15जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर दोपहर की ख़ास ख़बरें।
➡लखनऊ– लखनऊ के हसनगंज में लव जिहाद का मामला दर्ज , पीड़िता ने धर्मांतरण का युवक पर लगाया आरोप , शादी करने के बाद युवक पीड़िता को करता था प्रताड़ित, मांस खाने का दबाव बनाया जाता था- पीड़िता, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, पीड़िता मेरे पास आई थी,थाने में मुकदमा दर्ज- शिशिर
➡लखनऊ– मड़ियांव में भारी मात्रा में गांजा पकड़ा गया , एक कंपनी का कर्मचारी करता था तस्करी , लाखों की कीमत का 22 किलो गांजा पकड़ा, गांजे के साथ अवनीश कुमार वर्मा को पकड़ा.
➡लखनऊ– लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी, शटर उठाकर चोरों ने सामान निकाला, नगदी,लाखों का सामान लेकर हुए फरार, CCTV के आधार पर पुलिस कर रही जांच, भरवांन कला दुबग्गा थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-50 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, यूपी STF ने इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायलय में पेशी से फरार हो गया था जैद खान, इनामी आरोपी को हरदोई से किया गिरफ्तार
➡आगरा – दूथ पीकर सोए दो बच्चों की मौत का मामला, घटना के बाद से FSDA टीम का एक्शन जारी, टीम ने 5 हजार लीटर दूध नाले में बहाया, नष्ट कराए गए दूध की कीमत 1 लाख 25 हजार, त्यागी दुग्ध डेयरी MP से आगरा आया था दूध, चालक ने टैंकर में सप्रेटा दूध होना था बताया, FSDA टीम ने टैंकर से दो दूध के नमूने लिए, थाना बसई अरेला आगरा-बाह रोड का मामला.
➡मिर्जापुर-होटल में महिला का वीडियो बनाने का मामला, विधायक रत्नाकर मिश्रा की सफाई आई सामने, कांग्रेस, सपा पार्टियों पर विधायक ने साधा निशाना, पहले वह अपने अतीत को देखें- रत्नाकर मिश्रा, यात्री, प्रशासन का सहयोग कर आरोपी को पकड़वाया, मैं गलत काम का कभी समर्थन नहीं करता- रत्नाकर
➡मेरठ – भाजपा सांसद अरुण गोविंल ने किया निरीक्षण, अरुण गोविंल ने कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण, डेन गैलेक्सी के कंट्रोल रूम का लिया जायज़ा , कांवड़ यात्रा की तैयारी बहुत अच्छी हुई-गोविल, मेरठ लोकसभा से सांसद हैं अरुण गोविल
➡हापुड़ – पत्नी ने रची पति की हत्या कराने की साजिश, पति की हत्या के लिए 4 युवकों को पत्नी ने बुलाया, युवकों से बचकर भागा पति, पुलिस ने युवकों को पकड़ा, पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी, हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡बांदा- मवेशी चराने गए तीन चरवाहे टापू पर फंसे, नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से टापू पर फंसे , सीओ नरैनी आपदा प्रबंधन टीम के साथ मौके पर पहुंचे, आपदा प्रबंधन टीम ने टापू में फंसे चरवाहों को सुरक्षित निकाला, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पुकारी गांव की रंज नदी का मामला
➡कानपुर– दबंगो ने नशे में जमकर चलाए ईट पत्थर, दबंग धीरू सोनकर, नीरज सोनकर कैमरे में कैद, कई अज्ञात दबंगो का सीसीटीवी वायरल हुआ, आरोपियों की हरकत से कई लोगों को चोट लगी, कलेक्टर थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस रोड का मामला.
➡मुरादाबाद– , ओयो होटल पर महिलाओं के हंगामे का मामला, खबर चलते ही कोतवाली प्रभारी फोर्स संग पहुंचे, होटल से 4 महिलाओं, युवकों को हिरासत में लिया, होटल में मौजूद रहते हैं कपल्स- आरोप, ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ओयो होटल का मामला
➡रायबरेली– अवैध शस्त्र, कारतूस संग अभियुक्त गिरफ्तार, आरोपी के विरुद्ध दर्ज है आधा दर्जन केस, 1 अदद अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस बरामद, शुभम यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भदोखर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया
➡प्रतापगढ़– डीएम, एसपी थाना समाधान दिवस में पहुंचे, जेठवारा में 14 शिकायतों में 5 का निस्तारण, कुल थाने से 240 शिकायतें मिली, 25 का निस्तारण,, जमीनी विवाद संबंधी कुल 187 शिकायतें मिली, राजस्व व पुलिस की टीम निस्तारण कराएं- डीएम
➡श्रावस्ती– नेपालगंज में भारत-नेपाल सीमा समन्वय बैठक, DM, SP, SSB कमांडेंट, नेपाल के अधिकारी शामिल, सीमा पर शांति, सुरक्षा, तस्करी रोकथाम पर चर्चा, बाढ़ पूर्व सूचना साझा करने पर नेपाल प्रशासन की सहमति, स्मृति चिन्ह भेंट कर आपसी सहयोग का दिया संदेश
➡दिल्ली– बिहार में सभी मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित , चुनाव आयोग ने मतदाताओं से संपर्क स्थापित किया, बिहार के 80% से ज़्यादा मतदाता फॉर्म जमा कर चुके हैं, 80% से ज़्यादा मतदाता पहले ही अपने गणना फॉर्म जमा कर चुके , ECINET में नया सत्यापन मॉड्यूल पूरी तरह से सक्रिय
➡गाजियाबाद-गैस एजेंसी के गोदाम पर डकैती, 3 बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट की, 50 हजार 700 रुपए लूटे, कर्मचारी ने पीछा किया, एक लुटेरे दबोचा गया, दो लुटेरे फरार, थाना भोजपुर क्षेत्र के गैस एजेंसी का मामला
➡हरिद्वार-बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर कांवड़ियों का बवाल, पुलिस और रोडवेज बस पर फेंके गए जमकर पत्थर, कांवड़ खंडित होने के बाद भड़के कई कांवड़िए, कांवड़ियों ने टोल प्लाज़ा पर किया उपद्रव, पुलिस ने मौके पर पहुंकर यातायात चालू किया, 2 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, वाहन किए सीज
————————————————————————————-
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।