January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर11अप्रैल*रामपुर सखरेज हत्या कांड में मृतक महिला के परिवार को शिक्षकों ने धनराशि दी

कानपुर11अप्रैल*रामपुर सखरेज हत्या कांड में मृतक महिला के परिवार को शिक्षकों ने धनराशि दी

कानपुर11अप्रैल*रामपुर सखरेज हत्या कांड में मृतक महिला के परिवार को शिक्षकों ने धनराशि दी

शिवराजपुर रामपुर सखरेज गांव की रहने वाली महिला को 25 मार्च की देर रात में हत्या कर दी गई थी।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में बहुत प्रयास किया था किंतु पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी थी।अभी भी पुलिस के हाथ खाली है।
बीते पिछले माह 25 मार्च की देर रात में रामपुर सखरेज गांव की रहने वाली महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।26 मार्च को परिजनों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी।जिसके बाद पति के तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।महिला स्व कुसुमा देवी पत्नी हरिशंकर पांडे कई वर्षो से सरकारी स्कूल रसोइया में खाना बनाने का कार्य करती थी।हत्या के बाद महिला के परिवार में एक पुत्र और पति को घर चलाना दुभर हो रहा था।जिसके बाद शिक्षको ने मिलकर गरीब परिवार को धनराशि देकर आर्थिक मदद की।
सोमवार को स्कूल स्टाफ शिक्षकों ने स्कूल परिसर में महिला को श्रद्धांजलि देकर पति हरिशंकर को धनराशि देकर आर्थिक मदद की।पति हरिशंकर ने बताया उनकी घर की स्थिति बहुत ही खराब होने के कारण उनकी पत्नी रसोइया में खाना बनाने का काम करती थी।शिक्षक गण ने आपसी सहयोग के चलते पति हरिशंकर को आर्थिक मदद की थी पति को आर्थिक मदद मिलने लार बहुत ही खुशी मिली।आर्थिक सहायता में नीशू सोनकर (ई. प्र. अ.), जितेंद्र गौड़ सुबोध शुक्ला गजेंद्र सिंह अनिल पाल धर्मेंद्र मिश्रा पुष्पेंद्र सिंह प्रतिभा वर्मा जया सिंह आदि शिक्षक की उपस्थिति में पति को धनराशि की आर्थिक मदद की गई है।