October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज23अगस्त25*प्रदेश व्यापी खाद की किल्लत को लेकर आप ने सदर तहसील पर किया घेराव तथा सौंपा ज्ञापन*

प्रयागराज23अगस्त25*प्रदेश व्यापी खाद की किल्लत को लेकर आप ने सदर तहसील पर किया घेराव तथा सौंपा ज्ञापन*

प्रयागराज23अगस्त25*प्रदेश व्यापी खाद की किल्लत को लेकर आप ने सदर तहसील पर किया घेराव तथा सौंपा ज्ञापन*

प्रयागराज*एक सप्ताह के अंदर किसानों को खाद नहीं मिली तो सरकार के खिलाफ आप करेगी बड़ा आंदोलन:सर्वेश यादव*

आज आम आदमी पार्टी प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आह्वाहन पर किसानों को खाद न मिलने के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा
विदित हो कि आज प्रदेश में किसानों की जरूरत के वक्त न नहरों में पानी है न सरकारी खाद के दुकानों पर खाद ऐसे में कई बार किसानों को भीगते हुए खाद की दुकानों पर लंबी लाइनों को देखकर हर किसी को तरस आ जाए लेकिन योगी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही उल्टा किसानों को ही आए दिन लाठी का शिकार होना पड़ रहा है
व्यथित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भीगते हुए तहसील मुख्यालय के गेट पर जमीन पर बैठकर सरकार को जगाने की कोशिश कोशिश किया व सरकार विरोधी नारे लगाए
काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी जी ने कहा कि पिछले दिनों खाद के लिए लाइन में बारिश में भीगते हुए लोगों की वीडियो वायरल हुई यह प्रदेश की सच्ची तस्वीर है जहां बड़े पदों पर बैठे कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री जी ए सी कमरों में बैठकर सत्ता का सुख भोगने में व्यस्त हैं वहीं प्रदेश का किसान बिना पानी बिना खाद दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है l
*जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव ने कहा कि जब जब किसानों को खाद की जरूरत पड़ती है तब तब सरकारें अपने लोगों से खाद की कालाबाजारी करवाती हैं सरकारी दुकानों पर खाद नहीं रहती और प्राइवेट विक्रेता उसी खाद का खुले बाजारों में मनमाने रेट पर पर बेचती हैं जिससे आम किसानों तक पहुंचने वाली खाद अमीरों की जेब भरने के काम आती है l* *श्री यादव ने यह भी कहा इस तरह की कालाबाजारी उत्तर प्रदेश में नहीं चलेगी किसानों को जल्द से जल्द उचित दर पर खाद उपलब्ध कराई जाए नहीं तो पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करता नजर आएगा l*

उपस्थित कार्यकर्ताओं में श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्र,पल्लवी मालवीया, प्रदीप श्रीवास्तव, गणेश चौरसिया,मनोज निषाद, रवींद्र यादव,अरुण कुशवाहा, आजमा परवीन, अर्पित साहू, विशाल यादव,राहुल पटेल, मो जैद,ओम मिश्रा, मो अजमल, मित्रा कैथवास, गोलू सोनकर, मुकेश जायसवाल रमाकांत कश्यप, डॉ जावेद, कप्तान पटेल ,राहुल कसेरा, रवि मिश्रा, रावेन्द्र पाण्डेय आदि साथी उपस्थित रहे

 

*भवदीय*
रावेंद्र पाण्डेय
जिला मीडिया प्रभारी
आप प्रयागराज
8756707770

Taza Khabar