मथुरा थाना महावन25सितम्बर24*24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को मय माल के किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक
*घटना का संक्षिप्त विवरण:* दिनांक 24.09.2024 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की दुकान पर आया और सामान खरीददारी करने के बहाने आया और अचानक वादी को धक्का देकर वादी( दुकानदार) में धक्का देकर गले में पहने सोने की चैन लूट कर मोटर साइकिल से भाग गया । उक्त घटना के समबन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा थाने की तीन टीम गठित की गयी ।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महावन के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष महावन के कुशल नेत्रत्व में थाना महावन पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में सीसीटीवी फुटेज देखते हुये अभियुक्त के आने व जाने वाले मार्गो का निर्धारण कर वादी द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर मुखबिर की सूचना पर घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त गीतम सिंह पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी भोलागढ थाना राया जनपद मथुरा को आज दिनांक 25.092024 को समय करीब 10.58 बजे निर्माणाधीन मथुरा बरेली हाईवे से मय लूट के शत प्रतिशत माल के साथ साथ एक अन्य लूट की घटना के माल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित लूटी गयी चैन मय लॉकेट व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तारी का विवरण :-*
गीतम सिंह पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी भोलागढ थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 48 वर्ष
*बरामदगी का विवरण:-*
1. 01पीली धातु की चैन मय
2. 01पीली धातु का श्री कृष्ण का लॉकेट
3. 01 मोटर साईकिल घटना में
4. 2,020/- रूपये
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त गीतम उपरोक्त -*
1-मु0अ0सं0 213/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना महावन मथुरा।
2-मु0अ0सं0 205/2024 धारा 309(6)/351(2)/351(3)/317(2) बीएनएस थाना महावन मथुरा।
3-मु0अ0सं0 882/19 धारा 379,411,420 आईपीसी थाना कोतवाली मथुरा।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-एसओ डेजी पवॉर थाना महावन जनपद मथुरा ।
2-उ0नि0 संजीव कुमार थाना महावन मथुरा।
3-उ0नि0 योगेश कुमार थाना महावन मथुरा
4-उ0नि0 गौरव शर्मा थाना महावन मथुरा
5-उ0नि0 संदीप कुमार थाना महावन जनपद मथुरा
6-का0 1491 विष्णु कुमार थाना महावन मथुरा।
7-का0 2030 अंकित कुमार थाना महावन मथुरा।
8-का0 1258 अनुज कुमार थाना महावन मथुरा
9-का0 69 नासिर थाना महावन मथुरा।
10-का0 1081 रमन थाना महावन मथुरा।
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
कौशाम्बी10अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें