October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09जून*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी09जून*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[6/9, 19:17] +91 6392 177 313: *अमृत सरोवर के लिए चयनित तालाब में दबंग नहीं करने दे रहे कार्य*

*ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से शिकायत कर अमृत सरोवर के कार्य में बाधा डालने वालों पर कार्यवाही की मांग की*

*कौशांबी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के सरसावा विकासखंड अंतर्गत रकसौली गांव में अमृत सरोवर के लिए जिस तालाब को चयनित प्रशासन द्वारा किया गया है उस तालाब के साफ-सफाई खुदाई के लिए जब ग्राम प्रधान की टीम पहुंची तो गांव के दबंगों ने तालाब की साफ-सफाई और खुदाई से मना कर दिया है आरोप है कि तालाब की खुदाई साफ सफाई करने गई टीम के साथ दबंगों ने गाली-गलौज भी किया है जिससे पीड़ित प्रधान ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से कर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है

बताते चलें कि जिस तालाब को अमृतसर अलवर के लिए चयनित किया गया है उस तालाब में पूर्व प्रधान राम भवन सरोज ने जावेद पुत्र हामिद अली के नाम मछली पालन के लिए पट्टा कर दिया था जबकि पूर्व प्रधान द्वारा किया गया पट्टा गलत बताया जाता है यह तालाब होलिका दहन के लिए सुरक्षित था लेकिन होलिका दहन के तालाब को पूर्व प्रधान ने पट्टा कर ग्रामीणों की भावना से खिलवाड़ किया है वर्तमान में यह तालाब पूरी तरह से सूखा हुआ है और इस तालाब में मछली पालन का कार्य नहीं हो रहा है ग्राम प्रधान का कहना है कि सूखे तालाब में मछली पालन के लिए किया गया पट्टे को निरस्त किया जाए अमृत सरोवर के कार्य में व्यवधान डालने वाले जावेद पर कार्यवाही के लिए ग्राम प्रधान मंजू देवी ने जिला अधिकारी को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है

[6/9, 19:32] +91 96706 43576: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो-पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 147 वाहनों का ई चालान किया गया व 03 वाहनों से 2000 रुपए सम्मन शुल्क तथा 01 व्यक्ति से कोविड में 200 रुपए वसूला गया।

 

Taza Khabar