खेरवाडा,18 दिसम्बर ।विधायक डाँ दयाराम परमार ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की मंशानुसार कार्य करे ।
डाँ परमार शनिवार काे उपखण्ड खेरवाडा की ग्राम पंचायत परबीला में प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर में मुख्य अतिथि के पद से सम्बाेधित कर रहे थे ।उन्हाेने कहा कि अधिकारी शिविर में अपनी समस्या ले कर आने वाले व्यक्ति की समस्या सुनकर उसका समाधान करे ।
डाँ परमार ने शिविर में 15 आवासीय पट्टे,11 आवास स्वीकृती पत्र,15 पेन्शन पीपीओ,32 नये जाेब कार्ड,एक विवाह पंजीयन,4 जन्म,दाे मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण किये गये ।मुख्य मंत्री कन्यादान याेजना में विश्राम काे 31 हजार रूपये का स्वीकृति पत्र दिया, एक पानी जांच करने की मशीन सरपंच बदामीलाल काे दी ।राजस्व विभाग के 102 शुद्धीकरण,118 नामान्तकरण,दाे बटवारा,8 रास्ते के प्रकरण,45 सीमाज्ञान,200 राजस्व प्रतिलिपि,5 राजकीय उपयाेग के लिए आवंटन,एक श्मशान के लिए भूमि समर्पण की गई । यह जानकारी शिविर प्रभारी अधिकारी प्रमाेद सीरवी ने दी ।
शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी ने की ।मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति सदस्य थावरचन्द डामाेर,दामाेदरलाल भणात थे ।
शिविर में परबीला सरपंच बदामीलाल बामणा,भँवरलाल डामाेर सरपंच खाण्डी,हेमन्त डामाेर सरपंच करणुआ,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव माेहनलाल औदिच्य,पूर्णाशंकर डामाेर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलालअहारी, लाेकेश बसेर,चन्दुलाल डामाेर,हल्लु भाई सहीत अधिकारी,कर्मचारी उपसि्थत थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग