कूचबिहार28अगस्त24*बॉर्डर बीएसएफ ने सीमा के रास्ते बांग्लादेश में तस्करी करते एक युवक पकड़ा।
रबीउल अली, पश्चिम बंगाल: बुधवार को भोर में कूचबिहार के शीतलकुची सीमा से गांजा, कफ सिरप के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह तस्करों का एक समूह गांजा और कफ सिरप लेकर कूचबिहार के शीतलकुची बॉर्डर से बांग्लादेश की ओर जा रहा था. उस समय सीमा की सुरक्षा कर रहे 157 बीएसएफ बटालियन के जवानों ने इसे देखा था। जब बीएसएफ जवानों ने उनका पीछा किया तो अन्य लोग भाग निकले। बीएसएफ ने 40 किलो गांजा और 602 बोतल कफ सिरप के साथ युवक को पकड़ा। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
संयोग से, दिनहाटा समेत कूचबिहार की विभिन्न सीमाओं से तस्करी जारी है. सीमा पर कंटीले तारों की बाड़, बीएसएफ की भारी गश्त के बावजूद इस तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. दिनहाटा के गीतालदह, पंचधाजी, कुरशाहट, नटकोबारी के अलावा शीतलकुची के विभिन्न इलाकों और यहां तक कि सिताई के माथाभांगा से भी तस्करी चल रही है। सीमा से तस्करी के साथ-साथ सीमा तस्कर बांग्लादेश से कफ सिरप, गांजा, सोना समेत कई उत्पाद इस देश में ला रहे हैं.
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।