November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब28अप्रैल*डीएवी कॉलेज में सेमीनार लगाकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया

पंजाब28अप्रैल*डीएवी कॉलेज में सेमीनार लगाकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया

पंजाब28अप्रैल*डीएवी कॉलेज में सेमीनार लगाकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया
अबोहर 28 अप्रैल (शर्मा)। फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर ट्रैफिक एजूकेशन सैल फाजिल्का के एएसआई जंगीर सिंह द्वारा डीएवी कॉलेज अबोहर में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यर्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हैलमेट जरूर पहने। इसके अलावा सडक़ों पर लगे साईन बोर्ड की पहचान कर उनका पालन करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करना चाहिए। इसके अलावा अपने वाहन के सभी दस्तावेज अपने साथ रखें व वाहन पर नंबर प्लेट जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि यदि हमें किसी साइड मुडऩा हो तो सिग्नल जरूर दें। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी नियमों का पालन करेंगे तो बहुत सी परेशानियों से बच सकते हैं। कॉलेज प्राचार्य ने उनका आभार व्यक्त किया।
फोटो:7 विद्यार्थियों को जागरूक करते ट्रैफिक पुलिस।