August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब11दीमारपीट के आरोप में पुलिस ने दो बहनों को किया काबू

पंजाब11दीमारपीट के आरोप में पुलिस ने दो बहनों को किया काबू

पंजाब11दीमारपीट के आरोप में पुलिस ने दो बहनों को किया काबू
अबोहर, 11 दिसंबर (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी प्रगट सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने पड़ौसियों के घर में घुस कर उनके साथ मारपीट करने वाली दो बहनों बलविंद्र कौर उर्फ तुलसा पुत्री गुरनाम सिंह, विमला बाई पुत्र गुरनाम सिंह को पुलिस ने काबू किया है। दोनों को आज डयूटीमैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने चरणजीत सिंह पुत्र राम सिंह वासी तूतवाला के बयानो के आधार पर 07.12.2021 को उनके घर में घुस कर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं. 167, 09.12.2021 भांदस की धारा 452, 323, 148, 149 के तहत गुरनाम सिंह पुत्र सुरजन सिंह, कश्मीरो पत्नी गुरनाम सिंह, मंगत उर्फ मंगी, रंगपाल उर्फ रंगी, गुरविंद्र सिंह उर्फ गिंदी पुत्रान गुरनाम सिंह, पांच बहनो गोमा बाई, तुलसा उर्फ बलविंद्र कौर, विमला बाई, रेखा बाई, पूजा बाई पुत्रियां गुरनाम सिंह वासी तूतवाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। दो बहनों को पुलिस ने काबू कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:7, आरोपी महिला व जानकारी देते थाना प्रभारी

Taza Khabar