15नवम्बर*वीर क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती आदिवासी ग्राम कुबड़ा खेड़ी में मनाई गई.।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के द्वारा वीर क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती आदिवासी ग्राम कुबड़ा खेड़ी में मनाई गई. इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने कहा कि बिरसा मुंडा जननायक क्रांतिकारी थे आदिवासी समाज का उन्होंने उत्थान किया है प्रदेश महासचिव मुकेश यादव ने कहा कि जननायक बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ ‘उलगुलान’ का आगाज कर दिया और ब्रिटिश सरकार के सैनिकों को नाको चने चबाने पड़े थे उनके आंदोलनों के कारण ब्रिटिश अंग्रेजों ने उन्हें जेल पहुंचा दिया था। इस अवसर पर पथरोटा सरपंच डाली भलावी, अरुणा टेकाम, सारिका ठाकुर, सीमा इनवाती, मंजू कोरी, रुखसाना खान, मनीषा मसीह,मेहरागांव जनपद प्रतिनिधि प्रहलाद आठनेरे, रामफल भलावी, जिला सचिव रोहित कैथवास, नितिन श्रीवास ,कपिल यादव, बसंत आसरे ,सुरेंद्र नागले, प्रदीप बोरबंन, गणेश मेहरा, अनिल मेहरा, गोलू धुर्वे, दिलीप उइके, अन्य ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
मुंगेर बिहार 09 मई 25*सुमित भाटिया खेलों इंडिया यूथ गेम्स खो – खो कंपीटीशन 2025 मैनेजर बनाएं गए* *
भागलपुर बिहार 09 मई 25*प्रतिभागी खिलाड़ियों का भागलपुर में हुआ जोरदार स्वागत*
कौशाम्बी09मई25*एसओ कोखराज ने जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों में सुरक्षा ब्यवस्था का लिया जायजा*