13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
➡लखनऊ-नाले में गिरकर युवक सुरेश की मौत का मामला, मुख्यमंत्री राहत कोष से परिवार को 5 लाख की मदद, सांसद दिनेश शर्मा ने परिवार को 5 लाख का चेक सौंपा, 4 लाख की मदद जिला प्रशासन की ओर से दी जाएगी, प्रधानमंत्री आवास भी पीड़ित परिवार को दिया जाएगा
➡लखनऊ से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में खराबी, एयर इंडिया की फ्लाइट टेक ऑफ से पहले खराब, फ्लाइट से 150 पैसेंजर को उतारा गया, कुछ पैसेंजर का पैसा वापस,कुछ को होटल में ठहराया, सुबह 8.40 पर एयर इंडिया फ्लाइट को भरना थी उड़ान, कॉकपिट में खराबी के कारण उड़ान हुई रद्द, 1 महीने में लखनऊ एयरपोर्ट से 30 उड़ानें हुई रद्द
➡लखनऊ-एयर इंडिया की फ्लाइट में परोसा गया ख़राब खाना, शिवसेना नेता को दिया गया फफूंदी वाला बर्गर, नागरिक उड्डयन मंत्री,एयर इंडिया से की शिकायत, 11 जुलाई को लखनऊ से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट, सोशल मीडिया के माध्यम से की गई शिकायत
➡शामली -1200 पुलिसकर्मी संभाल रहे कांवड़ यात्रा की कमान, 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे यात्रा मार्ग पर, शिव भक्तों की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात, पुलिस, पीएसी के साथ अर्ध सैनिक बल तैनात, कई जिलों से आई अतिरिक्त पुलिस फोर्स
➡सोनभद्र-सुभासपा नेता अरविंद राजभर जिले में, युवा जागरूकता कार्यक्रम में हुए शामिल, पंचायत चुनाव में पार्टी युवाओं को बनाएगी प्रत्याशी, चुनाव में अभी गठबन्धन की नहीं हुई बातचीत
➡प्रयागराज-गंगा, यमुना का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, रिहायशी इलाके के पास पहुंचा बाढ़ का पानी , बाढ़ को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, 88 बाढ चौकिया को किया गया अलर्ट
➡शाहजहांपुर-हिन्दू बनकर दर्जनों लड़कियों को बनाया शिकार, शिकायत पर नावेद उर्फ कासिम पठान गिरफ्तार, रेप और धर्मांतरण सहित कई धाराओं में केस, हिन्दू लड़कियों के अश्लील वीडियो, फ़ोटो मिले, जनपद के चौक कोतवाली का मामला
➡मुजफ्फरनगर-कांवड़ यात्रा में DJ पर सख्ती से हड़कंप, उत्तराखंड में डीजे ले जाने पर लगी रोक, उत्तराखंड में कांवड़ के साथ नहीं बजेंगे DJ, उत्तराखंड में रुके डीजे को कांवड़ का इंतजार, यूपी में तय मानक संग DJ बजाने का आदेश, 10 फीट से ऊंचा DJ सड़क पर नहीं चलेगा
➡-पुलिस ने 4 शातिर चोर को दबोचा, बंद मकानों, दुकानों को बनाते थे निशाना, चोरी का सामान, 6 हजार, दो बाइक बरामद, पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡फिरोजाबाद-झाड़ फूंक करने वाले ने महिला से दुष्कर्म किया, अलीगढ़ से आरोपी भगत के पास आई थी, खेत में ले जाकर घटना को दिया अंजाम, महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, थाना क्षेत्र नारखी के मुनियाखेडा गांव का मामला
➡सिद्धार्थनगर-फोरलेन पर अचानक कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत, दो गंभीर घायल, बिहार के देवघर से लौट रहे थे सभी, गंभीर हालत में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित किया, दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी, पटेहरवा क्षेत्र के बगही कुटी के पास की घटना
➡रामपुर-महिला ने पति व उसके साथियों को पीटा, पति, 3 साथियों को घर में बंधक बनाकर पीटा, प्रेमी के घर रह रही है आरोपी महिला, प्रेमी के घर बच्चे से मिलने आया था पति, महिला, प्रेमी से पुलिस पूछताछ कर रही, ‘घायलों को मेडिकल के लिए भेजा CHC शाहबाद’, शाहबाद के जयतोली गांव की घटना
➡बांदा-केन नदी की बाढ़ में रपटे का हिस्सा बहा, 23 मजरों का संपर्क मार्ग टूट गया , लोगों ने मामले का वीडियो किया वायरल, जसपुरा ब्लॉक क्षेत्र के बरेहटा ग्राम पंचायत का मामला
➡प्रतापगढ़-जमीन दिखाने के बहाने युवक का अपहरण, कार में बैठाकर आंख पर सफेद कपड़ा बांधा, परिजनों व पड़ोसी को फोन कर मांगी फिरौती, पुलिस ने युवक को किया बरामद, 4 किडनैपर, कार, 3 मोबाइल, तमंचा, कारतूस बरामद, ASP शैलेन्द्र लाल ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा, कंधई थाना के भूसुंडी गांव का मामला
➡हापुड़ में हाईवे पर हादसे का मामला, मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लिया, अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के आदेश, घायलों का उपचार कराने के आदेश दिए, हादसे में मासूम बच्चों सहित 20 यात्री घायल, थाना बाबूगढ़ के बछलोता फ्लाईओवर की घटना
➡बाराबंकी-जमीनी विवाद में तहसीलदार का एकतरफा आदेश, आहत किसान लल्ला राम ने जहरीला पदार्थ खाया, परिजनों ने निजी अस्पताल में कराया भर्ती, बेटे का पूर्व तहसीलदार महिमा मिश्रा पर आरोप, मामले की जांच कर रही ADM सिरौली गौसपुर, कोतवाली सिरौली गौसपुर क्षेत्र के परसा गांव का मामला
➡वाराणसी में पकड़ा गया फर्जी NSG कमांडो, फर्जी आईडी कार्ड से महिलाओं को दिया धोखा, शादी का झांसा देकर करीब 40 लाख ठगे, हिला की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से फर्जी आइकार्ड हुआ बरामद, तीन महिलाओं से भी कर चुका है शादी, अबतक करीब 25 महिलाओं को दे चुका है धोखा, चितईपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
➡शाहजहांपुर-गुरुकुल के कक्षा 6 के छात्र की हत्या का खुलासा, हत्या के आरोप में गुरुकुल का ही छात्र गिरफ्तार, बिस्तर पर लेटने को लेकर हुए विवाद में की हत्या, 7 जुलाई 2025 को छात्र की हुई थी हत्या, थाना तिलहर के रुद्रपुर गुरुकुल की थी घटना
➡लखनऊ-नाले में गिरकर युवक की मौत का मामला, मृतक की पत्नी ने बीजेपी पार्षद पर कराई FIR, पार्षद को युवक के गिरने की सूचना दी थी, पत्नी की तहरीर पर ठाकुरगंज थाने में मुकदमा, अब तक इस मामले में दो FIR दर्ज हो चुकी है, नगर निगम ने ठेकेदार और फर्म पर कराई FIR
➡इटावा-कथा वाचक के बाद संत की पिटाई, समुदाय विशेष व्यक्ति के द्वारा वारदात, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपी ने संत को पीटा, अभद्र शब्द कहे, पुलिस ने 151 का चालान कर मामले रफा दफा किया, बकेवर कस्बा चौकी के सामने हुई मारपीट
➡श्रावस्ती-सावन माह में भगवान शिव के मंदिर में भीड़, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को कड़े इंतजाम, बाबा विभूति नाथ मंदिर पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे, DM अजय कुमार, SP घनश्याम चौरसिया पहुंचे मंदिर, मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
➡अलीगढ़ -2023 में बेटी के साथ हुआ गैंग रेप, पीड़ित परिवार को गंभीर केस में फंसाया, पीड़ित परिवार की आत्मदाह की चतावानी, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चंडौस थाना इलाके के गांव ताजपुर का मामला
➡फतेहपुर -जमीन विवाद में पीड़ित अधिवक्ता को धमकी, थाने बुलाकर SOG प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने दी धमकी, पीड़ित को मारने, घर गिराने की दी धमकी, पीड़ित आदित्य शर्मा ने एसपी से शिकायत की, केस वापस लेने का दबाव बना रहे SOG प्रभारी, थाना मलवां में बुलाकर गाली-गलौज का आरोप, पीड़ित ने एसपी से निष्पक्ष जांच,सुरक्षा की मांग की, मलवा थाना क्षेत्र के कोराई गांव का मामल
➡कुशीनगर-किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में चक्का जाम, नाराज घर वालों ने NH 28 पर लगाया जाम, देवरिया के रामपुर कारखाना से बरामद हुआ था शव, किशोरी के परिजनों ने रेप,हत्या का लगाया आरोप, आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर जांच में जुटी, हाटा कोतवाली के महाराणा प्रताप चौक का मामला
➡लखनऊ-जनेश्वर एनक्लेव में फटी पानी की पाइपलाइन, पानी की समस्या से फ्लैट के आवंटी परेशान, पाइपलाइन टूटने से फ्लैटों में पानी सप्लाई बंद, दर्जनों बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है पाइपलाइन, LDA नहीं निकाल पा रहा समस्या का समाधान, पानी के टैंकर से लोग भर रहे पानी
➡बदायूं -कार रिपेयर वर्कशॉप में लगी आग, धमाकों के साथ कई गाड़ियों में विस्फोट, कई लोगों की घायल होने की सूचना, प्राइवेट एंबुलेंस में गैस का रिसाव बनी वजह, वर्कशॉप में खड़ी कई गाड़ियां जलकर राख, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के नगर बिसौली की घटना
➡बाराबंकी-दावत के बहाने बुलाकर महिला से दुष्कर्म, युवक उस्मान पर दुष्कर्म करने का आरोप, विनोद पर वीडियो, ब्लैकमेल करने का आरोप, पीड़िता ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती , पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी, कोतवाली असंदरा क्षेत्र के एक गांव की घटना
➡अमेठी -दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल, भर्ती, डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के भीखनपुर का मामला
——————————————————–
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*