है। उन्होंने कहा था कि 2012 में अखिलेश यादव सिर्फ इसलिए सीएम बने क्योंकि वो मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में जितने भी चुनाव लड़े गए उसमें हार मिली।

✒️ *अलीगढ़ के आरटीओ प्रशासन समेत दो एआरटीओ का तबादला*
अलीगढ़ में आरटीओ प्रशासन समेत एआरटीओ प्रवर्तन और प्रशासन दोनों का स्थानांतरण किया गया है। वाराणसी से स्थानांतरित हरिशंकर सिंह अलीगढ़ आरटीओ प्रशासन होंगे,अलीगढ़ में तैनात आरटीओ प्रशासन केडी सिंह गौर को गाजियाबाद तबादला किया गया है। केडी सिंह गौर अब वाराणसी आरटीओ प्रशासन होंगे। उनके स्थान पर हरिशंकर सिंह अलीगढ़ आरटीओ प्रशासन की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं अलीगढ़ संभागीय विभाग ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को भी तबादला किया गया। एआरटीओ प्रशासन के पद पर तैनात रंजीत सिंह को रामपुर स्थानांतरित किया गया है। जबकि अमिताभ चतुर्वेदी एआरटीओ को वाराणसी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इन दो पदों कौन आएगा अभी इसकी सूची जारी नहीं की गई। सभी अधिकारियों को स्वत: कार्यमुक्त होकर तैनाती स्थल पर रिपोर्ट के आदेश जारी किए गए हैं।

✒️ *अरुण श्रीवास्तव अध्यक्ष व अनिल सारस्वत बने सचिव*
अलीगढ़ लायंस क्लब अलीगढ़ सिटी की नई टीम बनी। नए पदाधिकारियों का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता को विदाई दी गई।रामघाट रोड स्थित एक होटल में हुए कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव बने।उपाध्यक्ष का पद अनुराधा वार्ष्णेय, मीनू वार्ष्णेय और रचना गुप्ता को दिया। सचिव अनिल सारस्वत बने। उपसचिव कल्पना वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष सीएस आशीष शर्मा, सहकोषाध्यक्ष आलोक कुमार सीए को पद की जिम्मेदारी सौंपी। गीत संगीत के बीच मनोरंजन से भरपूर गेम का बच्चों ने आनंद लिया। पूर्व मंडलाध्यक्ष बी के गुप्ता, संजीव अटल, कुलदीप खिलाड़ीवाल, नीलकमल, दिनेश मित्तल, विशाल वर्मा, उमेश कुमार, राजीव कुमार, विपिनेंद्र कुमार, नितिन गोपाल, कुमार गौरव, मनीषा गुप्ता, डा. ममता श्रीवास्तव, भगवती गुप्ता, संगीता अटल, अनीता वार्ष्णेय, सुनीता गुप्ता आदि मौजूद रहे।

✒️ *अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बेटी को डांटने से मना किया तो सौतेली मां ने फंदे से लटक दे दी जान*
अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भुजपुरा में रात बेटी को डांटने से मना किया तो सौतेली मां ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।छर्रा क्षेत्र के गांव भौनई निवासी 38 वर्षीय रूखसार का निकाह भुजपुरा निवासी बन्ने के साथ हुआ था। परिवार में तीन बच्चे हैं। पहली पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार बुधवार को रुखसार ने किसी बात को लेकर सौतेली बेटी को डांट दिया। इस बात का बन्ने खां ने विरोध किया तो दंपति के बीच कहासुनी हो गई। बातों-बातों में विवाद बढ़ गया। रात को परिजन खाना खाकर सो गए। इसी बात से नाराज रुखसार ने देर रात कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आज सुबह परिजनों की आंख खुली तो कमरे में शव लटका देख चीख निकल गई। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग व इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि बेटी को डांटने पर दंपति के बीच विवाद हुआ था। इसी के चलते महिला ने आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

✒️ *इगलास में महिला की मौत का आरोपित डाक्टर फरार, हास्पीटल पर लगा ताला*
इगलास कस्बा के निजी हास्पीटल में प्रसव के दौरान प्रसूता व बच्चे की मौत की घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस चस्पा करके दो दिन में पंजीकरण संबंधी दस्ताबेज प्रस्तुत करने निर्देश दिए हैं। आरोपित डाक्टर फरार बताया जा रहा है। बुधवार की सुबह 10 बजे प्रसव पीड़ा होने पर रामपुर निवासी अजय पत्नी शिखा को कस्बा के शांतिपुरम कालोनी स्थित मां जीवन हास्पीटल लेकर आया था। डाक्टर ने बड़ा आपरेशन होने की बात कहकर 50 हजार रुपये जमा करा लिए। डाक्टर ने प्रसुता का पेट चीर दिया और बच्चा बाहर नहीं निकाला। पुन: टांके लगाकर अलीगढ़ मेडिकल ले जाने के लिए कह दिया। स्वजन ने देखा तो जच्चा-बच्चा की मौत हाे चुकी थी। घटना के बाद हास्पीटल स्टाफ फरार हो गया। घटना डा. अमित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर अलीगढ़ से पहुंचे डा. वीके राजपूत ने हास्पीटल संचालन संबंधी अनुमति आदि दो दिन मे प्रस्तुत करने के निदेश नोटिस चस्पा कर दिए हैं। कोतवाल का कहना है कि मृतका की मौत का कारण जानने के लिए विसरा सुरक्षित किया गया है, विसरे की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ के लिए डाक्टर की तलाश की गई किंतु वह फरार है।

✒️ *अलीगढ़ के खैर में बाइक सवार किसान को अज्ञात वाहन ने रौंदा,मौत*
अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के गौमत के पास बाइक सवार किसान को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया,रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।खैर के गांव कुंजगढ़ी निवासी संतोष शर्मा (55 वर्ष) पुत्र अंतराम किसान थे। परिवार में चार बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार बुधवार को वह किसी काम से बाजार गए थे। शाम को वहां से वापस लौटते समय गौमत के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर हालात में परिजनों ने उसे रामघाट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। आज उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

✒️ *बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया मां बेटा घायल*
जनपद मथुरा क्षेत्र के गांव जुझारी निवासी वृद्धा रामवती पत्नी नामसिंह गुरुवार की सुबह अपने बेटे जीतेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर जनपद बुलंदशहर क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी अपनी बेटी सावित्री के यहां पर बाइक द्वारा जा रही थी जैसे ही वह जवा क्षेत्र के गांव तेजपुर पर पहुंचे ही थे कि इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें मां बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

✒️ *क्वार्सी क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट, तीन घायल*
थाना क्वारसी क्षेत्र के अंतर्गत मंजूरगढ़ी में देर रात परचून की दुकान पर सोदा लेने गई युवती के साथ पड़ोस के ही युवक ने छेड़खानी कर दी इसका विरोध करने पर दबंगों ने युवती के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में पिता दो पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए दीनदयाल में भर्ती कराया है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी पुत्री सामान लेने के लिए दुकान पर गई थी पड़ोस का ही रहने वाला युवक अक्सर छेड़खानी करता है जिसकी शिकायत उसके परिवार वालों से की तो सब एक राय होकर आए लाठी-डंडों से हमलाकर मारपीटा और पथराव किया जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया। पीड़ित ने थाने में पांच नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वही इलाका पुलिस तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

✒️ *उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोटेरियन सदस्यों का किया सम्मान*
अलीगढ़ जीटी रोड स्थित एक फार्म हाउस में हुए रोटरी क्लब के अवार्ड समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया।अध्यक्ष राजीव मित्तल ने पूरे वर्ष कराए गए कार्यों का उल्लेख किया। वरिष्ठ रोटेरियन सुरेश गोविल ने कहा कि रोटरी के प्रोजेक्ट उत्तम समाज सेवा के उदाहरण हैं। रोटेरियन मधुप लहरी ने कहा हर सत्र के अध्यक्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपने सदस्यों को सत्र की समाप्ति पर पुरस्कृत करते है। सचिव विशाल भानु ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। राजीव अग्रवाल अनु, प्रमोद गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक कार्यक्रमों को नईं ऊंचाइयों तक ले जाएं,संचालन राम कुमार बंसल एवं डॉ भरत कुमार वार्ष्णेय ने किया। इस दौरान राम कुमार बंसल, डॉ. भरत कुमार वार्ष्णेय, प्रमोद गुप्ता, राजीव अग्रवाल रेमंड, विनोद बत्रा, देवेश सिंगल, प्रमोद गौर, प्रवीण मंगला, गौरव शक्ति, डॉ सुवेक वार्ष्णेय, शैलेंद्र सचदेवा, डॉ मुकुल वार्ष्णेय, डॉ राकेश भार्गव, डॉ आशीष मित्तल, डॉ. विनोद विनोद सक्सेना, कमल मित्तल, सीमा गोविल, सतीश गोविल, गिरीश गोविल, आभा मित्तल, दिव्या लहरी, सुषमा गोविल, सुधीर कुमार गुप्ता समेत 200 से अधिक रोटेरियन मौजूद रहे।

✒️ *पुलिस लाइन में नियुक्त 15 उपनिरीक्षकों को एसएसपी ने थानों में किया स्थानांतरण*
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन में नियुक्त 15 उप निरीक्षकों को चौकियों पर दी नवीन तैनाती, उप निरीक्षक ललित कुमार को पुलिस लाइन से क्वार्सी, अनुज कुमार को पुलिस लाइन से थाना खैर, नवरत्न सिंह को पुलिस लाइन से क्वार्सी, रेखा गोस्वामी को पुलिस लाइन से क्वार्सी, कुमार पाल सिंह को पुलिस लाइन से खैर, रविंद्र पाल सिंह को पुलिस लाइन से टप्पल, जयदीप सिंह को पुलिस लाइन से टप्पल, सूरज पाल सिंह को पुलिस लाइन से टप्पल, मोहम्मद शाहिद को पुलिस लाइन से खैर, सुरेंद्र पाल सिंह को पुलिस लाइन से खैर, ओम प्रकाश को पुलिस लाइन से क्वारसी, रमेश चंद शर्मा को पुलिस लाइन से टप्पल, बलवीर सिंह को पुलिस लाइन से क्वारसी, हरिओम को पुलिस लाइन से महुआखेड़ा, विजय कुमार को थाना इगलास से चौकी प्रभारी थाना इगलास किया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.