[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
दारोगा भर्ती के प्रशिक्षु दारोगाओं का प्रदर्शन
पुलिस भर्ती बोर्ड पर सैकड़ों प्रशिक्षु दरोगा पहुंचे
1 साल की ट्रेनिंग के बाद नहीं मिली नियुक्ति
नियुक्ति करने की मांग को लेकर कर रहें प्रदर्शन।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थि,पुलिस फोर्स लगाई गई
बापु भवन के पास है पुलिस भर्ती बोर्ड।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
बीजेपी कार्यालय जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका
जीपीओ के सामने रोके गए पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी
2016 बैच के अभ्यर्थी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
बीजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे थे अभ्यर्थी।
सभी अभ्यर्थियों को इको गार्डन ले गई पुलिस
बीजेपी कार्यालय पहुंचने से पहले ही रोके गए अभ्यर्थी।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: दिल्ली
यूपी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद का बयान
कांग्रेस पर केशव मौर्या का करारा वार
कांग्रेस का यूपी में कोई मतलब नहीं है-केशव
यूपी में कांग्रेस के नेता नहीं मिल रहे हैं- केशव
प्रियंका के गन्ना मूल्य के बयान पर पलटवार।
गन्ना को लेकर कांग्रेस शाषित प्रदेश मे क्या किया?
मैं किसान हूं, प्रियंका बताएं क्या वो किसान है-केशव
कांग्रेस केवल ट्विटर राजनीति करती है-केशव
किसानों को बेहाल करने वाले पूछ रहे सवाल-केशव
भाई-बहन सत्ता से बहुत दुर चले गए हैं-केशव मौर्य।
अब जनता कांग्रेस को गंभीरता से नहीं लेती-केशव
जातिगत जनगणना के सवालों पर भी बोले केशव
जब जरूरत होगा तो किया जाएगा- केशव मौर्य।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ के महाघोटाले को लेकर प्रदर्शन
आप” मटका फोड़ कर किया गया विरोध प्रदर्शन
अमित त्यागी के नेतृव में किया गया प्रदर्शन
जल जीवन मिशन में महाघोटाले का आरोप
मटका फोड़ कर बेगम हजरत महल पार्क के सामने प्रदर्शन
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पर घोटाले में शामिल लोगों खिलाफ एक्शन लेने की मांग
कार्यकर्ता मटका फोड़ कर पानी चोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज बुलंद कर रहे है-प्रदर्शन कारी
जलशक्ति मंत्री करोड़ों के घोटाले के खिलाफ जांच नहीं बैठाते है तो इस घोटाले के खिलाफ माननीय न्यायालय भी जाएंगे-अमित त्यागी
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: लखनऊ कांग्रेस कार्यालय में चल रहा साक्षात्कार, जिले में प्रवक्ताओं को लेकर साक्षात्कार जारी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी लोगों का कर रहे साक्षात्कार, अब हर जिले में प्रवक्ता रखेगी यूपी कांग्रेस।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: वाराणसी
कुंभ घोटाले पर ओम प्रकाश राजभर का बयान
बीजेपी ने धर्म में भी भ्रष्टाचार किया
कैग रिपोर्ट को लेकर बीजेपी ने यूपीए को घेरा था
पीएम मोदी ईमानदार हैं तो CBI जांच करवाएं
चाय बेचते-बेचते देश बेचने लग गए
नेता कुंभ का मेला लगाते रुपया लूटने लगे।
जांच होने पर सीएम जेल चले जाएंगे
न चले जाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा
पिछड़े नेता अपने हक के लिए नहीं बोलते-राजभर
कल्याण सिंह के अस्थि कलश पर राजनीति न करें।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: दिल्ली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट
पंजाब में गन्ने का दाम 360रू/क्विंटल-प्रियंका
पंजाब की कांग्रेस सरकार ने दाम बढ़ाई-प्रियंका
यूपी में भाजपा सरकार ने फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई
400 रू/क्विंटल का वादा करके आई थी भाजपा सरकार
3 साल से गन्ने के दाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई
आवाज उठाने पर “देख लेने” जैसी धमकी दी जाती है।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: *यूपी में शिक्षा मंत्री का नया ऐलान- प्राइमरी शिक्षकों का शहरी-ग्रामीण काडर होगा खत्म, इंग्लिश मीडियम स्कूल किए जाएंगे बंद*
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में प्राइमरी शिक्षकों का ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों में तबादला अब आसान हो जाएगा। प्रदेश सरकार ने शहरी और ग्रामीण काडर खत्म करने का निर्णय लिया है। इसके साथ नई शिक्षा नीति के तहत अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय स्कूलों को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कानपुर में ये ऐलान किए।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: *राष्ट्रपति के कार्यक्रम कवरेज के लिए मीडिया को नहीं मिलेगी अनुमति*
अयोध्या।
जिला प्रशासन ने जारी की मीडिया एडवाइजरी। दूरदर्शन, आकाशवाणी एनआई की टीम करेगी कवरेज। अन्य चैनलों के लिये लिंक होगा उपलब्ध। सूचना विभाग अपने ग्रुप में देता रहेगा फोटो व फुटेज। कोविड प्रोटोकॉल का दिया गया हवाला।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या कार्यक्रम के दौरान भी मीडिया को नहीं मिली थी इजाजत। 29 अगस्त को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं अयोध्या दौरे पर।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता ।
दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के पास मिला 15 आई फोन ,12 प्रो मोबाइल फोन , ड्रम तंबाखू के 560 पाउच के साथ साथ 10 लेडीज सूट ।
बरामद किए हुए सामान की कीमत 19 लाख 71 हज़ार 500 रूपये ।
फ्लाइट संख्या 6E 8457 से लखनऊ पहुंचा था यात्री ।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
तांत्रिक ने झांड फूक के बहाने किशोरी से कर रहा था दुराचार
किशोरी के गर्भवती होने पर तांत्रिक ने किया शादी करने से इंकार
पीड़ित किशोरी ने परिजनो संग मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से की शिकायत
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कर रही मुकदमा दर्ज
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आज दिनांक 25 8 2021 दिन बुधवार को एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश पांडे तथा संचालन जिला मंत्री आलोक तिवारी ने किया ।
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा कि सरकार शिक्षकों का उत्पीड़न और शोषण करने पर उतारू है जिसको संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा । शासन द्वारा जारी 2 अगस्त 2021 को जो शासनादेश जारी किया गया है उसमें शिक्षकों को 8घंटे अध्यापन करने को कहा गया है सुबह 8:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक विद्यालय चलाना ना तो न्याय उचित है और ना ही शिक्षा अधिनियम 1921 में ऐसा कहीं लिखा गया । विगत 2 वर्षों से सरकार ने जानबूझकर एस्मा लगा रखा है जिससे शिक्षक और कर्मचारी संघर्ष ना कर सके लेकिन सरकार यह नहीं जानती है इस शिक्षक अगर संघर्ष पर उतारू हो जाएगा तो सरकार का पतन होकर ही रहेगा। धरने को संबोधित करते हुए मंडली अध्यक्ष राम अनुज तिवारी ने कहा कि हमारे संगठन का इतिहास संघर्षों का रहा है संघर्ष के बल पर ही हमने सब कुछ पाया है आज फिर एक बार संघर्ष करना जरूरी हो गया है। यदि हम एक होकर संघर्ष करेंगे तो कुछ भी पाना असंभव नहीं है। जिला मंत्री आलोक तिवारी तथा जिला उपाध्यक्ष/ मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने कहां कि दिसंबर 2000 तक के तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण का शासनादेश जारी होने के बावजूद हमारे मंडल में विनियमितीकरण नहीं हो पाया है जबकि कई मंडलों में शिक्षकों का विनियमितीकरण हो गया एक ही शासनादेश का एक जगह पालन हो रहा है तो दूसरी जगह क्यों पालन नहीं हो रहा है। वर्ष 2000 तक के सभी शिक्षकों का नियमितीकरण होना चाहिए । शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरना स्थल पर पहुंचे संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल अयोध्या अरविंद पांडे को 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडे ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं का निस्तारण तत्काल प्रभाव से कराया जाएगा जो मांगे प्रदेश स्तर पर है उनको मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का कार्य करेंगे तथा जो मांगे जिले और मंडल स्तर की है उन्हें अधिकारियों से वार्ता करके शीघ्र निस्तारण कराने का कार्य किया जाएगा । धरने को जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा अनिरुद्ध मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी संयुक्त मंत्री सुजीत त्रिपाठी, ब्रह्मानंद पांडे संस्कृत माध्यमिक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विजय शंकर दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जयगुरुदेव शुक्ला, के हरि सिंह, राधेश्याम मिश्र , महा नगर अध्यक्ष अनूप पांडे ,पंकज सिंह, उदय भान सिंह, प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार तिवारी डॉ शिव कुमार मिश्रा देवदत्त शुक्ला महेश वर्मा, सूर्य बक्स, अभिषेक श्रीवास्तव ,वीरेंद्र संजय तिवारी ,प्रमोद शुक्ला ,विजय यादव किशन देव चौबे ,राकेश दुबे ,शुभेंदु श्रीवास्तव , विनोद मिश्रा ,रमेश पाठक, राधेश्याम वर्मा ,सच्चिदानंद शुक्ला , विनीत मिश्रा, सुनील दुबे , कृष्णानंद तिवारी ,अशोक मिश्रा आदि लोगों नेसंबोधित किया ।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: कल्याण सिंह के निधन पर सियासत, मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा देश में दो विचारधारा दिखाई दे रहीं है
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भले ही इस दुनिया से रुखसत हो गए हो लेकिन अब उनके नाम पर सियासत शुरू हो गई है। कल्याण सिंह के निधन पर एक तरफ तिरंगे के अपमान को लेकर जहां विपक्ष हमलावर है तो वहीं अब बीजेपी ने विपक्ष के नेताओं पर कल्याण सिंह को शोक व्यक्त नहीं करने पर आड़े हाथों लिया है। राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि देश में अब दो विचारधारा नज़र आ रही है। एक जो राष्ट्रभक्त और रामभक्त के साथ दिखाई दे रही दूसरी जो तालिबान विचारधारा के साथ दिखाई दे रही है।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: व्यापार अधिकार मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता सुशील जायसवाल के जन्म दिवस के मौके पर बुधवार को पार्टी कार्यालय पर व्यापार अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ अपने नेता का जन्म दिवस मनाया i इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजीव मदान के साथ ही सभी पदाधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित कियाi इस मौके पर बोलते हुए व्यापार अधिकार मंच के नगर अध्यक्ष भाजपा नेता राजीव मदान ने अपने नेता के उज्जवल भविष्य होने और उन्हें जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी i जन्म दिवस कार्यक्रम के मौके पर जिला अध्यक्ष कमल कौशल, नगर अध्यक्ष राजीव मदान, प्रवीण रस्तोगी, पप्पू जायसवाल, प्रवक्ता शैलेंद्र सोनी रामू, अशोक जयसवाल के अलावा बड़ी संख्या में व्यापार अधिकार मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता यहां मौजूद रहेi
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए मीडिया को नहीं मिलेगी इजाजत। जिला प्रशासन ने जारी की मीडिया एडवाइजरी। दूरदर्शन, आकाशवाणी एनआई की टीम करेगी कवरेज। अन्य चैनलों के लिये लिंक होगा उपलब्ध।समय समय पर सूचना विभाग अपने ग्रुप में देता रहेगा फोटो व फुटेज। कोविड प्रोटोकॉल का दिया गया हवाला।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या कार्यक्रम के दौरान भी मीडिया को नहीं मिली थी इजाजत।महामहिम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम।12 घंटे पहले सील होगा अयोध्या धाम। 29 अगस्त को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं अयोध्या के दौरे पर।
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
*शायर मुनव्वर राणा का बेटा गिरफ्तार*
प्रॉपर्टी विवाद में खुद पर करवाई थी फायरिंग
चाचा व भाइयों को कराया था नामजद
*कोर्ट से जारी था तबरेज राणा पर गैर जमानती वारंट*
*रायबरेली पुलिस ने किया तबरेज राणा को गिरफ्तार*
[8/26, 11:33 AM] +91 94155 29848: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने अवगत कराया है कि जनपद स्थित समस्त मदरसों/शिक्षण संस्थाओं एवं अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं को अवगत कराया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन हेतु तिथि निर्धारित कर दी गयी है, जिसका विवरण इस प्रकार है प्री-मैट्रिक हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2021 डिफेक्टिव वेरीफिकेशन की अन्तिम तिथि 15, दिसम्बर, 2021, इन्स्टीट्यूट वेरीफिकेशन 15, दिसम्बर, 2021, पोस्ट मैट्रिक आवेदन की अंतिम तिथि 30, नवम्बर, 2021, डिफेक्टिव वेरीफिकेशन की अन्तिम तिथि 15, दिसम्बर, 2021, इन्स्टीट्यूट वेरीफिकेशन 15, दिसम्बर, 2021, मेरिट-कम-मीन्स आवेदन की अंतिम तिथि 30, नवम्बर, 2021, डिफेक्टिव वेरीफिकेशन की अन्तिम तिथि 15, दिसम्बर, 2021, इन्स्टीट्यूट वेरीफिकेशन 15, दिसम्बर, 2021 है।
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं हेतु केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत भारत सरकार की वेबसाइट ( http:/scholarships.gov.in ) में National Scholarship Portal पर आवेदन करने वाले छात्र/छात्रायें राज्य सरकार की छात्रवृत्तिscholarships.up.nic.in पर आवेदन नही करेंगे एवं सम्बन्धित शिक्षण संस्था यह ध्यान देंगे कि सम्बन्धित छात्र/छात्रायें आपके मदरसें/विद्यालय में नियमित रूप से अध्यनरत् हों।
जनपद में संचालित समस्त अनुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसों/विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य/प्राचार्यगण एवं अध्यनरत् छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार की छात्रृवत्ति वेबसाइट (http:/scholarships.gov.in) में National Scholarship Portal पर उपलब्ध साफ्टवेयर में दी गयी व्यवस्था व निर्गत समय सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति हेतु समस्त कार्यवाही ससमय पूर्ण कर ली जाए।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: ♀
*पुलिस की जांच में सभी 7 युवक मिले सही, पुलिस ने छोड़ा, ssp शैलेश पांडेय ने दी जानकारी*
अयोध्या।
चेकिंग के दौरान पूछताछ के लिए पकड़े गए युवकों का मामला। एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने कहा 7 युवकों से की गई पूछताछ। इनोवा कार से सभी आए थे अयोध्या। संदेह के आधार पर की गई है पूछताछ। पूछताछ के दौरान सब कुछ मिला ओके। आईडेंटिटी और पता की जांच करने के बाद सभी को जाने दिया गया। सभी एनजीओ बनाकर किसी पार्टीकूलर भाषा पर करते हैं काम। राम जन्मभूमि क्षेत्र के यलो जोन एरिया में पूछताछ के लिए रोके गए थे समुदाय विशेष के सातों युवक। एलआईयू और एटीएस के अफसरों ने की गहनता से पूछताछ।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
अधिवक्ता राहुल यादव सपा प्रदेश सचिव बने
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश नियुक्ति
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति की ।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
महान दल की जन आक्रोश रैली का समापन कल
16 अगस्त को पीलीभीत से शुरु हुई थी रैली
बीजेपी की नीतियों के खिलाफ निकाली गई रैली
26 अगस्त को सैफई इटावा से यात्रा का समापन
प्रोफेसर रामगोपाल यादव रैली का करेंगे समापन।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: *लखनऊ*
*शायर मुनव्वर राणा का बेटा गिरफ्तार*
प्रॉपर्टी विवाद में खुद पर करवाई थी फायरिंग
चाचा व भाइयों को कराया था नामजद
*कोर्ट से जारी था तबरेज राणा पर गैर जमानती वारंट*
*रायबरेली पुलिस ने लखनऊ से किया तबरेज राणा को गिरफ्तार*
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
30 अगस्त को ‘किसान पटेल यात्रा’ का होगा आगाज
बहराइच से किसान पटेल यात्रा का होगा आगाज
22 अक्टूबर को किसान पटेल यात्रा का होगा समापन
पूर्वांचल, बुंदेलखंड होते हुए लखीमपुर से होगी समाप्त
दूसरे चरण में 25 अक्टूबर को शुरू होगी यात्रा
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में यात्रा चलेगी।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बोला हमला
चुनाव से पहले उज्ज्वला 2.0 योजना बड़ा छलावा
विज्ञापनों में गांवों को सशक्त बनाने का दावा
उज्ज्वला योजना के सिलेंडर शोपीस बन गए
आज सिलेंडर की कीमत 933 रुपए है-अखिलेश
गैस सिलेंडर आम आदमी की पहुंच से दूर है।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।
अयोध्या।
जनपद में कोरोना के नही मिले कोई भी नए केस.एक्टिव कोरोना पाजिटिव की संख्या हुई 04….जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: ?️?️
अयोध्या : डॉक्टर से दवा लेकर घर लौट रहा 22 वर्षीय युवक अचानक रास्ते से गायब,नहीं पहुंचा घर,2 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचा घर,घर में मचा कोहराम,इनायत नगर थाना क्षेत्र के नेवली गांव का था युवक,संदीप हीरो ऐजेंसी इनायतनगर में कर्मचारी था युवक विश्वनाथ यादव।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: प्रेसनोट
बाबा विश्वनाथ की धरती पर सम्मानित हुए अयोध्या जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की पावन धरती पर अयोध्या के ग्रापए के जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री , वाराणसी के जिलाध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, रूद्राक्ष माला, भस्म प्रसाद, डायरी आदि देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ प्र जनपद वाराणसी द्वारा आयोजित प्रांतीय कार्य समिति की बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पधारे पत्रकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जिसने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म नगरी अयोध्या से देव बक्श वर्मा जिलाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार तिवारी जिला उपाध्यक्ष, हृदय राम मिश्र तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर, कृष्ण कुमार तिवारी आदि ने वाराणसी की धरती पर पहुंचकर कर गंगा मां को प्रणाम किया। बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया और काशी के कोतवाल सहित विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने के उपरांत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय समारोह में शामिल हुए। अयोध्या के सम्मानित साथियो को वाराणसी यूनिट द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह,रूद्राक्ष की माला, बाबा का प्रसाद, डायरी आदि भेंट कर सम्मानित किया।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: प्रयागराज
बहुचर्चित डॉ ए के बंसल हत्याकांड का मास्टर माइंड आलोक सिन्हा गिरफ्तार,
एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने आलोक सिन्हा को किया गिरफ्तार,
आलोक सिन्हा की गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित था,
12 जनवरी 2017 को डॉ ए के बंसल की गोली मारकर की गई थी हत्या,
प्रयागराज के कीड़गंज इलाके से एसटीएफ ने आलोक सिन्हा को गिरफ्तार किया।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: *अयोध्या: रिश्वतखोरी की चलती फिरती दुकान बने जिले के तहसील कार्यालय*
*तहसीलों में रिश्वतखोरी का सरदार कौन*
-रुपया होने पर ही होगा राजस्व सम्बन्धी समस्याओ का समाधान वरना झोला लेकर करते रहो अधिकारियों की गणेश परिक्रमा
-लेखपाल ,कानूनगो विभागीय बाबुओं के साथ तहसीलदार की मानसिकता स्पष्ट जो दे मुहँ मांगी कीमत उसका करो काम बाकी मामले जाए भाड़ में
– डिजिटिलाइज होने के बाद और बढ़ी भू स्वामियों की समस्या
-चपरासी से लेकर तहसीलदार तक भ्रष्टाचार में डूबे
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: लकी ड्रा का झांसा देकर ठगी करने वाले
तीन अभियुक्त गिरफ्तार
55000 रूपये, स्क्रीन टच 4 अदद मोबाइल फोन, एटीएम व बैंक पासबुक बरामद
अयोध्या।
जनपद में हो रही ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी के मामले को लेकर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। थाना गोसाईगंज और एसओजी की लोगों को लकी ड्रा का झांसा देकर धोखाधड़ी और कूट रचित तरीके से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस ने 55000 रूपये नगद 4 स्क्रीन टच मोबाइल एक एटीएम कार्ड और 3 बैंक पासबुक भी बरामद की है।मामले का खुलासा करते हुए अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि यह यह लोग भोले भाले लोगों को लकी ड्रा का झांसा देकर उनसे पैसे निकलवाना एवं उनकी यूपीआई हैक करके एवं ओटीपी पूछकर मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करा लेना जैसे धोखा और फ्रॉड के काम करते थे। यह लोग जनपद में कई लोगों को अपना निशाना बना चुके थे जिसमें एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस तहकीकात कर रही थी जिसमें पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पूछताछ में इन लोगों ने कई और लोगों के नाम भी दिया है पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त में आलोक पाठक पुत्र अशोक पाठक निवासी ग्राम पाठक का पुरवा मलिकपुर थाना पूराकलन्दर , नवीन दूबे पुत्र विजय कुमार निवासी 10/11 ईशानका स्टेट मल्हौर थाना चिनहट जनपद लखनऊ व रियाजुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी 624एच/004 यमुना बिहार कालोनी चिनहट थाना चिनहट जनपद लखनऊ का है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना गोशाईगंज, उ0 नि0 सुनील सिंह यादव, उ0 नि0 कमलेश कुमार, कां0 अंकित पाण्डेय, कां0 मनोज कुमार यादव, का0 चंदन यादव एचओजी प्रभारी रतन कुमार शर्मा स्वाट टीम हे0का0 अजय सिंह का0 विनय कुमार, का0 अजीत का0 अंकित राय, का0 प्रियेश तिवारी, का0 लल्लू यादव सर्विलांस सेल शामिल थे।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: *इनायतनगर हीरो ऐजेन्सी कर्मी के चेहरे से मेल खा रही है तारुन के नेतवारी चतुरपुर बिजली करेंट से मरे युवक से*
============================
ब्रेकिंग् न्यूज तारुन
अयोध्या इनायतनगर थाना क्षेत्र के नेवली गांव से गायब 22 बर्षीय हीरो एजेंसी के कर्मी संदीप के चेहरे से मेल खा रही है तारुन थाना क्षेत्र के नेतवारी चतुरपुर में 11 हजार हाई बोल्टेज बिजली से मरे युवक से। मामले के तह तक जाने की जगह महिला सहित उसके करीबी मामले को दबाने में जुटे हैं। मृतक संदीप के तार इस परिवार से कैसे जुड़े हैं और इनका दोनों के बीच रिश्ता क्या है यह रहस्य अभी पर्दे में है।मृतक युवक का फोटो और एजेंसी कर्मी का फोटो एक दूसरे से मेल खा रहे हैं। आखिर संदीप किसके साथ यहां आया था। जो दवा लेने के बहाने दो दिन पूर्व अपने घर से निकला था। इलाकाई पुलिस पूरे मामले की जांच में है जुटी।मृतक के मोबाइल से हटेगा घटना का राज।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: *लखनऊ में दारोगा के पिता को घर में घुसकर मारी गोली, अज्ञात हमलावारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
*लखनऊ।*
माल क्षेत्र के अटारी गांव में मंगलवार देर रात अयोध्या में तैनात दारोगा द्रवेश त्रिवेदी के पिता तेजा (62) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वह गांव में ही आटा चक्की का कारखाना चलाते थे। घटना के समय वह घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर सोए थे। वारदात को अंजाम देकर अज्ञात बदमाश भाग निकले। परिवारीजन ने किसी से भी रंजिश की बात से इंकार किया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में दबिश दे रही है। माल के अटारी गांव निवासी तेज नारायण उर्फ तेजा का गांव में आटा चक्की का कारखाना है। उनके बड़े बेटे द्रवेश अयोध्या में दारोगा हैं।मंगलवार रात तेजा के परिवारीजन घर के अंदर थे जबकि वह बाहर बरामदे में सोए थे। देर रात करीब 12ः30 बजे गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा प्रवेश और अन्य परिवारीजन बाहर निकले। चारपाई पर खून से लथपथ हालत में तेजा पड़े थे। परिवारीजन की चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। प्रवेश, पड़ोसियों की मदद से पिता को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से हालात नाजुक देख उन्हें ट्रामा रेफर कर दिया गया। ट्रामा ले जाते समय रास्ते में तेजा ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर थाना प्रभारी राम सिंह यादव व पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रवेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रवेश ने बताया कि परिवार में मां और छोटा भाई सर्वेश है। तेजा के परिवारीजन ने किसी से रंजिश की बात से इंकार किया है। थानाप्रभारी ने बताया कि रुपयों के लेनदेन, किसी से रंजिश समेत कई अन्य बिंदुओं पर हत्याकांड की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया जाएगा। हालांकि, परिवारीजन के किसी से रंजिश की बात न कहने से मामला थोड़ा उलझ गया है।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: *महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महोदय का उत्तर प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम*
*(लखनऊ दौरा)*
● *26 अगस्त2021*
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय कार्यक्रम
5 बजे से 6 बजे- दीक्षांत समारोह
(सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास का शिलान्यास)
5.40 बजे-राष्ट्रपति महोदय का भाषण
● *27 अगस्त 2021*
11 से 12 बजे- सैनिक स्कूल कार्यक्रम में शिरकत
5 से 6 बजे अपराह्न तक-पीजीआई में कार्यक्रम- 26th दीक्षांत समारोह कार्यक्रम
*महत्वपूर्ण सूचना*
” *व्यवस्था के दृष्टिगत मा0 राष्ट्रपति जी के* कार्यक्रमों के कवरेज हेतु शासन/सूचना विभाग की ओर से DD ,ANI ,UNI,PTI,IANS,Hindushtan news agency को अधिकृत किया गया है।
*समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया /समस्त चॅनेल्स* -ANI,DD व सोशल मीडिया से conectivity प्राप्त करने के लिए अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम का चयन कर सकते हैं।
[8/26, 11:34 AM] +91 94155 29848: ? *बैंक बंद: लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक*
♟️बैंक लगातार चार दिन बंद होने जा रही है.
♟️बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त 2021 के महीने के लिए बैंक छुट्टियों की एक सूची जारी की थी.
♟️इस महीने में कुल 15 छुट्टियां थी.
♟️इस माह के अंतिम हफ्ते 28 अगस्त से 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे.
♟️हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज और एटीएम सर्विसेज चालू रहेंगी.
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा