कौशाम्बी02अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[02/04, 7:05 pm] +91 88401 88542: *धूपबत्ती से दो दुकानों में आग लगने से लाखो रुपए का नुकसान*
*कौशाम्बी* जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र में देर रात धूपबत्ती से दो दुकानों में आग लग गई,आग की चपेट में आने से दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जल गया आगजनी से दुकानदारों को लाखो रुपए का नुकसान हुआ है महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावां में देर रात अनुराग ज्वेलर्स के यहां शाम को धूप बत्ती जलाकर पूजा की गई थी किसी कारण से दुकान बंद होने के बाद उससे आग लग गई,आग ने भीषण रूप ले लिया और बगल में स्थित संतोष कुमार की कॉस्मेटिक की दुकान को भी चपेट में ले लिया,आग से कॉस्मेटिक की दुकान पूरी तरह से जलने लगी,आग की घटना पर लोगो की भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक दोनों दुकान का सारा समान जलकर खाक हो गया,आगजनी से दुकानदार को लाखो रुपए का नुकसान हुआ है।
[02/04, 7:39 pm] +91 88401 88542: *पंचायत भवन से लाखों का सामान उठा ले गए चोर*
*एक सप्ताह बीता अभी तक नहीं दर्ज हुआ मुकदमा*
*महगाव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आदमपुर नादिर अली गांव के पंचायत भवन में 25 मार्च की रात्रि को चोरों ने धावा बोलकर पंचायत भवन की सरकारी सामग्री कंप्यूटर कैमरा का पूरा सिस्टम डेस्कटॉप इनवर्टर बैट्री सीसीटीवी कैमरा सेट सहित लाखों रुपया का सामान उठा ले गए थे घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने मामले की सूचना संदीपन घाट थाना पुलिस को दी लेकिन संदीपन घाट थाना पुलिस ने चोरी की इस घटना को नहीं दर्ज किया है, पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कर दो जब थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करने में इतनी लापरवाह बनी हुई है तो घटना के खुलासे के प्रति थाना पुलिस कितना दिलचस्प होगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है मुकदमा न दर्ज किए जाने से ग्राम पंचायत से चोरी गए सरकारी सामान की बरामदगी की नहीं हो रही है जिससे ग्राम पंचायत से गांव के लोगों को सरकारी कार्य करने में दिक्कत उत्पन्न हो रही है हालांकि संदीपन घाट थाना क्षेत्र में इन दिनों घटनाओं की बाढ़ आ गई है और पुलिस मुकदमा न दर्ज करके घटनाओं के आंकड़े को कम करने में लगी है जिससे आम जनता परेशान है और इलाके में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
[02/04, 7:52 pm] +91 99191 96696: *गर्मियों में किसान भाई खेत की गहरी जुताई अवश्य करें–उप कृषि निदेशक*
*कौशाम्बी।* उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने किसान भाइयों को सूचित किया है कि अप्रैल में रबी सीजन की फसलो की कटाई के उपरान्त मई, जून माह में खाली खेतो की जुताई के अनेक फायदें है। एक तरफ जहाँ मृदा संरचना में सुधार होता है, वहीं दूसरी तरफ हानिकारक कीटो के लार्वा व अण्डे नष्ट हो जाते हैं। मृदा में अच्छी तरह वायु संरचना हो जाती है, इससे खरपतवार कम हो जाते हैं, जिससे आगामी फसलों के लिए जुताई तथा खरपतवार के लिए ज्यादा व्यय भार कृषको पर नहीं पडता हैं। उत्पादन को भी 20 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता हैं। जल शोषण व जल धारण क्षमता अधिक हो जाने से पानी की बचत होती है। इस सीजन में जुताई से फसल अवशेष खरपतवार भी नीचे दब कर खेत में जीवाष्म/कार्बनिक खादो में बढ़ोतरी करते हैं, जिससे भूमि की संरचना में सुधार होता है। ग्रीष्म कालीन जुताई करने से खेत के मौजूद खनिज अधिक सुगमता से पौधे के भोजन में परिणित हो जाते हैं। ग्रीष्म कालीन जुताई करने से खेती की मिट्टी का कटाव मे 66 प्रतिशत तक कमी होती है। जुताई के बाद खेत के चारो ओर ऊंची मेंड जरूर बनाये, मेड बनाने से वायु तथा बारिश के जल द्वारा मिट्टी का क्षरण नही होता है। खेत वर्षा का जल सोख लेता है।
गर्मी की जुताई हमेशा मिट्टी पलटने वाले हल से गहरी करनी चाहिए, जिससे खेत की मिट्टी के बडे-बडे. ढेले बन सकतें हैं। क्योकि ये मिट्टी के ढेले अधिक पानी सोखकर पानी खेत के अन्दर नीचे उतरेगा जिससे भूमि की जल धारंण क्षमता में सुधार होता है। किसान भाई अधिक उत्पादन पाने के लिये ग्रीष्म कालीन जुताई अवश्य करे।
[02/04, 7:52 pm] +91 99191 96696: *बिरौली गांव में कृषक चौपाल आयोजित कर सरकारी केदो में गेहूं बिक्री के लिए किसानों को किया प्रेरित*
*कौशाम्बी।* जिले के मूरतगंज विकास खण्ड के बेरुवा बिरौली गांव में कृषक चौपाल आयोजित किया गया,जिसमे किसानों को गेंहू की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन लाभकारी मूल्य एवं खरीद की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए सरकारी खरीद केदो में गेहूं बिक्री करने के लिए प्रेरित किया गया।इस दौरान संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि किसानों को लाभकारी मूल्य 2295 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं क्रय के पश्चात कृषकों के खाते में अति शीघ्र 48 घंटे के अंदर हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम बिरौली ब्लॉक मूरतगंज में कृषक चौपाल आयोजित किया गया, जिसमें विपणन वर्ष 2024-25 के लिए गेहूं खरीद हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी भीमाचंद्र गौतम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अजय कुमार साहू, प्रेम प्रकाश गिरी, रामप्रवेश यादव, विपणन निरीक्षक आनन्द उपाध्याय एवं विपणन सहायक कृष्ण कुमार सिंह उपस्थित रहे।उक्त चौपाल में क्षेत्र के सम्मानित किसान राकेश त्रिपाठी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, आशीष कुमार मिश्रा, ननकेश सिंह विवेक मिश्रा, विष्णु केसरवानी, विमल सिंह, राजेश सिंह,शिवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
[02/04, 8:49 pm] +91 99191 96696: *बहु बेटे के आतंक से तंग महिला ने थानेदार से लगाई न्याय की गुहार*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत चरवा के बहादुर पुर गांव की एक महिला अपने ही बहु बेटे के अत्याचार से अजीज आकर थाना पहुंची और थानेदार से न्याय की गुहार लगाई है महिला ने कहा कि साहब मेरे बहु बेटे ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया हैं। बता दें कि वृद्ध महिला और उसके पति को आए दिन बेटे बहु गाली गलौज मारपीट करते हैं महिला के बहु बेटे के इस तरह के आतंक से तंग आ कर महिला चरवा थाना प्रभारी के पास पहुँची और थाना प्रभारी बलराम सिंह से फरियाद की महिला की फरियाद सुनकर थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बहादुर पुर गांव की रहने वाली लक्ष्मी देवी पत्नी मुन्ना लाल पटेल ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर चरवा थाना प्रभारी को बताया कि उसकी बहू और बेटा रामबाबू और शिवबाबू की पत्नी कुन्ती उसे और उसके पति मुन्ना लाल को हिस्सा बांट को लेकर आए दिन भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मारते पीटते हैं तथा घर में रहने नही देते हैं। बीते सोमवार को समय करीब सात बजे शाम हिस्सा बंटवारे को लेकर लक्ष्मी देवी की बहु व बेटा रामबाबू लक्ष्मी देवी को गाली गलौज देकर दोनो ने मिलकर लात घूसा से मारा पीटा है लक्ष्मी देवी का कहना है कि जबतक मैं अपने सभी बच्चों की शादी नही कर लेती हूं तब तक जो घर दिया गया है उसी में रहो बस इतनी सी बात को लेकर लक्ष्मी देवी की बहू कुन्ती व बेटा रामबाबू मारते पीटते हैं और हिस्से के लिए जान से मार डालने की धमकी लक्ष्मी देवी और उसके पति मुन्ना लाल को देते हैं। हालाकि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में उचित कार्यवाही करने का महिला को आश्वासन दिया है।
[02/04, 9:35 pm] +91 99191 60604: *पति से परेशान महिला ने थाना पुलिस के चौखट पर लगाई न्याय की गुहार*
*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला अपने पति की रोज-रोज की मारपीट से आजिज आ गई है पति की पिटाई से पीड़ित महिला ने थाना पुलिस को तहरीर देकर अपने पति पर कार्यवाही की मांग की है 12 वर्षों पूर्व शादी होने के बाद महिला के दो बच्चे हैं और उसके बाद पति शराब गाँजा पीकर अक्सर पत्नी के साथ मारपीट गाली गलौज करता है और घर से भागने की कोशिश करता है है सोमवार के दिन फिर महिला के साथ पति ने मारपीट किया है आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तब महिला की जान बच सकी है
जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरका फाकिराबाद की गुड़िया देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वर्तमान में वह चौपुरवा में रहती है महिला का कहना है कि अपने पति से तंग आकर चौपुरावा में जमीन खरीद कर घर बना कर रह रही हैं लेकिन महिला के पति वहां भी नही रहने दे रहा है और महिला के साथ मारपीट और गाली गलौज करता है 1 अप्रैल सोमवार के दिन महिला को चाकू से मारने के लिए दौड़ा लिया था आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तब महिला की जान बच सकी है
[02/04, 9:45 pm] +91 96216 39625: *राजस्थान पुलिस एकेडमी से 20 सब इंस्पेक्टर हिरासत में, पेपरलीक में एसओजी की कार्रवाई, जयपुर में सभी ट्रेनी SI को मुख्यालय ले गई टीम*
जयपुर। पेपरलीक में एसओजी लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले आरपीए से गिरफ्तार 15 और ट्रेनी एसआई से पूछताछ में कई खुलासे हुए है। मार्च में इन गिरफ्तार सब इस्पेक्टर को पेशी के लिए ले जाती टीम, एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और डमी कैंडिडेट के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम एक बार फिर राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) पहुंची। मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे पहुंची टीम ने तीन घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद 20 ट्रेनी एसआई को डिटेन किया है। जांच एजेंसी को पूर्व में गिरफ्तार ट्रेनी एसआई से कई अहम जानकारी मिली थी। इसमें सामने आया है कि आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे कई और ट्रेनी एसआई ने परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाए थे। सभी को डिटेन कर एसओजी मुख्यालय ले गई है। जयपुर के हसनपुरा स्थित परीक्षा केंद्र रवींद्र बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से एसआई भर्ती परीक्षा-2021 का पेपर लीक हुआ था। जयपुर के हसनपुरा स्थित परीक्षा केंद्र रवींद्र बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से एसआई भर्ती परीक्षा-2021 का पेपर लीक हुआ था। इस मामले में अब तक 15 ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पास हुए सभी ट्रेनी एसआई की डमी परीक्षा ली थी। ट्रेनी एसआई को वही पेपर हल करने के लिए दिया था, जो साल 2021 की परीक्षा में आया था। इस दौरान 17 ट्रेनी एसआई 20 प्रतिशत भी पेपर हल नहीं कर पाए। वहीं, 400 ट्रेनी एसआई 50 प्रतिशत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाए थे।
*SOG ने ट्रेनी एसआई की फिर से ली परीक्षा, जो पेपर देकर पास हुए वही सॉल्व कराया, 17 ट्रेनी 20% सवाल भी हल नहीं कर पाए*
SOG ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पास हुए ट्रेनी एसआई की मंगलवार को डमी परीक्षा ली। इस परीक्षा में सभी ट्रेनी एसआई (एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पास करने वाले) को शामिल किया गया। यह ट्रेनी एसआई जो पेपर देकर पास हुए वही सॉल्व कराया गया। एसओजी की गिरफ्त में चल रहे 17 ट्रेनी एसआई 20 प्रतिशत भी पेपर हल नहीं कर पाए। वहीं, 400 ट्रेनी एसआई 50 प्रतिशत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाए।
*पेपर लीक कर हिस्ट्रीशीटर की बेटी को थानेदार बनाया, करोड़ों की जमीन पर कब्जा छुड़वाने के बदले मास्टरमाइंड ने फ्री में दिया था पेपर*
पेपर लीक माफिया जगदीश विश्नोई उर्फ जगदीश ज्याणी रोज चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर चुराकर उसने एक हिस्ट्रीशीटर की बेटी को भी थानेदार बनवा दिया था।
[02/04, 9:45 pm] +91 96216 39625: *पालक-मेथी के खेत में उगाई अफीम, पुलिस ने 615 पौधे जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफतार, 4 दिन में तीसरी कार्रवाई*
जोधपुर। जोधपुर ग्रामीण में अब तस्करों ने मादक पदार्थों की तस्करी के साथ ही खेती करना भी शुरू कर दिया है। ताजा मामला जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना क्षेत्र का है यहां पर पुलिस ने एक खेत में उगाए गए अफीम के पौधे बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अफीम के 615 अवैध पौधे बरामद किए गए। ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खेड़ापा थाना क्षेत्र के भांभूओं की ढाणी मानसागर डांवरा में आरोपी की रहवासी ढाणी के पास खेती की भूमि पर दबिश दी। यहां पर मेथी और पालक की खेती के बीच में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी। इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए खेत से 615 अवैध अफीम के पौधे बरामद कर आरोपी अचलाराम पुत्र भींयाराम जाट निवासी मानसागर डांवरा को गिरफ्तार किया। बता दें की पुलिस ने 30 मार्च को ओसियां थाना क्षेत्र में खेत में उगाए गए 12 हजार 300 अवैध अफीम के पौधे बरामद किए थे। अवैध अफीम के पौधों की बाजार में 22 लाख रुपए कीमत आंकी गई। मामले में ओमाराम और चुनाराम को गिरफ्तार किया था।
[02/04, 9:50 pm] +91 88401 88542: *अपडेट-*
ग़ाज़ीपुर सिपाही से सरकारी पिस्टल लूट कांड में तीनों आरोपी अरेस्ट।
तीनों आरोपी छात्र बताये जा रहे है।
पूछताछ जारी डीसीपी नार्थ मौक़े पे पूछताछ में जुटे।
[02/04, 9:50 pm] +91 88401 88542: *दिल्ली*
*चुनाव_आयोग ने 6 राज्यों में स्पेशल ऑब्जर्वर भेजे*
उत्तर प्रदेश के लिए स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त किया
रिटायर्ड IAS अजय वी नायक यूपी में स्पेशल ऑब्जर्वर
रिटायर्ड IPS मनमोहन सिंह यूपी में स्पेशल ऑब्जर्वर
बिहार कैडर के 2 रिटायर्ड अफसर यूपी में स्पेशल ऑब्जर्वर
यूपी में एक स्पेशल एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर भी नियुक्त
पूर्व IRS राजेश टूटेजा स्पेशल एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर बने
[02/04, 9:50 pm] +91 88401 88542: *आगरा-*
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री का बड़बोलापन
इंडी गठबंधन के नेताओ को बताया जोकर
हाल में ही दिल्ली में हुई गठबंधन की रैली को बताया जोकरों की जमात
राजनीति में घट रही नैतिकता
इस तरह के बयान अब राजनीति में हुए आम
आगरा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कैमरे में कैद हुआ मामला।
[02/04, 9:50 pm] +91 88401 88542: *पंजाब- भाजपा ज्वॉइन करने वाले AAP सांसद-विधायक को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली।*
[02/04, 9:50 pm] +91 88401 88542: लखनऊ
राजबब्बर को चुनाव में उतार सकती है कांग्रेस
हाईकोर्ट से 2 साल की सजा रद्द, लड़ सकते हैं चुनाव
महाराष्ट्र या यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है
मतदान अधिकारी से मारपीट मामले में मिली थी सजा
इलाहाबाद HC ने निचली कोर्ट के आदेश को रद्द किया
[02/04, 9:50 pm] +91 88401 88542: लखनऊ
उज्ज्वल रमण सिंह आज कांग्रेस में शामिल होंगे
वरिष्ठ सपा नेता उज्ज्वल रमण सिंह कांग्रेस में शामिल होंगे
प्रयागराज से लोकसभा प्रत्याशी होंगे उज्ज्वल रमण सिंह
रेवती रमण सिंह के बेटे हैं उज्ज्वल रमण सिंह
[02/04, 9:50 pm] +91 88401 88542: कन्नौज- पुलिस इंस्पेक्टर बन BJP नेता से ठगी,70 हजार रुपए की ठगी, साइबर सेल अलर्ट,आरोपी ने BJP नेता अनिल सिंह को फोन किया,आरोपी ने कहा, आपका बेटा गैंगरेप का आरोपी,एनकाउंटर की धमकी देकर 70 हजार की ठगी,कन्नौज में तालग्राम इलाके का मामला
[02/04, 9:52 pm] +91 96216 39625: लखनऊ – यात्री के कान चबाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर बर्खास्त
कैसरबाग बस अड्डे पर यात्री के साथ मारपीट की थी
क्षेत्रीय प्रबंधक ने ड्राइवर, कंडक्टर को बर्खास्त किया
अन्य अनुबंधित बस का चालक रियाज ब्लैकलिस्ट
संविदा पर तैनात बस कंडक्टर शरण मिश्र भी बर्खास्त।
[02/04, 9:52 pm] +91 96216 39625: *बाराबंकी : बाराबंकी में बहुत बड़ा हादसा*
स्कूली बस पलटने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा
पिकनिक मनाने गए थे सभी बच्चे
हादसे में करीब 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल
लखनऊ चिड़ियाघर से वापस आते समय हुआ हादसा
विकास,खंड सूरतगंज के कंपोजिट हरक्का के थे सभी बच्चे
मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण राहत-बचाव कार्य में जुटे।
[02/04, 9:52 pm] +91 96216 39625: गाजीपुर
25 हजार की रिश्वत लेते SI गिरफ्तार
एन्टी करप्शन वाराणसी की टीम ने किया गिरफ्तार
स्विफ्ट कार को रिलीज कराने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत
एसडीएम के आख्या भेजने के लिये मांग रहा था रिश्वत
सादात थाने में तैनात है आरोपी एसआई।
[02/04, 9:52 pm] +91 96216 39625: *कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल वायनाड में करेंगे नामांकन……..!!*
वायनाड से करेंगे चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत।
राहुल गांधी कलपेट्टा में करेंगे रोड शो।
रोड शो में हजारों कार्यकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद।
लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होगी वोटिंग।
[02/04, 9:52 pm] +91 96216 39625: *बिग ब्रेकिंग*
*आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत*
आम आदमी पार्टी को इस चुनाव के वक्त मिली संजीवनी।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। संजय सिंह पिछले छह महीने से दिल्ली शराब पॉलिसी मामले जेल में थे। ED ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया था। संजय सिंह की जमानत के लिए आज कोर्ट में लंबी सुनवाई हुई जिसमें संजय के वकीलों ने कोर्ट के सामने ये तथ्य प्रस्तुत किया की उनके पास से न पैसे बरामद हुए न कोई मनी ट्रेल है। सिर्फ एक सरकारी गवाह के बयान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया जबकि सरकारी गवाह दिनेश अरोरा ने अप्रूवर बनने से पहले कभी उनका नाम नही लिया था। कोर्ट ने ईडी को दोपहर दो बजे तक का समय दिया की अगर संजय सिंह की आगे कस्टडी लेना है तो आपको कोर्ट को बताना होगा। लंच बाद जब कोर्ट बैठी तो ED ने जमानत का विरोध नही किया और सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत मंजूर कर दी। संजय सिंह कल तक जेल से रिहा हो सकते हैं।
More Stories
लखनऊ8अगस्त25*चिनहट पुलिस ने बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार*।
लखनऊ8अगस्त25*देश भर में रक्षाबंधन पर्व से बाजारों की बढ़ी रौनक….*
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*