सहारनपुर18सितम्बर24*जनपद सहारनपुर से समस्त थानों की बड़ी कार्यवाही
*➡️थाना मिर्जापुर,थाना देहात कोतवाली,थाना गागलहेडी,थाना सरसावा, कोतवाली नगर,थाना रामपुर मनिहारान एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की एक बड़ा नशा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई,2 किलो अवैध चरस के साथ नशा तस्कर गिरफतार*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम को भी मिली एक बड़ी सफलता,दहेज हत्याकांड में फरार अर्जुन गिरफ्तार*
*➡️इंस्पेक्टर गागलहेडी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीमों को मिली 3 बड़ी कामयाबी*
*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा तमंचा धारी बदमाश,अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद,एक वारंटी व एक का शांतिभंग में हुआ चालान*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,बार बार दी गई दबिशो के बाद गिरफ्तार*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने पकड़े बलवा करने वाले दो वांछित अभियुक्त,भेजा जेल*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर जबरदस्त कार्रवाई,,4 साल से फरार चल रहा 25 हजारी ईनामी बदमाश गिरफ्तार*
*➡️थाना देवबंद के उपनिरीक्षक आजाद सिंह की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी*
*सहारनपुर*/
थाना मिर्जापुर क्षेत्र से अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के भरपूर प्रयास में लगे *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने एक बार फिर नशे की अवैध तस्करी करने वालों के मुंह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार तमाचा मारते हुए एक बड़े चरस कारोबारी को 2 किलो ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इस दो किलो चरस की अनुमानित कीमत 2 लाख रूपए बताई जा रही है।आपको बता दें,कि *इंस्पेक्टर बीनू सिंह* के सख्त निर्देशो के चलते उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक नितिन कुमार व भूपेश शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान हथिनीकुंड से खारा पावर हाउस के पास चरस के एक बड़े कारोबारी अनीस पुत्र हनीफ निवासी जसमौर पठानपुरा थाना बेहट को करीब 2 किलो ग्राम अवैध चरस के साथ उस समय गिरफ्तार किया,जब यह चरस कारोबारी चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते उल्टे पांव दौड़ पड़ा,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए इस नशा तस्कर को 2 किलो अवैध चरस के साथ पकड लिया।इस अवैध चरस की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है।इधर *इंस्पेक्टर बीनू सिंह* के भी सभी चौकी प्रभारियों एवम उपनिरीक्षको को कड़े निर्देश है,कि मुझे मिर्जापुर क्षेत्र नशे का कारोबार पुरी तरह बिल्कुल खत्म चाहिए।इसके अलावा *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय शर्मा ने भी अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल राजकुमार एवम कांस्टेबल सोहनवीर सिंह के सहयोग से चेकिंग के दौरान दहेज हत्याकांड में लिप्त एक ऐसे अपराधी अर्जुन पुत्र जयपाल निवासी ग्राम पिकी को गिरफतार किया,जिसने अन्य चार लोगों की मदद से एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी थी।यह व्यक्ति उक्त विवाहिता को मोत के घाट उतारने के फरार हो गया था,जिसे *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम ने गांव मढ़ जाने वाले रास्ते से पकड़ा।जबकि *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर शाहनवाज अहमद ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान गांव सुन्हैटी खड़खडी से एक तमंचाधारी बदमाश मोनू रविन्द्र उर्फ बिन्दर निवासी सुन्हैटी खड़खडी को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ा।आपको बता दें,कि उक्त बदमाश मोनू भोली भाली जनता को देशी तमंचा दिखाकर उनसे पैसे छिन उनमें दहशत का माहौल बनाने का काम कर रहा था,जिसे *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।और यही नहीं *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ एक बड़ा विवाद उत्पन्न करने वाले दिलशाद पुत्र महमूद निवासी ग्राम हरोड़ा का शांतिभंग में किया चालान।और यही नहीं *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार सागर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एवम बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी नईम पुत्र जिंदा हसन निवासी केलाशपुर को भी गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशो निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए व बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी माजिद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम सलेमपुर को किया गिरफतार।इसके अलावा *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक कंवरपाल सिंह ने आज एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए बलवा कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था को बिगाडने के प्रयास में लगे दो अभियुक्तों वजीरा उर्फ वजीर पुत्र अकबर व महमूद उर्फ मुदा पुत्र बुद्धू दोनों ही निवासी नवाबगंज को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय कुमार शर्मा एवम उपनिरीक्षक जसबीर सिंह ने अपनी एक पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए लगभग 4 साल से फरार चल रहे 25 हजारी ईनामी बदमाश शातिर वारंटी रोहित उर्फ रोकी पुत्र धीरू उर्फ धीर सिंह निवासी गांव कंजोली को चेकिंग के दौरान कंजोली नहर पुलिया से गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जबकि *थाना देवबंद के उपनिरीक्षक आजाद सिंह* ने मय हमराही फोर्स के साथ छापामारी करते हुए एक शातिर वारंटी रोहित पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम डेहरा को किया गिरफतार।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
लखनऊ12नवम्बर24*मोहनलालगंज में कई दिनो से घूम रहे मानसिक विक्षिप्त युवक को पुलिस ने परिजनो से मिलाया
अयोध्या12नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
कौशाम्बी12नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें