January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्वी दिल्ली ६जनवरी ६ * अरुणिमा सोशियल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी

पूर्वी दिल्ली 16 जनवरी 26 *अरुणिमा सोशियल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी,रात्रि में ठंड में ठिटुरते लोगों को कम्बल ओढ़ाकर की सहायता

पूर्वी दिल्ली 16 जनवरी 26 *अरुणिमा सोशियल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी,रात्रि में ठंड में ठिटुरते लोगों को कम्बल ओढ़ाकर की सहायता

पूर्वी दिल्ली / 16 जनवरी 2026 अरुणिमा सोशियल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी (पंजी.) की ओर से असहाय और जरुरतमन्द लोगों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत सड़क के किनारे फुटपाथों पर सो रहे लोगों को कम्बल ओढ़ाकर की गयी। जिन स्थानों पर जाकर जरुरतमन्दों को कम्बल ओढ़ाए गये, उनमें साईं मन्दिर लाल बत्ती, और हसनपुर डिपो के पास, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की बान्ड्री के साथ बने फुटपाथ, मयूर विहार फेस-2 के मैट्रो स्टेशन के नीचे बने डिवार्यडर, खिचड़ीपुर पुल के नीचे फुटपाथ प्रमुख थे। यह कार्यक्रम संस्था की संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. अरुणा आनन्द की प्ररेणा से शुरु की गई सेवा मुहिम को आगे बढ़ाते हुए किया गया। इसका उद्देश्य कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत पहुँचाना था। कार्यक्रम के दौरान ठंड के प्रकोप से प्रभावित लोगों को कम्बल ओढ़कर सहायता प्रदान की गई। संस्था के महासचिव रवीन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद आहूजा, चैयरमैन अजय आनन्द, डॉ. भावेश आनन्द आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में अमित गुप्ता और सुश्री नीतू गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Taza Khabar