August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

 22 अप्रैल 2024* एसएसपी प्रज्ञा जैन ने बजीतपुर भोमा चौकी की चैकिंग की

 22 अप्रैल 2024* एसएसपी प्रज्ञा जैन ने बजीतपुर भोमा चौकी की चैकिंग की

 22 अप्रैल 2024* एसएसपी प्रज्ञा जैन ने बजीतपुर भोमा चौकी की चैकिंग की
अबोहर, 22 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): लोकसभा चुनावों को लेकर जिला फाजिल्का के एसएसपी प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देशों पर द्वारा पंजाब बॉर्डर पर कड़ी नाकाबंदी जारी है। संगरिया जाने वाले रास्ते में बजीतपुर भोमा नाके पर भी पुलिस द्वारा चैकिंग जारी है। फाजिल्का की एसएसपी प्रज्ञा जैन, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ बल्लुआना देहाती, थाना बहाववाला के प्रभारी जसविंद्र सिंह बराड़ व अन्य पुलिस पार्टी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि चुनावों को लेकर राजस्थान से आने व जाने वाले वाहनों की चैकिंग जारी है। उन्होंने बजीतपुर भोमा चौकी की भी चैकिंग की।
फोटो:1, चौकी बतीतपुरभोमा में एसएसपी प्रज्ञा जैन व अन्य पुलिस।