सोनभद्र से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
सोनभद्र:25 जून 25 *महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर बलिदान दिवस मनाया गया*
सोनभद्र*बलिदान दिवस महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल – मल्देवा, दुट्टी सोनभद्र में भव्य रूप से मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीत सिंह खरवार उपाध्यक्ष अ.जा./ अज. ज. उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि प्रतिभा सूर्या सिंह सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे जिनमे संजय गौड़, फौदार सिंह परस्ते. रायफल पौया, हीरायवि सिंह, रामशरण भकोषज्ञ, दीपक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जीत सिंह खरवार से छात्राओं के लिए विद्यालय की मांग के वादे को पूरा करने के लिए कहा गया। वही प्रतिभा सूर्या सिंह द्वारा महिलाओं के विषय में बात करते हुए उन्हे कलम की ताकत व शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया उन्होने बताया कि RTI व पत्र लेखन के माध्यम से कैसे उन्होंने सोनभद्र में व्याप्त समस्याओं पर आवाज आवाज उठाई गई व उस्का उचित निदान किया गया। फौदार सिंह परस्ते द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया व संजय गैड व जीत सिंह से दुर्गावती प्रागण को निर्माण की मांग रखी गयी।
More Stories
कोलकाता15अगस्त25*शंकराचार्य ve जे आश्रम में बेस्ट कोलकाता फहराया गया है
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*
उन्नाव 15अगस्त25* सदर तहसील क्षेत्र के वाद कारियों का दुर्भाग्य कि सदर में नवागत तहसीलदार _ कोर्ट में सुनवाई करती ही नहीं और तारीखे बढायी जाती हैं