मथुरा01सितम्बर24*एक सिरफिरे युवक ने कृष्ण जन्म स्थान नजदीक खुद को गाड़ी में कैद कर किया हंगामा।
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक।
सिरफिरे युवक ने किया हंगामा श्री कृष्ण जन्मस्थान के नजदीक गाड़ी में किया खुद को कैद, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में।
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह के पास रविवार को हंगामा खड़ा हो गया। यहां एक सिरफिरे युवक ने खुद को गाड़ी में कैद कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला और हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा हे कि युवक के हाथ में पेट्रोल की बोतल और माचिस भी थी जिसके चलते पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और शीशा तोड़कर युवक को काबू में किया ।
सिरफिरे युवक के परिजन भाई और बहन भी चौकी डीग गेट चौकी पहुंच गए हे । परिजन ने बताया की सिरफिरे युवक के 4 लडको की मौत हो गई और सिर्फ 2 लड़की हे जिसमे बड़ी लड़की 10 साल की कल्पना और छोटी लड़की राखी 4 साल की है।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया