मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 26अक्टूबर 24 *निषाद समाज के राo अध्यक्ष पर करोड़ों की ठगी का आरोप*
आज दिनांक 26-10-2024 को विधान सभा मझवा, मिर्जापुर के पूर्व विधायक प्रत्याशी पुष्पलता बिन्द्र द्वारा अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुये कहा कि निर्बल इन्डिएन शोषित हमारा आम हल (निषाद पार्टी) को लगभग 6 माह पूर्व ज्वाइन करके मझवा विधान सभा के उपचुनाव में प्रत्याशी निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार (क) पार्टी के पाँच हथियार निषाद द्वारा यह बताकर 1 पार्टी 2 झण्डा 3 नारा 4 नेता 5 चुनाव चिन्ह को लेकर क्षेत्र में जाना है। इसी को ध्यान में रख कर पुष्पलता बिंद ने मझवा विधान सभा के क्षेत्र में जाकर निषाद पुष्पलता ने
समाज व निषाद समाज के उपजाति व अन्य समाज में जाकर पार्टी की मिशन बताती फिरी परन्तु डा० संजय कुमार द्वारा झूठ बोलकर लूटा गया एवं साथ धनबल को झुठ बोलकर पारिवारिक लालच & स्वार्थ में आकर भाजपा पार्टी से समझौता करके पुष्पलता का निषाद पार्टी से टिकट विलुप्त करा दिया गया ऐसे निषाद पार्टी के रा० अध्यक्ष डा0 संजय कुमार निषाद द्वारा निषाद समाज का भला न करके अपने परिवार का भला कर रहे हैं इनसे सावधान रहना है और ऐसे
रा0 अध्यक्ष को समाज से भगा देना चाहते है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण