बस स्टैंड में इरादा कत्ल के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया
अबोहर, 15 दिसंबर (शर्मा): अबोहर बस स्टैंड में परिवार के आपसी विवाद को लेकर हुए हमले में एक आरोपी राणा सिंह पुत्र मनफूल राम वासी जम्मू बस्ती को काबू करने में करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में भेजने के निर्देश जारी किये। डीएसपी अबोहर संदीप सिंह ने बताया कि किसी भी आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों पर कार्यवाई अमल में लाई जा रही है। हमारी पुलिस पार्टी गुण्डागर्दी करने वाले तत्वों को पकडऩे में काफी हद तक सफलता हासिल कर चुकी है। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने बलजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी रूकनपुरा खुइखेड़ा के बयानों के आधार पर उनके कार्यालय में कातिलाना हमला करने के आरोप में मुकदमा नं. 163, 5.08.2021 भांदस की धारा 307, 452, 323, 324, 148, 149, 120बी, 25, 27, 54, 59 आम्र्स एक्ट के तहत हृदय बिश्रोई पुत्र सतपाल, आशा रानी उर्फ बेबी पत्नी सतपाल वासी गली नं. 9 अबोहर, राणा सिंह पुत्र मनफूल सिंह वासी जम्मू बस्ती, वासु ज्याणी पुत्र सुभाष वासी लालवास व दविंद्र सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी उस्मानखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को काबू किया है।
फोटो: 3, जानकारी देते डीएसपी संदीप सिंह व थाना प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशाम्बी28अगस्त25*सहकारी समितियों में भी मची है उर्वरक के लिए मारामारी जिम्मेदार वसूल रहे अधिक कीमत*
अयोध्या28अगस्त25*भाजपा मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य के नेतृत्व में आज सैकड़ो लोगों ने रामकोट की किया परिक्रमा
कानपुर नगर28अगस्त25*अवैध खनन माफियाओ ने खोद डाली वन विभाग की बेशकीमती जमीन