October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24मई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी24मई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[5/24, 20:27] +91 99191 96696: *आधे का हिस्सेदार पूरी जमीन पर कर रहा कब्जा*

*कौशाम्बी।* चायल तहसील क्षेत्र के चरवा थाना अंतर्गत मसनी गांव की कांति पत्नी रमेश पासी ने थानेदार चरवा को शिकायती पत्र देकर बताया कि प्रार्थिनी की भूमि धरी जमीन पर सुरेश आधी जमीन का हिस्सेदार है राजस्व अभिलेखों में सहखातेदार के रूप में उसका नाम दर्ज है लेकिन सुरेश की नियत खराब हो गई वह पूरी जमीन पर जबरिया मकान बनवा रहा है पीड़ित महिला का कहना है कि इसके पहले भी सुरेश निर्माण करा रहा था लेकिन थाना पुलिस ने मामले में दखल देकर सुरेश के अवैध निर्माण पर रोक लगा दी थी लेकिन अवैध निर्माण करने वाले सुरेश कुमार का हौसला इस कदर बुलंद है कि थानेदार द्वारा निर्माण रोकने के बाद उसने फिर निर्माण शुरू कर दिया है और जब अवैध निर्माण पर रोक लगाने की बात की जाती है तो वह गाली गलौज कर मारने पीटने पर आमादा हो जाता है पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति गांव में नहीं रहता है और दूसरे जिले में भट्ठे पर मजदूरी कर रहा है जिसका फायदा दबंग सुरेश उठाकर पूरी जमीन पर कब्जा करना चाहता है पीड़ित महिला ने थानेदार से अवैध तरीके से पूरी जमीन पर कब्जा करने वाले सुरेश पर कार्यवाही की मांग की है

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
[5/24, 20:27] +91 99191 96696: *सीएम के आदेश की धज्जियां उड़ाने में अफसरों में लगी होड़*

*मीटिंग में डीएम ने दिया निर्देश 24 घंटे में एक भी बस नहीं हुई सीज एक सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री भी दे चुके निर्देश नही हुआ पालन*

*कौशाम्बी।* मुख्यमंत्री का निर्देश हो चाहे जिलाधिकारी के निर्देशों कौशांबी एआरटीओ पर लागू नहीं होता है उनके पास ऑफिस का इतना अधिक काम है कि उन्हें सीएम से लेकर डीएम तक के आदेशों की परवाह नहीं है हम बात कर रहे हैं डग्गामार अवैध वाहन की जनपद मुख्यालय मंझनपुर में प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे से तीन दर्जन अवैध डग्गामार बसें मंझनपुर मूरतगंज इलाहाबाद सड़क पर प्रतिदिन फर्राटा भर रही हैं बसों के पास सवारी परमिट नहीं है मुख्यमंत्री ने भी एक सप्ताह पूर्व कठोर चेतावनी देते हुए अवैध बसों के संचालन को बंद कराने के निर्देश दिया डीएम ने भी अवैध बसों के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिया लेकिन एआरटीओ के पास मंझनपुर से इलाहाबाद सड़क पर चलने वाली बसों को बंद करने का समय नहीं है अन्य रोड पर जिनके पास परमिट है उन बसों को बंद कर एआरटीओ अपनी आदत के अनुसार डीएम सीएम को गुमराह कर रहे हैं उनका कहना है कि उनके पास प्रशासनिक चार्ज भी है जिससे वह ऑफिस के कार्य में ज्यादा व्यस्त रहते हैं अब सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री हो या जिला अधिकारी उनके निर्देशों से अधिक कौन सा एआरटीओ के पास महत्वपूर्ण कार्य है सूत्रों की माने तो अवैध वाहन से प्रत्येक महीने मोटी रकम पहुंच रही है जिससे मुख्यमंत्री और डीएम का आदेश उनके सामने हवा-हवाई साबित हो रहा है सोमवार को जिलाधिकारी ने मीटिंग में स्पष्ट रूप से कहा कि अवैध बसे नहीं चलेंगी लेकिन मंगलवार को शाम 4 बजे तक मंझनपुर मूरतगंज इलाहाबाद सड़क पर चलने वाली एक भी अवैध बस पर कार्यवाही नहीं हो सकी है तीन दर्जन अवैध बसे पूरे दिन मंझनपुर मुख्यालय के सड़क के किनारे खड़ी कर सवारी भरकर फर्राटा भरते देखी गई हैं मंझनपुर मुख्यालय से मूरतगंज इलाहाबाद सड़क पर चलने वाली अवैध बसों से इन अधिकारियों को क्या मोहब्बत है यह जांच का विषय है इतना ही नहीं तीन दर्जन अवैध बसे सात थाना क्षेत्रों से गुजरती है लेकिन मुख्यमंत्री का निर्देश किसी थानेदार ने नहीं माना इतना ही नहीं एआरटीओ और आरटीओ प्रयागराज ने भी तीन दर्जन अवैध बसों पर कार्यवाही नहीं की जिससे मुख्यमंत्री के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में किसी से कोई पीछे नहीं है

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[5/24, 20:27] +91 99191 96696: *एएनएम के रुतबे के आगे जिम्मेदार नतमस्तक*

*कौशाम्बी।* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के प्रसव इकाई में तैनात एक एएनएम की कार्यशैली इन दिनों काफी सुर्खियों में है।अस्पताल में तैनात इस एएनएम के क्रिया कलाप आए दिन चर्चा का विषय बने रहते है।मामला चाहे प्रसव कराने का हो या प्रसूताओं को सरकारी से प्राइवेट अस्पताल भेजने का यह एएनएम हर जगह अपनी हनक बनाए हुए है।चर्चाओं की माने तो अभी हाल ही में इस मनबढ़ एएनएम ने यूनिसेफ के जिला स्तरीय अधिकारियों के सामने ही एक प्रसूता को जिला अस्पताल न भेजकर प्राइवेट अस्पताल भेज दिया।आलम यह है कि इस एएनएम के रुतबे के आगे जिम्मेदार नतमस्तक हैं और कोई कार्रवाई नही कर रहे हैं।जिसके चलते एएनएम के हौसले बुलंद है।चर्चाओं की माने तो अस्पताल में तैनात इस एएनएम का विवादों से पुराना नाता है और पूर्व में इस पर कई गम्भीर आरोप लग चुके है।इसके बावजूद इसके विरुद्ध कार्रवाई न किया जाना समझ से परे है।एएनएम की लापरवाही से अभी कुछ दिन पूर्व पीपीएच होने से मौत हो गयी थी जिस पर अखबारों में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने जांच बैठाई थी लेकिन आज तक उस मामले में भी कोई कार्रवाई नही हुई।स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की है वहीं कुछ लोग डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किये जाने की मांग कर रहे हैं।