कानपुर नगर13मार्च*सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने मीडिया से रूबरू होकर जनता का आभार व्यक्त किया
उत्तर प्रदेश जनपद कानपुर नगर आर नगर के विधायक सपा माननीय अमिताभ बाजपेई ने मीडिया से रूबरू होकर रखी अपनी बात जनता का प्यार और इसमें देखकर माननीय विधायक सपा नेता अमिताभ बाजपेई ने उसी व्यक्त करते हुए जनता को आभार व्यक्त किया जनता को बताया कि आप सब हमारे एक परिवार के हिस्सा हो हर नगर विधानसभा में रहने वाले सभी व्यक्ति हमारे परिवार के सदस्य हैं और मैं इनकी हर संभव कोशिश की समस्याओं की हर संभव कोशिश करूंगा उनकी समस्याओं को खत्म करने की पर्सनल अगर जरूरत पड़ी तो आर नगर विधानसभा में रहने वाले सभी व्यक्तियों के लिए मैं खड़ा रहूंगा जनता का ताता बंधा हुआ है अमिताभ बाजपेई जी के घर पर बधाई का पात्र बधाई का कार्यक्रम चल रहा है हार फूलों का हार और मिठाई खिलाकर माननीय सपा विधायक अमिताभ बाजपेई जी का स्वागत करते हुए आशीर्वाद दे रहे हैं और बड़े खुश नजर आ रहे हैं जनता की खुशी माननीय अमिताभ बाजपेई जी ने देखकर उनके साथ खड़े रहने का किया वादा जनता के दिलों में बसते हैं माननीय सपा नेता और नगर विधायक अमिताभ बाजपेई जी जनता ने उनको जीता कर यह साबित कर दिया माननीय सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने जनता को आभार व्यक्त किया और हर मुश्किल वक्त में खड़े रहने का दिया आश्वासन
कानपुर नगर से साहेब आलम के साथ रेशमा बेगम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*करोड़ों रुपए का कबाड़ जप्त* अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*
अनूपपुर28सितम्बर25*स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- राज्यमंत्री श्री जायसवाल
अयोध्या28सितम्बर25*विधायक की शिकायत पर शासन ने एस डी एम विकाश दुबे के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस