May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब06अयोध्या *डॉ. भीम अम्बेदकर के प्रयासों से हुआ समाजिक, आर्थिक व राजनीतिक विकास हुआ
अबोहर, 06 दिसंबर (शर्मा): झिांसी मार्किट अबोहर में स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर पर राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. अम्बेदकर की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित की गई। इस मौके पर पार्षद धर्मवीर मलकट, राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर फूलचंद (राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित), अंग्रेज कुमार मेघवाल, वार्ड पार्षद धर्मवीर मलखट्ट ,पूर्व वार्ड पार्षद महेंद्र चंदोलिया, गुरमीत प्रजापति, हरीश सरोहा, मानक शाह, प्रभु दयाल मेघ, प्रवीण भट्टी, रामकुमार रेलवे कर्मचारी, सुनील मौर्या, राजकुमार, विकास खरेरा, रजनीश प्रजापति, सुधीर मौर्य, दीपू सोलंकी, व अन्य अंबेडकरवादी सामाजिक कार्यकर्ता ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि कहा कि इस दिन हमारे समाज का मुक्तिदाता भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी इस संसार को अलविदा कह गए थे । बाबासाहेब ने हमें सभी मानवतावादी अधिकार दिलवा दिए जिससे समाजिक ,आर्थिक व राजनीतिक विकास हुआ। जिसमें समाज के हजारों बड़े शासकीय अधिकारी व कर्मचारी बाबासाहेब के संघर्ष की देन से ही यहां तक पहुंचे हैं । अगर इसी तरह हमारे समाज के बड़े अधिकारी , कर्मचारी जो गहरी नींद में सोए पड़े हैं अगर ऐसे ही सोए रहेंगे तो हमारे समाज की आने वाली पीढिय़ों को वह समय दूर नहीं जो तुम्हारी नींद के कारण दोबारा गुलाम हो जाएगी । इसलिए नींद से जागकर बाबासाहेब के हर दिवस को बाबासाहेब को याद करते हुए उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए समाज को गुलामी से बचा सकते हैं ।
फोटो:3, बाबा साहिब को श्रद्धांजलि अर्पत करते पार्षद धर्मवीर मलकट, अंग्रेज कुमार व अन्य।

About The Author