कौशाम्बी18अगस्त24*खिड़की काट कर दो बैटरी दो इन्वर्टर गल्ले से रुपये उठा ले गए चोर*
*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बारियावा अन्तर्गत चौराडीह बाजार में बीज भंडार की दुकान में बीती रात खिड़की काट कर दुकान में घुसे चोर दो बैटरी,दो इन्वर्टर गल्ले से लगभग एक हजार रुपये उठा ले गए है सुबह मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर तमाम दुकानदारों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँची है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के बारियावा पुलिस चौकी अंतर्गत चौराडीह बाजार में आदर्श बीज भंडार की दुकान में प्रतिदिन की भांति शनिवार की शाम को दुकान मालिक ताला बंद करके घर चला गया रविवार की सुबह जब दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा तो देखा की दुकान कि खिड़की काट दी गई है जब उसने अंदर देखा तो दो बैटरी दो इनवर्टर और गल्ले में रखा हजारों रुपया चोरों ने पार कर दिया है चौराडीह बाजार में चोरी की घटना से व्यपारियो में काफी रोष ब्याप्त है मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी है खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
[18/08, 5:34 pm] +91 99562 82731: *बुलंदशहर में बड़ा हादसा*
*बुलंदशहर: प्राइवेट बस और पिकअप की ज़ोरदार भिड़ंत*
*अब तक 8 लोगों की मौत की ख़बर*
*हादसा स्थल पर मचा हाहाकार,पिकअप और बस में सवार थे यात्री*
*और बड़ी हो सकती है हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या।*
*प्रशासनिक अमला रेस्क्यू में जुटा, जनपद के तमाम आला अधिकारी मौके पर।*
*हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की ख़बर,मौतों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं।*
*ज़िला अस्पताल समेत अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं पीड़ित*।
*बदायूं-मेरठ स्टेट हाइवे पर बुलंदशहर में सलेपुर में हुआ हादसा।*
[18/08, 6:58 pm] +91 99560 44608: *अयोध्या कंपनी के ठेकेदार निकले चोर*
*मिल गया अयोध्या का लाइट चोर जांच में हैरान करने वाला खुलासा*
*लाइट लगाने के बाद ठेकेदार करते है लगी लाइट की चोरी*
[18/08, 6:58 pm] +91 99560 44608: *रायबरेली* :
*NTPC की 210 मेगावाट की यूनिट हुई बंद*
तकनीकी खराबी के चलते बंद हुई यूनिट
बढ़ी हुई बिजली की मांग के बीच उत्पादन ठप
यूनिट संख्या तीन के बॉयलर ट्यूब में गैस का रिसाव
बॉयलर ट्यूब में गैस के रिसाव के चलते यूनिट बंद
उत्तर प्रदेश सहित 9 राज्यों में होती है बिजली आपूर्ति
रायबरेली के ऊंचाहार में स्थित है एनटीपीसी.
[18/08, 6:58 pm] +91 99560 44608: कोलकाता रेप केस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 5 खुलासे :
1) अबनॉर्मल सेक्सुअलिटी और जेनाइटल टॉर्चर के कारण ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट्स पर गहरा घाव पाया गया।
2) चिल्लाने से रोकने के लिए नाक-मुंह और गले को लगातार दबाया गया, गला घोंटने से थायराइड कार्टिलेज टूट गया।
3) सिर को दीवार से सटा दिया गया, जिससे चिल्ला न सके, पेट, होंठ, उंगलियों और बाएं पैर पर चोटें पाई गईं।
4) इतनी जोर से हमला किया कि चश्मा के शीशे के टुकड़े उनकी आंखों में घुस गए, दोनों आंखों, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था।
5) चेहरे पर आरोपी के नाखूनों से बने खरोंच के निशान मिले, इससे पता चलता है कि पीड़िता ने खुद को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था।
[18/08, 6:58 pm] +91 99560 44608: *लखनऊ*
डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल
*आईएमए के आह्वान के बाद डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज*
सरकारी, निजी अस्पतालों में नहीं किया मरीजों का उपचार
प्रदर्शन के चलते मरीज बिना इलाज के भटकते रहे हैं
*लखनऊ में 20,000 से अधिक मरीज को नहीं मिला उपचार*
केजीएमयू, लोहिया हॉस्पिटल में नहीं मिला मरीजों को इलाज
पीजीआई में भी नहीं मिला मरीजों को इलाज
200 से अधिक मरीजों की नहीं हो सकी सर्जरी
*पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी की जांच भी नहीं हो पाई*
तकरीबन 5000 से अधिक डॉक्टर प्रदर्शन में शामिल रहे
प्रदेश के अन्य जिलों में भी मरीज को नहीं मिला इलाज
[18/08, 6:58 pm] +91 99560 44608: *सुल्तानपुर*
*जल निगम ग्रामीण के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की पीट पीट कर हत्या।।*
अज्ञात बदमाशों ने बीती रात दिया घटना को अंजाम।
मौत की जानकारी लगते ही परिजनों में मचा कोहराम।
किराए के मकान में अकेले रहते थे अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार।
पुलिस के अनुसार विभाग के ही व्यक्ति ने दिया घटना को अंजाम।
प्रयागराज के रहने वाले हैं मृतक अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार।
एसपी सोमेन बर्मा ने हत्यारे को पकड़ने के लिए कई टीम का किया गठन।
नगर कोतवाली के विनोबपुरी मोहल्ले की घटना।
[18/08, 6:58 pm] +91 99560 44608: ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ
सावधान
ठगी की ये कहानी किसी भी फिल्म की स्क्रिप्ट को मात दे सकती है। आप ध्यान से सुनिए की किस तरह ठगों ने सीबीआई का अधिकारी बनकर लखनऊ के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल SGPGI की सीनियर डॉक्टर प्रोफेसर रुचिका टंडन के साथ महा ठगी की।
प्रोफेसर टंडन को फोन आया की ट्राई से बोल रहे हैं आपके सब नंबर ब्लॉक किए जा रहे हैं। सीबीआई आपसे बात करेगी। एक फोन आता है वीडियो कॉल भी जिसमें सीबीआई बताकर प्रोफेसर टंडन को डिजिटल अरेस्ट किया जाता है।
एक फर्जी अदालत बैठती है जिसमें जज भी रहता है। प्रोपर केस की तरह सुनवाई करते हैं। फिर 2.81 करोड़ डॉक्टर से अकाउंट से इन ठगों ने ट्रांसफर भी करवा लिया।
सात दिन चले इस सनसनी खेज ठगी की कहानी का प्लॉट हैरान करने वाला है।
गौर से सुनिए। ये ठग कल आपको भी निशाना बना सकते हैं। इसके पहले कवि नरेश गोयल शिकार बने थे। कल आप भी शिकार हो सकते हैं।
[18/08, 7:04 pm] +91 90050 12271: *पुलिस से नाराज रेलकर्मियों ने कोखराज थाने का किया घेराव*
*रेलवे लाइन की पेट्रोलिंग कर रहे रेल कर्मचारी की पुलिस ने सीज की बाइक*
*भरवारी कौशाम्बी* मालगाड़ी के लिए निर्धारित डीएफसी रेलवे लाइन की पेट्रोलिंग कर रहे रेल कर्मचारी की खड़ी बाइक को भरवारी चौकी पुलिस ने सीज कर दी,रेल कर्मचारी ने इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी से बात की तो उन्होंने नियम कानून का हवाला देते हुए बाइक सीज करने की बात कही,जिससे नाराज दर्जनों रेलकर्मियों ने सुबह कोखराज थाना पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया और भरवारी पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में चौकी इंचार्ज द्वारा जुर्माने की रकम अदा किए जाने के आश्वासन पर रेलबे कर्मचारियों का गुस्सा शांत हुआ।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा के पास रेलवे विभाग के सुपरवाइजर अभय सिंह पेट्रोलिंग कर्मी कमल सिंह व संदीप पटेल के साथ शुक्रवार रात डीएफसी रेलवे लाइन की पेट्रोलिंग कर रहे थे। इन्होंने अपनी बाइक परसरा में ही रेलवे पुल के नीचे खड़ी कर रखी थी। आरोप है कि रात लगभग 12 बजे भरवारी चौकी प्रभारी फोर्स के साथ उधर से गुजरे और बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा ,कागजात दिखाने के बाद भी बाइक सीज कर दी। साथ ही बाइक को पुलिस चौकी लेकर चले गए।जिसके बाद शनिवार की सुबह रेलवे कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस से नाराज कर्मचारियों ने कोखराज थाने का घेराव कर पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी उच्चाधिकारियों के आदेश पर चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता थाना पहुंचे तो उनसे भी रेल कर्मियों की तीखी झड़प हुई। इसके बाद चौकी प्रभारी ने जुर्माना खुद अदा करने और बाइक को रिलीज कराने का आश्वासन दिया,जिसके बाद मामला शांत हुआ।
[18/08, 7:48 pm] +91 99191 96696: *रक्षाबंधन पर्व पर 12 करोड़ से अधिक मिठाई का होता है व्यापार नहीं जमा होता टैक्स*
*जीएसटी से जुड़े अफसर के घरों में यह दुकानदार पहुंचा देते हैं मिठाई का डिब्बा*
*कौशांबी।* जनपद के मंझनपुर भरवारी सिराथू करारी सराय अकिल मनौरी मूरतगंज अझुवा पश्चिम शरीरा नेवादा तिल्हापुर सहित विभिन्न कस्बा बाजार में रक्षाबंधन के पर्व पर एक दिन में 12 करोड़ से अधिक का मिठाई का व्यापार होता है बड़ी-बड़ी दुकान सजाकर मिठाई बेचने वाले दुकानदार जीएसटी की रसीद ग्राहकों को नहीं देते हैं दुकानदार खुलेआम टैक्स चोरी करते हैं एक दिन में 12 करोड़ से अधिक की मिठाई बिकने के बाद भी विभाग से जुड़े अफसर इन दुकानदारों पर कार्यवाही करते नहीं दिख रहे हैं बताया जाता है कि जीएसटी से जुड़े अफसर के घरों में यह दुकानदार मिठाई पहुंचा देते हैं जिससे जीएसटी अफसर मिठाई दुकानदारों के टैक्स चोरी के बाद भी कार्यवाही नहीं करते हैं जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान एक दिन में होता है मिठाई की दुकानों में 12 करोड़ से अधिक की बिकने वाली मिठाई के लेखा-जोखा की जांच रक्षाबंधन के दिन कराए जाने की जरूरत है जिससे जीएसटी की चोरी करने वाले मिठाई दुकानदारों के कारनामे का खुलासा हो सके तमाम दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिससे इन दुकानों में बिक्री का लेखा-जोखा सीसीटीवी कैमरे से भी देखा जा सकता है लेकिन उसके बाद भी बड़े-बड़े मिठाई की दुकानों में होने वाली जीएसटी की चोरी को अफसर नहीं रोक पा रहे हैं जो व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
[18/08, 7:48 pm] +91 99191 96696: *अफसरो का कमाऊपुत संविदा कर्मी का बिना रोकटोक हो रहा है 15 वर्षों से रिन्यूवल*
*कौशाम्बी।* डीपीआरओ कार्यालय का एक संविदा कर्मी अफसरो का इस कदर कमाऊ पूत बन गया कि 11 महीने के लिए उसे संविदा में नियुक्त किए जाने के बाद उसे नौकरी से निकाल देने की बात अफसर भूल गए हैं 11 महीने की संविदा में नियुक्ति पूरी होने के बाद यह संविदा कर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय नहीं छोड़ सका और प्रत्येक वर्ष उसका बिना रोक-टोक के संविदा रिन्यूवल हो रहा है संविदा में नौकरी करने वाले इस कर्मचारी से अफसरो का इतना लगाव है कि इस कर्मचारी के बैठने के लिए लाखों रुपए खर्च करके चैंबर बनाया गया है बड़े अफसरों की तरह इस संविदा कर्मी का चैंबर वीआईपी कुर्सी से सुशोभित हो रहा है सवाल उठता है कि जिसे 11 महीने के लिए संविदा पर नियुक्त किया गया हो वह व्यक्ति कैसे 15 वर्षों से अधिक समय से एक कार्यालय में एक पटल पर ड्यूटी दे रहा है इस संविदा कर्मी का विभाग में इतना अधिक ठाठबाट है कि राज्य कर्मचारी से ज्यादा उसका रुतबा विभाग में कायम है आखिर उस संविदा कर्मी में क्या खासियत है जिससे अफसर उसे कार्यालय से बाहर नहीं करना चाहते हैं सूत्रों की माने तो संविदा कर्मी 15 वर्षों से लगातार अफसरो का कमाऊ पूत रहा है करोड़ों रुपए योजनाओं से वसूली करके अफसरो की जेब तक पहुँचाने में इस संविदा कर्मी को महारत हासिल है जिससे कुमाऊं पूत को अफसर छोड़ना नहीं चाहते हैं बताया जाता है कि अफसर के खासम खास बनकर इस संविदा कर्मी ने अकूत संपत्ति अर्जित की है लग्जरी वाहनों समेत मोटा बैंक बैलेंस आलीशान बंगला कोठी का मालिक संविदा कर्मी बन चुका है यदि अकूत संपत्ति के मामले में शासन ने इस संविदा कर्मी की जांच कराई तो चौंकाने वाले खुलासे होंगे लेकिन 15 वर्षों से डीपीआरओ कार्यालय में वसूली की कमान संभाले इस संविदा कर्मी का अभी तक बाल बांका नहीं हो सका है संविदा कर्मी के कारनामे पर क्या निष्पक्ष तरीके से जांच हो पाएगी सवाल खड़े हैं।
[18/08, 7:48 pm] +91 99191 96696: *अकूत संपत्ति का मालिक बना डीपीआरओ कार्यालय का संविदा कर्मी*
*हजारो रुपए का ईंधन जलाकर लग्जरी कार से प्रतिदिन प्रयागराज से कौशांबी का करता है सफर*
*मामूली वेतन पाने वाले संविदा कर्मी ने 15 वर्षों के बीच एकत्रित की अकूत संपत्ति*
*कौशाम्बी।* डीपीआरओ कार्यालय में संविदा की नौकरी करने वाला एक कमी 15 वर्षों के दौरान अकूत संपत्ति का मालिक बन गया है लेकिन मुख्य विकास अधिकारी से लेकर जिला अधिकारी तक की उस संविदा कर्मी के कार्यों पर नजर नहीं पहुंची है जिससे संविदा कर्मी बेखौफ होकर राजा महाराजा की तरह प्रतिदिन लग्जरी कार में हजारों रुपए का ईंधन खर्च करके प्रतिदिन प्रयागराज से कौशांबी और कौशांबी से फिर प्रयागराज की सफर कर रहा है डीपीआरओ कार्यालय का यह संविदा कर्मी अपने वेतन से अधिक लग्जरी कार के ईंधन और रखरखाव में खर्च कर रहा है जिससे इस संविदा कर्मी की अकूत संपत्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बताया जाता है कि डीपीआरओ कार्यालय का यह संविदा कर्मी हमेशा साहब का खास बना रहा है और साहब के नाम पर पंचायत सचिव से लेकर सफाई कर्मियों तक वसूली का जिम्मा इसी संविदा कर्मी को अफसरो द्वारा दिया जाता है गलत कार्यों को सही करने के बदले में मिली लाखों की रकम से कुछ रकम अफसर को दी जाती है तो कुछ रकम अपने हिस्से में ले ली जाती है धीरे-धीरे यह संविदा कर्मी राजा महाराजा की तरह धनवान बन चुका है इसकी शान शौकत और रहन-सहन अफसरो से भी ठीक-ठाक बताई जाती है डीपीआरओ कार्यालय के इस संविदा कर्मी के कारनामों की यदि शासन प्रशासन ने जांच कराई तो कौशांबी में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा होगा।
[18/08, 8:54 pm] +91 99560 44608: *योजना की महत्वपूर्ण फाइल डीएम आफिस से हुई चोरी*
*स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी ने चोरी की फाइल,घटना सीसीटीवी में कैद दर्ज हुआ मुकदमा*
*स्वास्थ्य विभाग में पहले भी अग्निकांड की घटना में महत्वपूर्ण अभिलेख जलकर हो चुके हैं राख*
*कौशाम्बी* स्वास्थ्य विभाग के एक संविदा कर्मी ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया है संविदा कर्मी विभाग में डाटा इंट्री आपरेटर के पद पर तैनात है। आरोप है कि उसने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइल डीएम आफिस से चोरी कर किसी अन्य व्यक्ति को सौंप दी है।यह कारनामा कलेक्ट्रेट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। प्रकरण की जानकारी होने पर डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सीएमओ को तलब कर कार्रवाई का निर्देश दिए है। निर्देश के बाद मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी संविदा कर्मी के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है
डिप्टी सीएमओ राहुल सिंह की तहरीर पर आरोपी संविदा कर्मी सहित 2 अज्ञात पर मंझनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।डिप्टी सीएमओ डॉ. राहुल सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 10 अगस्त को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया था। उसी दिन कलेक्ट्रेट परिसर से दिन में एक महत्वपूर्ण फाइल चोरी हो गई थी।सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने पर स्पष्ट हुआ कि संविदा कर्मी महेंद्र कुमार द्विवेदी जो सीएमओ कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात है। फाइल को चुराकर कार्यालय गेट के पास किसी दूसरे व्यक्ति को देकर अपने मोबाइल से किसी से बात कर रहा है। फुटेज के अनुसार प्रबल संभावना प्रतीत होती है कि चोरी की गई फाइल स्वास्थ्य विभाग की ही है। जो कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में प्रेषित की गई थी। चोरी की इस घटना में सीसीटीवी में दिख रहे दोनों व्यक्तियों के अलावा अन्य लोग भी इस षड्यंत्र में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के झोला छाप डॉक्टर व अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, संविदा कर्मी संदीप सिंह डाटा इंट्री आपरेटर के भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने शासन को पत्र लिखा था।शासन ने महकमे में फैले भ्रष्टाचार की जांच रिपोर्ट सीएमओ से मांगी थी। जिसे सीएमओ ने डीएम को प्रेषित कर कार्यवाही को लिखते हुए नियम विरुद्ध संचालित अस्पताल एवम अल्ट्रासाउंड सेंटर की लिस्ट सौंपी थी।
डिप्टी सीएमओ ने बताया कि प्रकरण बेहद गंभीर प्रकृति का है। इस संबंध में वह कोई भी बयान नहीं दे सकते है। उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश हुआ। जिसके क्रम में तहरीर दी गई है। पुलिस ने महेंद्र कुमार द्विवेदी संविदा कर्मी स्वास्थ्य सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है इससे अधिक वह कुछ नहीं बता सकते।किसके इशारे पर योजनाओं की महत्वपूर्ण फाइल गायब की गई है विभाग के लोगों की जुबान में नाम है
योजनाओं में हेरा फेरी के लिए हमेशा स्वस्थ विभाग चर्चा में रहा है इतना ही नहीं सीएमओ कार्यालय में पूर्व में अग्निकांड की घटनाएं भी हो चुकी हैं जिनमें तमाम महत्वपूर्ण फाइल जलकर राख हो गयी थी लेकिन मामले में लीपापोती हुई और ठोस नतीजा नहीं निकला स्वास्थ्य विभाग में इसके पहले भी रहस्यमय तरीके से स्वास्थ्य कर्मियों की हुई मौत से रहस्य नहीं उठा है इस बार फाइल चोरी के मामले में क्या पूरे रैकेट का खुलासा होगा या फिर पूर्व की तरह इस बार भी लीपा पोती तक ही कार्रवाई सीमित रहेगी मामूली बेतन पाने वाले आरोपी संविदा कर्मी की करतूत कुछ समय में ही उसने Left की कीमती जमीन भी खरीद किया है इस घटना के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
More Stories
सहारनपुर14अक्टूबर25*मिर्ज़ापुर पोल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान वाल्मीकि जयंती
सहारनपुर14अक्टूबर25*बेहट के सौरभ कर्णवाल ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, बने GST इंस्पेक्टर*
नई दिल्ली14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*