July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर30जुलाई25*ताजपुर मे जंप एवं कबड्डी का आयोजन

गाजीपुर30जुलाई25*ताजपुर मे जंप एवं कबड्डी का आयोजन

गाजीपुर30जुलाई25*ताजपुर मे जंप एवं कबड्डी का आयोजन

गाजीपुर जमानियां तहसील क्षेत्र ग्राम सभा ताजपुर मे जंप एवं कबड्डी का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों टीमों ने भाग लिया। विजेता टीमों को प्रधान द्वारा अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह दे कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान सतीश चंद्र यादव ने हर साल नागपंचमी के शुभ दिन पर खेल का आयोजन कराते रहते है यही नहीं अपने प्रधानी कार्य काल में ग्राम सभा का काफी विकास किया है जो सराहनीय है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सतीश चंद्र यादव, ग्राम प्रधान पप्पू सिंह कुशवाहा, ग्राम प्रधान मुकेश यादव, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता, डिम्पल यादव, विशाल यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।