यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल
पूर्णिया03नवम्बर24*गश्ती के दौरान पुलिस ने अवैध शराब सहित सीएनजी ऑटो चालक गिरफ्तार।
यूपी आज तक 3 नवंबर 24* पूर्णिया
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल
पूर्णिया जिले के रात्रि सदर थानान्तर्गत भ्रमणशील विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल के पु०अ०नि० राहुल कुमा TVर को इस आशय की सूचना प्राप्त हुई
कि एक हरे रंग के सीएनजी टेम्पू में लदा अवैध अंग्रेजी शराब जीरोमाइल, पूर्णियों की तरफ से जलालगढ़ की ओर जा रहा है। इस सूचना को विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल के पु०अ०नि० राहुल कुमार के द्वारा तुरन्त वरीय पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष, कसबा थाना से साझा की गई। तदालोक में, कसबा थाना का गश्ती दल आलमपुर मोड़ के निकट एन०एच०-57 के पश्चिमी लेन में पहुँचकर उक्त वाहन का इंतजार करने लगे। इसी क्रम में समय 23:20 बजे, एक हरे रंग का टेम्पू तेजी से गुजरा। इसी देखते हुए संदेह के आधार पर पुलिस बल के द्वारा उक्त टेम्पू को शीशाबाड़ी के समीप पकड़ा गया और उस पर सवार व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसकी पहचान शहबाज आलम, उम्र 32 वर्ष, पिता मंजूर आलम, साकिन डकैली, थाना डगरूआ, जिला पूर्णियाँ के रूप में हुई। तत्पश्चात, विहित तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए उक्त वाहन, निबंधन संख्या BR-11PD-0544 की तलाशी ली गई तो विभिन्न कम्पनियों के 132 लीटर विदेशी शराब / बीयर तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ, जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये अभियुक्त शहबाज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस सम्पूर्ण कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक महोदय के सीधे नियंत्रण व निर्देशन में कार्यरत विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल के पु०अ०नि० राहुल कुमार एवं उनकी सम्पूर्ण टीम तथा कसबा थाना के गश्ती दल के
पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका सराहनीय व प्रशंसनीय रही है। इनके सामूहिक प्रयासों और बेहतर तालमेल, सामंजस्य और समन्वय की बदौलत उपर्युक्त शराब की टेम्पू समेत बरामदगी संभव हो सकी है तथा इसमें
लिप्त तस्कर को मोबाइल समेत गिरफ्तार किया जा सका है। उल्लेखनीय है कि, आज 03 नवम्बर, 2024 की सुबह इस कांड में जब्त टेम्पू, निबंधन संख्या BR- 11PD-0544 के स्वामी मो० एजाज, पिता हाशिम, साकिन वार्ड नम्बर 6 ग्राम मुरजपुर, पंचायत बुआरी, थाना डगरूआ, जिला पूर्णियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में अग्रेषित
कर दिया गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण :-
1. 2. मो० एजाज, पिता हाशिम, साकिन वार्ड नम्बर 6, ग्राम मुरजपुर, पंचायत बुआरी, थाना डगरूआ, जिला पूर्णियाँ बरामदगी :-
शहबाज आलम, उम्र 32 वर्ष, पिता मंजूर आलम, साकिन डकैली, थाना डगरूआ, जिला पूर्णियाँ
1. विदेशी शराब / बीयर कुल 132 लीटर (विदेशी शराब 24 लीटर एवं बीयर 108 लीटर)
2. हरे रंग का टेम्पू, निबंधन संख्या BR-11PD-0544
3. मोबाइल एक एंड्रॉयड
जल संकल्प हमारा 1. पु०अ०नि० राहुल कुमार, विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल
छापामारी दल :-
2 पु०अ०नि० भरत पासवान, कसबा थाना
3. पीटीसी-807 मनीष कुमार, कसबा थाना
4. सिपाही-1073 प्रफुल्ल कुमार, कसबा थाना
5. सिपाही-1001 राजेश कुमार, विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल
. सिपाही-1002 सुजीत कुमार यादव, विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल 6 7. सिपाही-658 संदीप कुमार रौशन, विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल
8- सिपाही-1030 चन्द्र भूषण प्रसाद, विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल
पूर्णियाँ पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,