ब्रेकिंग न्यूज़
औरैया23जून*खानपुर में अवर अभियंता आमोद आनंद के नेतृत्व में लगा एकमुस्त समाधान योजना का कैंप*
अवर अभियंता आमोद आनंद के नेतृत्व में कस्बा खानपुर में विद्युत विभाग का कैंप लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने बिल जमा किए। कैंप के दौरान उपभोक्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। अवर अभियंता आमोद आनंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 30 मई तक के बिलों में 100 %ब्याज की छूट 30 जून तक और चलेगी। एलएमवी 1 से एलएमबी 5 तक के सभी घरेलू एवं कमर्शियल व निजी नलकूप के सभी उपभोक्ता बिल जमा करे। और किसी भी होने वाली असुविधा से बचे। इस अवसर पर अवर अभियंता आमोद आनंद,बाबू अरुण कुमार गुप्ता,tg 2 अजय कुमार, मीटर रीडर रत्नेश गुप्ता, एसएसओ अनुज तिवारी ,लाइन मेन दीपक, राजेश,जितेंद्र, आदि मौजूद रहे
रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आजतक

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*