July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*

अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*

अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*

 

अयोध्या:टेढ़ी बाजार से अशर्फी भवन होते हुए पोस्ट ऑफिस तक मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का महत्वाकांक्षी कार्य की योजना तैयार की गई है। इस परियोजना का उद्देश्य राम नगरी को और अधिक सुगम, सुंदर और सुविधायुक्त बनाना है, ताकि देश-विदेश से आने वाले राम भक्तों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
प्रस्तावित मार्ग की कुल लंबाई 2.57 किलोमीटर है, और वर्तमान में इसकी चौड़ाई 5.50 मीटर है। योजना के तहत सड़क की चौड़ाई को 10 मीटर तक बढ़ाया जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा और तीर्थयात्रियों की आवाजाही में सुविधा बढ़ेगी।
इस परियोजना की अनुमानित लागत 12,408.55 लाख रुपये है, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। यह मार्ग श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक पहुंच को और बेहतर बनाने में सहायक होगा।
[13/07, 5:52 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: बस्ती

स्लग – कावड

एंकर —
कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है जनपद में लगभग 5 लाख श्रद्धालु विभिन्न शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करेंगे प्रशासन द्वारा क्या-क्या व्यवस्था की गई है इसको देखने के लिए मंडल आयुक्त बस्ती सहित dig बस्ती मंडल द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिया गया

विओ —-

बस्ती जिले कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो चुकी है सावन माह में बस्ती जिले से लगभग 5 लाख कांवरिया अयोध्या जाते हैं और जल भरकर बस्ती जिले के भदेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं वहीं कांवरिया अयोध्या से राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोरखपुर पैदल यात्रा करते हुए बस्ती जनपद में प्रवेश करते हैं और बस्ती जिले के भदेश्वर नाथ तिलकपुर झूंगी नाथ और भारी नाथ सहित तमाम शिव मंदिर में जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूरा करते हैं,

अयोध्या से जल भरकर कांवरिया बोल बम बोलते हुए निकलते है और विभिन्न मंदिरो पर पहुंच कर वहां जलाभिषेक करते हैं वहीं जिला प्रशासन कांवरियों की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए व्यापक इंतजाम शासन के निर्देश पर किया है जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए डॉक्टरों की जगह-जगह टीम लगाई गई है साथ ही उनके रहने रुकने की भी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया गया है जगह-जगह जिला प्रशासन द्वारा भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है प्रशासन द्वारा जिले में क्या व्यवस्था की गई है इसकी जांच करने के लिए बस्ती जिले के मंडल आयुक्त बस्ती जिले के डीआईजी और एसपी बस्ती जिला अधिकारी बस्ती सहित राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर बस्ती का निरीक्षण किया गया और क्या-क्या कमियां मिलीं उसको तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया गया

मंडल आयुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह ने बताया कि कांवरियों की सुरक्षा दृष्टि देखते हुए और उनको अयोध्या से बस्ती जल लेकर आने वाली सारी समस्याओं को अध्ययन किया गया है और उनकी सारी समस्याओं का निदान करने के लिए जिला प्रशासन बस्ती कटिबंध सावन माह चल रहा है जल अभिषेक के लिए कांवरियों की सारी व्यवस्था की गई है स्वास्थ्य सुविधा एंबुलेंस की सुविधा साथ ही भोजन की व्यवस्थाएं जगह-जगह और जहां लाइट नहीं लगी हैं वहां लाइट लगवाई गई है साथ ही जगह-जगह स्वास्थ्य सहित राष्ट्रीय राजमार्ग सड़कों पर जहां गड्ढे हो गए हैं वहां तत्काल निर्देश दिया गया है कि तत्काल गड्ढों को तत्काल भरा जाए और जहां सड़के टूटी हैं उसको तत्काल मरम्मत कराई जाए वही कई सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं जिससे कावरियों को कोई दिक्कत की सामना न करना पड़े

कांवड़ यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल सहित सादे वर्दी में महिला पुलिस बल भी लगाई गई है

 

बाइट अखिलेश सिंह मंडल आयुक्त बस्ती

विजुअल
[13/07, 7:49 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
गौरी शंकर पैलेस में संदिग्ध अवस्था में लटके मिले युवक और युवती।

आज सुबह 10 बजे गौरी शंकर पैलेस में लिया था कमरा।

भुज कॉलोनी देवरिया के रहने वाला है युवक,युवती की शिनाख्त में जुटी पुलिस।

संदिग्ध परिस्थितियों मौत के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद,जुटी जांच में।

अयोध्या कोतवाली के रानोपाली चौकी क्षेत्र के देवकाली बाईपास का मामला।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.