25अगस्त*देश की सुबह की खास खास खबरे
[25/08, 01:18] +91 96706 43576: *?दिल्ली: राजू श्रीवास्तव को पिछले 14 दिनों से होश नहीं आया*
ब्रेन को छोड़कर पूरी बॉडी सामान्य रूप से काम कर रही
ब्रेन में संक्रमण को भी पूरी तरह से खत्म किया गया
राजू श्रीवस्तव को न्यूरो फीजियोथेरेपी देनी शुरू की गई
एम्स के न्यूरोलॉजी की हेड की देखरेख में इलाज जारी
हार्ट अटैक के बाद ब्रेन को 20 मिनट तक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पाई थी
राजू के ब्रेन के बाकी 2 हिस्सों में ऑक्सीजन सप्लाई ठीक है।
[25/08, 01:18] +91 96706 43576: *झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के घऱ से बरामद एके-47 राइफल. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ये छापे राजधानी रांची (Ranchi) के हरमू, डोरंडा,अशोक नगर सहित 11 ठिकानों पर जारी है।*
[25/08, 01:18] +91 96706 43576: *सोनिया गांधी ही बनी रहेंगी 2024 तक कांग्रेस अध्यक्ष! गहलोत पर चर्चा के बीच नेताओं की अपील, सूत्र*
[25/08, 01:18] +91 96706 43576: *घूस लेते श्रृंगवेरपुर चौकी प्रभारी गिरफ्तार*
*श्रृंगवेरपुर धाम* । एंटीकरप्शन टीम ने घूस लेते दरोगा को गिरफ्तार किया है। टीम प्रभारी ने फाफामऊ थाना में एफआईआर दर्ज कर मामले में पूछताछ कर रही है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर चौकी प्रभारी आशीष कुमार राय को एक लाख घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि श्रृंगवेरपुर धाम स्थित एक भूमि का विवाद चल रहा है। मामले में चौकी प्रभारी के द्वारा एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी। पीड़ित ने एसएसपी और एंटी करप्शन विभाग में शिकायत किया गया।
उच्चाधिकारियों ने मामले में टीम गठित किया। मंगलवार को टीम ने फिनापथिलिन केमिकल को नोटों पर लगा कर पीड़ित को दे दिया गया। मंगलवार को नाटकीय ढंग से पीड़ित श्रृंगवेरपुर पुलिस चौकी पहुंचा, जैसे ही केमिकल लगी नोटों की गड्डी चौकी प्रभारी के हाथ में थमाया, पहले से घात लगाए एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने आरोपी दरोगा को हिरासत में लेकर पहले फाफामऊ थाना ले गए। बाद में दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले में पूछताछ कर रही है। घूस लेते दरोगा की गिरफ्तारी की क्षेत्र में चर्चाएं हो रही है।
[25/08, 07:44] Anil: *@जे0पी0 मिश्रा: प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट में 25 को भी नहीं होगा कार्य, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में निर्णय, कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास*
[25/08, 07:44] Anil: *ब्रेकिंग लखनऊ-*
कानपुर और लखनऊ के लिए इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ आज
25 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी
सुबह 10 बजे 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर होगा कार्यक्रम,
[25/08, 07:44] Anil: *12 सितंबर को जिला जज सुनाएंगे ज्ञानवापी पर फैसला*
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी विवाद मामले में बुधवार को जिला जज एके विश्वेश की अदालत में सुनवाई की गई। 12 सितंबर को जिला जज इस मामले में अपना फैसला सुनाएंगे।

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*