October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ04मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ04मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ04मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

[04/05, 4:03 pm] Anju Agarwal Knp: *🌷शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* पलामू में पीएम बोले-मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ, मेरे पास ना साइकिल ना घर; 25 साल में एक पैसे का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं

*2* 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लगी थी। आपने 2014 में अपने एक वोट से कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था। आपके एक वोट ने BJP-NDA की सरकार बनाई। पीएम मोदी

*3* 500 साल में जो काम नहीं हुआ, आपके एक वोट से वो कार्य पूरा हुआ और आज अयोध्या में राम मंदिर बन गया। आपके एक वोट की ताकत से जम्मू कश्मीर में धारा 370 की दीवार को जमीन में गाड़ दिया गया- पीएम मोदी

*4* भारत ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है, पहले कोई समय ऐसा नहीं होता था,कि देश की सेवा करते – करते नौजवान सीमा पर शहीद ना होते हों, पहले ये हर महीने चलता था,आज ये सब बंद हो चुका है, ये आपके एक वोट ने किया है – पीएम मोदी

*5* कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया में जाकर रोती थी,आज पाकिस्तान दुनियाभर में जा-जाकर रोता है,आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस को पीएम बनाने की दुआ कर रहे हैं, मजबूत भारत आज मजबूत सरकार ही चाहता है, पीएम ने कहा मां भारती का अपमान सहन नहीं करेंगे, ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है- पीएम मोदी

*6* दो दशकों में मैंने कभी ऐसा वरिष्ठ जनप्रतिनिधि नहीं देखा, जिसमें महिलाओं के खिलाफ कथित हिंसा के खिलाफ लगातार चुप्पी साध रखी है – राहुल गांधी

*7* ‘मुझे यह जानकर गहरा सदमा लगा कि पिछले साल दिसंबर में हमारे गृह मंत्री अमित शाह को देवराजे गौड़ा ने प्रज्ज्वल रेवन्ना के घिनौने कारनामों के बारे में बताया था। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा इन वीभत्स आरोपों को सामने लाए जाने के बावजूद पीएम मोदी ने एक दुष्कर्मी के लिए प्रचार किया। राहुल गांधी

*8* गुजरात में प्रियंका गांधी ने कहा- मोदी तो शहंशाह हैं, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं, जबकि खुद महलों में बैठे हैं

*9* हमें बदनाम कर रहे हैं और आज दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई है,60 हजार करोड़ में अपने दफ्तर बनवाए,कोविड टीके पर मिले सर्टिफिकेट पर मोदी जी की फोटो थी,जिस कंपनी को टीके बनाने का लाइसेंस दिया, उसमें पार्टी से चंदा लिया,आज इस टीके की साइड इफेक्ट की रिपोर्ट आरही है,जवान लोग खड़े -खडे़ मर रहे हैं- प्रियंका गांधी

*10* लोकसभा चुनाव-2024: शरद बोले- PM अपने परिवार का ख्याल नहीं रख सके, महाराष्ट्र क्या संभालेंगे; मोदी ने कहा था- पवार अपना घर नहीं संभाल पाए

*11* रावलपिंडी से चुनाव लड़ें राहुल गांधी, 4 जून के बाद दो धड़ों में टूट जाएगी कांग्रेस; पूर्व नेता प्रमोद कृष्णम का दावा

*12* सूरत, इंदौर के बाद अब पुरी में कांग्रेस को झटका, उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से किया इनकार,बोलीं- पार्टी से फंड नहीं मिला; BJP के संबित पात्रा के खिलाफ चुनाव लड़ रही थीं

*13* कर्नाटक सेक्स स्कैंडल-रेवन्ना और बेटे प्रज्वल को दूसरा लुकआउट नोटिस, जवाब देने के लिए आज शाम तक का वक्त; प्रज्वल के घर पहुंची जांच टीम

*14* उत्तराखंड=जंगलों में भड़कती आग की घटनाओं के बीच सीएम ने की अहम बैठक, दिल्ली से वीसी पर जुड़े, उत्तराखंड में 24 घंटे में 64 जगह जंगलों में आग भड़की,इस दौरान दो लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद सीएम धामी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है

*15* मध्यप्रदेश के कूनो से चंबल नदी पार कर कैलादेवी अभ्यारण्य आया चीता, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
*==============================*
[04/05, 4:14 pm] +91 96518 53306: सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने सल्फास खाकर किया सुसाइड:परिवार में चल रहा था संपत्ति विवाद, भीनमाल के थे रहने वाले

जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया है। डॉक्टर ने शुक्रवार रात को अपने घर पर सल्फास की गोलियां खा ली थी। तबीयत बिगड़ने पर एमडीएम हॉस्पिटल लाया गया, जहां शनिवार तड़के मौत हो गई।

सूचना पर शास्त्री नगर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और शव को मॉच्यूरी में रखवाया। सुसाइड के पीछे परिवार में संपत्ति का विवाद सामने आया है।

शास्त्री नगर थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभाग में कार्यरत सीनियर रेजिडेंट तरुण कुमार (48) अपनी पत्नी के साथ डीआरडीए कॉलोनी में रहते थे। शुक्रवार रात सल्फास खाने से तबीयत खराब होने पर पत्नी एमडीएम हॉस्पिटल लेकर गई, जहां तबीयत मौत हो गई।

तीन दिन पहले ही मनाया था बर्थडे

डॉ. तरुण के साथियों ने बताया कि तीन दिन पहले ही उन्होंने अपना बर्थ-डे मनाया था। वह मूल रूप से भीनमाल के रहने वाले थे और पत्नी जोधपुर में ही रक्षा प्रयोगशाला में वैज्ञानिक है।

छोटे भाई से चल रहा सम्पत्ति विवाद

बताया जा रहा है कि तरुण और उनके छोटे भाई जगदीश के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। 28 अप्रैल को भीनमाल थाने में इसी विवाद को लेकर डॉक्टर तरुण और उनके एक भाई नरपत के खिलाफ जगदीश ने मामला भी दर्ज करवाया है।

रिपोर्ट में जगदीश ने बताया कि उनकी दो बेटियां ही है। उनके दो भाई डॉ. तरुण और नरपत उनकी पुश्तैनी संपत्ति को हड़पना चाहते है। इस मामले के दर्ज होने के बाद से डॉ. तरुण तनाव में थे।
[04/05, 4:22 pm] +91 90821 74332: https://www.youtube.com/watch?v=-S3Af-2IT-E

*भारत_समाचार पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- FIR होने के बाद से मैदान से बाहर हुए आकाश आनंद,BSP ने आकाश आनंद की सभाएं रद्द की,बिना कारण बताए पार्टी ने रद्द किए कार्यक्रम,सीतापुर में आकाश आनंद पर दर्ज हुई थी एफआईआर,आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था,केस दर्ज होते ही आकाश दिल्ली गए, तब से लौटे ही नहीं,आकाश ने कहा था ये आतंकवादियों की सरकार है,BSP कोऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी हैं आकाश.

➡लखनऊ- BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया का बयान,शहजादे डरकर भाग रहे हैं – गौरव भाटिया ,BJP की यूपी में 80 की 80 सीट आएगी- गौरव ,कल राहुल गांधी थर-थर कांप रहे थे- गौरव भाटिया ,राहुल गांधी मम्मी-मम्मी कर रहे थे- गौरव भाटिया ,अमेठी जाने की राहुल की हिम्मत नहीं थी- गौरव,राहुल अपरिपक्व पार्ट टाइम बालक हैं- गौरव भाटिया , राहुल गांधी रायबरेली व वायनाड दोनों हारेंगे- भाटिया.

➡लखनऊ- महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र,GIS सर्वे पर रोक लगाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा,लगातार मिल रही गड़बड़ियों की शिकायत के बाद पत्र लिखा ,नगर आयुक्त को महापौर ने रोक लगाने के लिए लिखा पत्र,GIS सर्वे के चलते कई मकान का गृह कर बढ़कर आया,लगातार मिल रही शिकायत के बाद महापौर ने उठाया कदम , GIS सर्वे के लिए 10 करोड़ खर्च कर चुका है नगर निगम.

➡फिरोजाबाद- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन ,जनसभा में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद-अखिलेश ,3 काले कानून पास होने पर किसानों की जमीन चली जाती-अखिलेश ,बड़े लोगों का कर्ज माफ हुआ,किसानों का कर्ज नहीं माफ हुआ-अखिलेश ,सरकार आने पर सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करेंगे-अखिलेश ,‘5 हजार करोड़ वाला कर्ज माफ हुआ,किसान का कर्ज नहीं माफ हुआ’ ,बीजेपी सरकार में सभी परीक्षाएं लीक हुई हैं-अखिलेश यादव ,बीजेपी सरकार में 10 से ज्यादा पेपर लीक हुए-अखिलेश यादव, ग्निवीर नौकरी में कोई सुविधाएं नहीं मिलेंगी-अखिलेश यादव ,ये चार साल की नौकरी कभी नहीं स्वीकार करेंगे-अखिलेश यादव ,सरकार आने पर अग्निवीर नौकरी को खत्म करेंगे-अखिलेश यादव ,बीजेपी दोबारा आएगी तो खाकी की नौकरी 3 साल की हो जाएगी-अखिलेश, किसी को पता नहीं था अग्निवीर की नौकरी 4 साल की होगी-अखिलेश ,किसी को पता नहीं था की एयरपोर्ट बेच दिये जाएंगे-अखिलेश , किसी को पता नहीं था आधी रात नोटबंदी कर दिया-अखिलेश

➡फर्रुखाबाद- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,हमने कहा था अयोध्या में राम मंदिर बनेगा-सीएम,माफियाओं का राम नाम सत्य होगा-सीएम योगी,भारत राम-कृष्ण की धरती है जिहाद की धरती नहीं है-CM,देश में एक ही माहौल है फिर एक बार मोदी सरकार-CM,देश का दूसरा नारा है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे-CM,2014 के पहले का भारत अलग ही था-सीएम योगी,2014 के पहले भ्रष्टाचार चरम पर था-सीएम योगी,पहले योजनाएं जनता तक नहीं पहुंच पाती थीं-सीएम,नए भारत में दुनिया में हमरा सम्मान है-सीएम योगी,दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ा है-सीएम योगी,अब पटाखा भी फटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है-CM,नया भारत छेड़ता नहीं है छड़ने वालों को छोड़ता नहीं है-CM,फर्रुखाबाद जिले को भी हाईवे से जोड़ रहे हैं-सीएम योगी ,फर्रुखाबाद को विकास की योजनाओं से जोड़ रहे हैं-सीएम,भारत में फ्री राशन मिल रहा है,पाकिस्तान में भुखमरी है-CM,जिहाद की बात करने वाले लोकतंत्र के लिए कलंक हैं-सीएम.

➡शामली- मेडिकल स्टोर पर हरियाणा नारकोटिक्स टीम की छापेमारी,4 सदस्यीय नारकोटिक्स टीम शामली के हनुमान रोड पहुंची ,मेडिकल स्टोर संचालक को तलब के लिए नोटिस दिया था ,नशीली दवाइयों की बिक्री करने के मामले में खुलासा हुआ था ,मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लेने के लिए टीम पहुंची , हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नारकोटिक्स टीम शामली आई है

➡आगरा – बसपा अध्यक्ष मायावती का बयान,‘पार्टी ने सर्व समाज के लोगों को टिकट दिया’ ,गलत प्रणाली से कई राज्यों से कांग्रेस बाहर- मायावती ,‘इस बार भाजपा की सरकार केंद्र में आने वाली नहीं है’ ,बीजेपी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया- मायावती , बड़े पूंजीपतियों को माला माल बनाया गया- मायावती,BJP ने जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण किया- माया , आरक्षण को खत्म किया जा रहा है – मायावती

➡कौशाम्बी – ,रकारी तालाब में JCB से हो रहा मिट्टी खनन ,विरोध करने गए स्थानीय को खनन माफियाओं ने पीटा ,खनन माफियाओं ने युवक का तोड़ा हाथ ,पीड़ित युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज ,पीड़ित युवक ने थाने में दी तहरीर , चारवा थाना इलाके का मामला

➡बदायूं- शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, 7 तारीख को इंजेक्शन के रूप में बटन दबाना- शिवपाल,इसकी चीख दिल्ली तक जरूर पहुंचनी चाहिए- शिवपाल ,अखिलेश यादव के चेहरे पर वोट देना- शिवपाल यादव , नेताजी को श्रद्धांजलि के रूप में वोट देना- शिवपाल

➡प्रयागराज- लालमणि हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर ,3 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार ,हत्या मामले में फरार चल रहे थे गिरफ़्तार बदमाश ,रंजिश में लालमणि का अपहरण कर की गई थी हत्या , थरवई थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

➡मैनपुरी – समाजवादी पार्टी निकालेगी बेरोज़गार बारात यात्रा,शहर के बीच से निकलेगी बेरोज़गार बारात यात्रा ,ईशन नदी से शुरू होकर सिंधिया तिराहे पर समापन ,अखिलेश यादव मतदाताओं को संबोधित भी करेंगे , शाम 4 बजे से निकलेगी बेरोज़गार बारात यात्रा

➡देहरादून- उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार का बयान,अग्निकांड की घटनाओं पर बोले अभिनव कुमार,उत्तराखंड का 70% हिस्सा जंगल से ढका – DGP,वन्यजीव संरक्षण पुलिस की भी प्राथमिकता- DGP,अग्निकांड मामलों की जांच की जाएगी – DGP,अबतक 9 जिलों में केस दर्ज किए जा चुके हैं- DGP,एक मामले में 3 आरोपियों को अरेस्ट किया- DGP.

➡देहरादून- दिल्ली में मौजूद सीएम धामी ने बैठक की,वीसी के जरिए राज्य के अफसरों के साथ बैठक,वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति पर बैठक,उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे सीएम,वनाग्नि को लेकर जिम्मेदारी तय की जाए – सीएम धामी.

➡रुड़की- चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट , पुलिस ने होटल स्वामियों के साथ बैठक की,बिना ID प्रूफ होटल में रूम न देने के आदेश , रुड़की, मंगलौर पुलिस के अधिकारी रहे मौजूद

➡दिल्ली- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान,वनाग्नि हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है-सीएम धामी,वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो-सीएम धामी,10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं-धामी,तेजी से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी-सीएम धामी,जिसके लिए भी तैयारियां की गई हैं-सीएम धामी,काम को लेकर निर्देश दिये गए हैं-सीएम धामी,पेय जल की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई है-सीएम.

➡मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश के गुना में बोले सीएम योगी, ‘तुलसी दास ने अकबर का नवरत्न बनने से इनकार किया था’,तुलसीदास ने कहा था मेरे तो एक ही राजा हैं वो हैं राम- CM ,ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सीएम योगी ने जनसभा की ,‘अफगानों को सिंधिया परिवार ने भारत से धकेलने का काम किया’,सिंधिया परिवार के योगदान को सीएम योगी ने सराहा.

➡गुजरात- गुजरात के बनासकांठा में बोलीं प्रियंका गांधी,प्रधानमंत्री मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं- प्रियंका,ये शहजादे 4 हजार किलोमीटर पैदल चले हैं- प्रियंका,कन्याकुमारी से कश्मीर तक आपकी समस्याएं सुनीं- प्रियंका.

————————————————————————————
http://www.bharatsamachartv.in/
बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध…………
http://www.bharatsamachartv.in/
————————————————————————————–
[04/05, 4:45 pm] +91 98203 71177: *लोकसभा चुनाव के बीच ‘टूट’ रही कांग्रेस, बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली*

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के बड़ा झटका लगा है। हाल ही में कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नेता अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
[04/05, 4:55 pm] +91 90821 74332: 🅰️लखनऊ- तत्कालीन दारुलशफा चौकी इंचार्ज समेत 5 पर केस दर्ज, चोरी के आरोप में पुलिस ने महिला को दी थी थर्ड डिग्री, पुलिस की बर्बरता से महिला को खून से हुई थी लथपथ, डर्थ डिग्री से महिला के शरीर में आयी थी एक दर्जन चोटें, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, पीड़ित की हजरतगंज कोतवाली में नहीं दर्ज हुई थी रिपोर्ट, पीड़िता ने पीजीआई थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
[04/05, 5:42 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ: संतकबीरनगर से ISI का जासूस गिरफ्तार* ,भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेजता था,जानकारी भेजने वाले अभियुक्त को UP ATS ने पकड़ा,जानकारी देने पर पाकिस्तान से होती थी मोटी फंडिंग,50000 का इनामियां जियाउल हक को किया अरेस्ट,संतकबीरनगर के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से दबोचा
[04/05, 5:42 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव,पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला शव,बछरावां थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव की घटना
[04/05, 5:45 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन ,सभी कार्यकर्ताओं का आभार,ये संविधान मंथन का चुनाव है,ये लोग संविधान को बदलना चाहते हैं,ये लोग संविधान रक्षक नहीं भक्षक हैं
[04/05, 5:46 pm] +91 94151 97071: 🆔अम्बेडकरनगर: अवैध तरीके से संचालित हॉस्पिटल पर कार्रवाई ,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई ,जेपी हॉस्पिटल और विकास ऑर्थो सेंटर सील,हॉस्पिटल के संचालकों पर दर्ज हुआ मुकदमा ,डॉ. उदय चंद यादव की तहरीर पर दर्ज हुआ केस ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई ,जहांगीर गंज के नारियांव में संचालित था हॉस्पिटल
[04/05, 5:47 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ :तत्कालीन दारुलशफा चौकी इंचार्ज समेत 5 पर केस दर्ज,चोरी के आरोप में पुलिस ने महिला को दी थी थर्ड डिग्री,पुलिस की बर्बरता से महिला को खून से हुई थी लथपथ,डर्थ डिग्री से महिला के शरीर में आयी थी एक दर्जन चोटें,कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर,पीड़ित की हजरतगंज कोतवाली में नहीं दर्ज हुई थी रिपोर्ट ,पीड़िता ने पीजीआई थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
[04/05, 5:47 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली: स्कूटी सवार महिला अनियंत्रित होकर गिरी,अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत,साइकिल सवार को बचाने के चलते हादसा,गदागंज के सरदाज गंज तिराहे की घटना
[04/05, 5:48 pm] +91 94151 97071: 🆔चमोली: चमोली के जंगलों की आग बद्रीनाथ हाईवे तक पहुंची,केदारनाथ, बद्रीनाथ व अलकनंदा वन प्रभाग में लगी है आग ,हाईवे पर आने जाने वाली गाड़ियों को भी खतरा ,आग लगने से पूरे जनपद में धुंध छाया हुआ है ,चमोली में दो सप्ताह से जंगलों में आग लगी हुई है
[04/05, 5:52 pm] +91 94151 97071: *🆔आम आदमी पार्टी ने स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी की*
दिल्ली,हरियाणा के लिए स्टार कैंपेनर की लिस्ट जारी की
लिस्ट में अरविंद केजरीवाल,सुनीता केजरीवाल का नाम
मनीष सिसोदिया भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में
[04/05, 5:55 pm] +91 94151 97071: 🆔औरैया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए वोट करना है,सुब्रत पाठक जी को आपकी सेवा के लिए भेजा है,जो आपके सुख दुख में रहे वही सच्चा नेता है
[04/05, 5:55 pm] +91 94151 97071: 🆔अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में हुए शामिल,दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दिया था ,इस्तीफा देने के बाद अरविंदर सिंह बीजेपी में शामिल
[04/05, 5:56 pm] +91 94151 97071: 🆔एटा : बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह ने निकाला रोड शो,राजवीर सिंह ने एटा मुख्यालय पर निकाला रोड शो,रोड शो में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ता
[04/05, 5:57 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रतापगढ़: देल्हूपुर में खेत गई महिला की मौत,करंट लगने से महिला की मौत की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,प्रतापगढ़ के लालगंज के देल्हूपुर का मामला
[04/05, 6:09 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे

चकेरी एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद

कानपुर के सभी विधायकों और बीजेपी नेताओं के साथ किया पीएम मोदी का स्वागत

Taza Khabar