December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02नवम्बर*मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन*

औरैया02नवम्बर*मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन*

औरैया02नवम्बर*मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन*

*डीएम ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण*

*औरैया 02 नवम्बर 2021* – _माननीय मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी का शनिवार 6 नवम्बर को प्रस्तावित औरैया भ्रमण कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान, वनाधिकारी सुंदरेशा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, तहसीलदार आदि अधिकारियों के साथ बैठक की।_

 

_बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी का यह दौरा काफी अहम है इसलिए इससे संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाए। तैयारियों में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की पूरी तरह से साफ सफाई पेयजल, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था आदि कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अब कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा।_

_उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर सभी अधिकारी अपने दायित्व का पूरी तरह से निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही न बरती जाए अन्यथा सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।_

_बैठक में मौजूद अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जी के हाथों से प्रमाण पत्र वितरित करवाने हेतु अभी से सारी तैयारियां पूरी कर ली जायें।_

_बैठक से पहले जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, वनाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम आदि के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।_

 

????????????

*जिला सूचना कार्यालय, औरैया*

????????????

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.