मथुरा19मई25* भाकियू के पदाधिकारी राकेश टिकट जी को सिर कलम की धमकी देने वाले के खिलाफ हुई कार्यवाही।
मांट रिपोर्टर पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा*राकेश टिकैत को सिर कलम की धमकी देने वाले आरोपी अमित चौधरी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी पंजीकृत की जा चुकी है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए स्वयं पुलिस आयुक्त महोदय पूरे विषय पर सतत निगरानी बनाए हुए हैं। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु बहुविध टीमें त्वरित रूप से रवाना कर दी गई हैं।
इस संदर्भ में समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता बंधुओं से विनम्र अपेक्षा की जाती है कि वे संयम, धैर्य एवं अनुशासन का परिचय देते हुए संगठन की गरिमा बनाए रखें।
प्रशासन से सतत संवाद एवं आवश्यक समन्वय बनाए रखा जा रहा है। आगामी निर्देशों से आप सभी को यथासमय अवगत करा दिया जाएगा
जय जवान। जय किसान
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।