November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा26सितम्बर24*मुकदमा पंजीकृत को एक्सपेंस करने के संबंध में डीएम व एसएसपी को ज्ञापन सोपा।

मथुरा26सितम्बर24*मुकदमा पंजीकृत को एक्सपेंस करने के संबंध में डीएम व एसएसपी को ज्ञापन सोपा।

मथुरा26सितम्बर24*मुकदमा पंजीकृत को एक्सपेंस करने के संबंध में डीएम व एसएसपी को ज्ञापन सोपा।

मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक

आपको बता दें कि दिनांक 19.09.2024 को राया थाना क्षेत्र कौ एक नाबालिग लड़की को मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति अपनी बातों के जाल में फँसाकर ले गया था। प्रार्थिया को गुमशुदा हुयी लड़की की पिता द्वारा मुझे सूचना दी गयी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिये मुझे सूचित किया गया। दिनांक 20.09.2024 को समय करीब 4 बजे थानाध्यक्ष से वार्ता की गथी। उन्होंने पीड़ित परिवार की लड़की की बरामदगी के लिये 24 घण्टे का समय माँगो और आश्वासन दिया कि 24 घण्टे में लड़की आ जायेगी। समयानुसार बरामदगी न होने पर प्रार्थिया पुन: अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुँची, समय करीब 4:30 बजे, पीड़िंत परिवार के लोग एवं गाँव के लोग भी थाने में मौजूद थे।

पुलिसकर्मी प्रार्थिया एवं संगठन के अन्य लोगों से बदतामीजी एवं धक्का-मुक्की करने लगे और मुकदमा लिखने की धमकी देने लगे। प्रार्थिया पुलिसकर्मियों द्वारा किये गंये अपमान एवं कृत्य के विरूद्ध थाना राया में शांतिंपूर्वक, विधि संबत्‌ जमीन पर बैठ गयी । प्रार्थिया के द्वारा किसी भी सरकारी कार्य में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं की गयी। थाने के गेट से लगातार लोगीं का आवागमन रहा, क्‍या पीड़ित को न्याय दिलाने के लिये वार्ता करना अपराध की श्रेणी में आता है? मेरे और मेरे संगठन के खिलाफ झूठा मुकदमा दबाब बनाने हेतु बिना किसी तथ्य के बिना किसी साक्ष्य के द्वेषभावनांपूर्ण अपने पद का दुर्पयोग करते हुये झूठा मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस झूठे मुकदमें को’ तत्काल एक्सपनज किया जाये और झूठा अपराध पंजीकृत किये जाने वाले अधिकारी के खिलाफ अपने पद का दुर्पयोग करने वाले अधिकारी के खिलाफ हटाने की मांग की

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.