मथुरा24दिसंबर25* अवैध तरीके से क्रूरतापूर्वक मैक्स पिकअप मे जानवर को लादकर ले जा रहे 03 अभियुक्त गिरफ्तार *
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना राया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर अवैध तरीके से क्रूरतापूर्वक मैक्स पिकअप में पड्डा व पड़िया (जानवर) को लादकर ले जा रहे 03 अभियुक्तगण(1) अरमान पुत्र इस्फाक निवासी ग्राम जवार थाना इग्लास अलीगढ उम्र करीब 22 वर्ष (2) दिलशाद पुत्र अनवार निवासी डीग गेट नई बस्ती गली न0 04 थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष को बरेली हाईवे पर यमुनाएक्सप्रेस वे के राया कट के पास से मैक्स पिकअप गाडी संख्या UP85ET5311 में क्रूरतापूर्वक लादे गए 29 पड्डा (जानवर) जिन्दा व 02 पड़िया (जानवर) मृत के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर राया पर मु0अ0सं0 0482/2025 धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी तथा वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत कर रवाना की गयी तथा वाछिंत अभियुक्त पप्पू पुत्र हमीद खां निवासी जंगलगढी मियाँ की सराय थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ उम्र करीब 55 वर्ष को आज दिनांक 24.12.2025 को कोयल फाटक से आगे बरेली हाईवे पुल के नीचे से किया गिरफ्तार ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता—*
1.अरमान पुत्र इस्फाक निवासी ग्राम जवार थाना इग्लास अलीगढ उम्र करीब 22 वर्ष ।
2.दिलशाद पुत्र अनवार निवासी डीग गेट नई बस्ती गली न0 04 थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष ।
3.पप्पू पुत्र हमीद खां निवासी जंगलगढी मियाँ की सराय थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ उम्र करीब 55 वर्ष
*अभियुक्तगण अरमान व दिलशाद उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
बरेली हाईवे पर यमुनाएक्सप्रेस वे के राया कट के पास से, दिनांक 23.12.2025 समय 22.07 बजे।
*अभियुक्त पप्पू उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
कोयल फाटक से आगे बरेली हाईवे पुल के नीचे से, दिनांक 24.12.2025 समय 11.10 बजे ।
*गिरफ्ताऱशुदा अभियुक्त अरमान व दिलशाद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण–*
मु0अ0सं0 0482/2025 धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम थाना राया जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त पप्पू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण–*
1.मु0अ0सं0 0482/2025 धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम थाना राया मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 0354/2025 धारा 115(2)/351(3)/352 बीएनएस थाना महावन जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 1007/2020 धारा 147/148/149/307/323 भा0दं0सं0 थाना क्वार्सी अलीगढ़ ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 महेन्द्र सिंह भदौरिया थाना राया जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 रवीन्द्र पाल सिंह राया जनपद मथुरा ।
4.है0का0 574 सत्यवीर सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
5.है0का0 406 अनीस थाना राया जनपद मथुरा ।
6.है0का0 243 अनिरुद्ध कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
7.का0 682 हरगोविन्द सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….