मथुरा 19 नवंबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध 48 पाउच नगीना मार्का देशी शराब सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना राया पुलिस द्वारा दिनांक 18.11.2025 को समय 16.35 बजे तेहरा मोड़ चौराहे से करीब 10 कदम पहले थाना राया मथुरा से अभियुक्त मान सिंह पुत्र वेदराम निवासी करील थाना मुरसान जिला हाथरस उम्र करीब 48 वर्ष को 48 पाऊच नगीना मार्का देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना राया पर मु0अ0सं0 0429/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
अभियुक्त मान सिंह पुत्र वेदराम निवासी करील थाना मुरसान जिला हाथरस उम्र करीब 48 वर्ष ।
*अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- तेहरा मोड़ चौराहे से करीब 10 कदम पहले थाना राया मथुरा, दिनांक 18.11.2025 समय 16.35 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
48 पाउच नगीना मार्का देशी जबरदस्त शराब ।
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया, मथुरा ।
2.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार थाना राया, मथुरा ।
3.उ0नि0 राज वर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
4.है0का0 224 नीरज कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
5.है0का0 966 प्रताप सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
6.है0का0 747 भीकम सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
7.है0का0 1153 अमित कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
8.का0 1971 संदीप गुर्जर थाना राया जनपद मथुरा ।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे