October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 जून *गंगाजल फ़िल्म की भूमिका निभा रहे दूसरे आईपीएस अभिषेक वर्मा का हुआ विदाई समारोह*

औरैया 26 जून *गंगाजल फ़िल्म की भूमिका निभा रहे दूसरे आईपीएस अभिषेक वर्मा का हुआ विदाई समारोह*

औरैया 26 जून *गंगाजल फ़िल्म की भूमिका निभा रहे दूसरे आईपीएस अभिषेक वर्मा का हुआ विदाई समारोह*

आज जनपद औरैया सदर के गोपाल वाटिका में निवर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा का  व्यापार मण्डल, अधिवक्ता संघ, औरैया प्रेस क्लब, नई किरण के साथ साथ अनेको संगठनों ने  प्रतीक चिह्न देकर माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी।

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल सिंह जी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा जी ने जिस प्रकार से विभाग व समाज के लिये कार्य किये हैं वे एक मिशाल है हमारा पुलिस स्टाफ व औरैया की जनता उन्हें हमेशा प्रशंशानिय यादगार के रूप में याद रखेगी

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा जी ने औरैया जनपद की जनता को हमेशा अपना एक परिवार समझ कर काम किया उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्य ही जनता के  दिलों में व उनके स्टाफ में छा गए।

आज इस अवसर पर मुझे सूरदास जी की कुछ पंक्तियां याद आ गई, समय नही मिला कहने को मब करता था, मैं एक सम्पादक हूँ इसलिए अभिषेक जी से मेरी कभी ज्यादा मुलाकात भी नही हुई क्योंकि जो पत्रकार हिट है उनका रेपिर्टिंग के लिये आना जाना रहता है लेकिन मैं अभिषेक जी के कार्यो एवम व्यवहार से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ हूँ।

तो लिजिये ये पंक्ति है-

बाँह छुड़ाए जात हो, निवल जान के मोह।

हृदय ते जब जाओगे, सबल बधूँगो तोय।।

अभिषेक जी जयहिंद

कमल गुप्ता एडिटर इन चीफ यूपीआजतक

Taza Khabar