ब्रेकिंग
अयोध्या26सितम्बर25*राममंदिर परिसर में बनेगा भव्य गार्डन।गार्डन में होगा भक्तिमय माहौल।
अयोध्या*सादगी के भजन कीर्तन का भक्तिमय माहौल का आनंद उठाएंगे श्रद्धालु।
मंदिर परिसर में बने पार्क में नहीं स्थापित होगी कोई प्रतिमा।
राम कथा संग्रहालय में बनने वाला म्यूजियम होगा हाईटेक तकनीक से लैस।
गैलरीज को आधुनिक तकनीक युक्त बनाने के लिए मिली आईआईटी चेन्नई को जिम्मेदारी।
राम कथा संग्रहालय में बनी गैलरी के माध्यम से रामचरितमानस के प्रसंगों से रूबरू होंगे राम भक्त।
भव्य राम मंदिर में ध्वजा पताका लगाने की तैयारी हुई तेज।
25 नवंबर को आयोजित होगा भव्य ध्वजा रोहण समारोह।
ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे करीब 8 से 10 हजार विशेष अतिथि।
हाईटेक तकनीक युक्त लाइटों से होगा मंदिर के फसाड का निर्माण।
मुख्य मंदिर के साथ-साथ परकोटा को जोड़ते हुए की जाएगी फसाड की लाइटिंग व्यवस्था।
फसाड में प्रोजेक्टर नहीं लगेंगे, लीनियर लाइटिंग की व्यवस्था होगी और जो फ्लैस एलईडी लाइटिंग से विशेष रूप से इथिनोग्राफी होगी।
फसाड लाइटिंग को लेकर संबंधित कंपनी के साथ हुई चर्चा ।
7 दिनों में इस डीजाइन को इस विकल्प को दिल्ली में दिखाकर इसकी पुष्टि करेंगे।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा