बाराबंकी 20 अप्रैल 24*गांधीवादी राजनाथ शर्मा के जन्मदिन पर समरसता भोज का आयोजन
बाराबंकी। 60 के दशक से सामाजिक गैरबराबरी, असमानता, अस्पृश्यता और गांधीवादी विचारधारा से लोगों में जागृति पैदा करने वाले गांधीवादी एवं लोहियावादी लोकतंत्र रक्षक सेनानी राजनाथ शर्मा का 80वां जन्म दिवस रविवार 21 अप्रैल को गांधी भवन में मनाया जाएगा। जिसकी जानकारी शनिवार को कार्यक्रम संयोजक विनय कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि राजनाथ शर्मा का जन्म चैत्र शुक्ल त्रयोदशी, विक्रम संवत् 2081 को हुआ था। जिससे प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की त्रयोदशी को उनका जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिवस प्रातः 8 बजे श्रीराम चरित मानस पाठ, प्रातः 11 बजे आशीर्वचन समारोह एवं अपराह्न 1 बजे समरसता भोज का आयोजन किया गया है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।