गाजीपुर10नवम्बर24*ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमिक ने दिया प्रतिभागी को पुरस्कार
वाराणसी से प्राची राय का खास खबर यूपीआजतक
गाजीपुर । ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमिक का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शहनाई पैलेस मे रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ,अमर नाथ राय ,किरनबाला , शौर्या सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया।
न्यू होराइजन स्कूल , सेंट जान्स स्कूल , माउंट लिटेरा स्कूल , राजकीय बालिका इंटर कालेज। राजक्षी बाल विद्यालप ने किया
ब्रेनोब्रेन का आदर्श वाक्य हमेशा बच्चों को सशक्त बनाना और इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मकता को प्रेरित करना, सशक्त बनाना और बढ़ाना है।
पुरस्कार में। बच्चों को गोल्ड एवं सिल्वर मेड्रेला दिया गया दिव्याशु (न्यू होराइजन एकेडमी –
मिनाली. राय, स्प्रिहा राय, स्पर्श राय, – (नेशनल वन्डर किङ्स टॉपर) सेन्ट जॉन्स स्कूल से
विजेता को ट्राफी के साथ कैश प्राइज दिया गया !
कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र राय , आलोक राय ने किया।
आये हुए आंगुतक का आभार अनुराग खेतान , गरिमा बरनवाल
रंजना राय,व निशन्त राय ने किया।
कार्यक्रम मे राजन ,रोशनी , पवन आदि उपस्थित रहे।
More Stories
फतेहपुर14अक्टूबर25*निचली गंगा नहर में मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप
लखनऊ14अक्टूबर25*राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी का बड़ा गिफ्ट*
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-