3.99 लाख रुपए में लॉन्च हुई नई मारुति सुज़ुकी ऑल्टो K10
इसमें हैं 15 से ज़्यादा सुरक्षा फ़ीचर्स
– सात वेरीएंट्स व छह रंग विकल्पों में उपलब्ध
मारुति सुज़ुकी ने अपनी सबसे चर्चित हैचबैक ऑल-न्यू ऑल्टो K10 को देश में 3.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती क़ीमत पर लॉन्च किया है। इस गाड़ी की बुकिंग्स पहले ही 11,000 रुपए में शुरू कर दी गई है। यह स्टैंडर्ड, LXi, VXi और VXi+ के चार वेरीएंट्स के अंतर्गत सॉलिड वाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिज़लिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड के छह रंग विकल्पों में ऑफ़र की जा रही है। बता दें, कि नई K10, ऑल्टो 800 के साथ बेची जाएगी।
हार्टेक्ट प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित ऑल्टो K10 पहले के मुक़ाबले लंबी-चौड़ी है। इसके इक्सटीरियर में आगे मधु के छत्ते की तरह ग्रिल, , चौकोर टेल लैम्प्स, एलईडी डीआरएल, नया बम्पर और पीछे की ओर घूमे हुए हेलोजन हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, सिल्वर वील कवर्स के साथ फ़ेंडर से जुड़े इंडिकेटर्स और स्टील वील्स मौजूद होंगे।
नई ऑल्टो के इंटीरियर में पहले से अधिक स्पेस दिया गया है। इसमें ऑल-ब्लैक थीम, सात-इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो व सेंटर में दोनों तरफ़ सिल्वर इन्सर्ट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग से जुड़े कंट्रोल्स, आगे दो एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, पावर विंडोज़ और मैनुअल एसी जैसे फ़ीचर्स मौजूद हैं।
ऑल्टो K10 नई ऑल्टो में 1.0-लीटर का ड्युअल-जेट ड्युअल-वीवीटी पेट्रोल इंजन है, जो 66bhp का पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल व एएमटी यूनिट को जोड़ा गया।
वेरीएंट के अनुसार ऑल्टो K10 की एक्स-शोरूम क़ीमत इस प्रकार है-
ऑल्टो K10 स्टैंडर्ड एमटी: 3.99 लाख रुपए
ऑल्टो K10 LXi एमटी: 4.82 लाख रुपए
ऑल्टो K10 VXi एमटी: 4.99 लाख रुपए
ऑल्टो K10 VXi एएमटी: 5.49 लाख रुपए
ऑल्टो K10 VXi+ एमटी: 5.33 लाख रुपए
ऑल्टो K10 VXi+ एएमटी: 5.83 लाख रुपए

More Stories
उत्तरप्रदेश 03सितम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
सुल्तानपुर03सितम्बर 25*आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार पर रेलवे कर्मचारियों से अभद्रता का आरोप
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….