चित्रकूट9सितम्बर25*डॉ. बेनी माधव बने राष्ट्रीय जनसरदार पार्टी के जिलाध्यक्ष*
चित्रकूट। राष्ट्रीय जनसरदार पार्टी ने डॉ. बेनी माधव को चित्रकूट जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
नियुक्ति के बाद डॉ. बेनी माधव ने कहा कि —
“राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाते हुए पार्टी के लक्ष्य को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का कार्य करूंगा। अपने भाई-बहनों के लिए हमेशा संघर्ष करूंगा और प्रयास करूंगा कि किसी के साथ अन्याय न हो।”
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर पार्टी ने जो विश्वास जताया है, वह उसे पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाएँगे।
इस नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और जिले में पार्टी को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
*रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह कछवाह चित्रकूट*
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।