मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर18फरवरी24*”मान्यवर शोरूम” का मिर्ज़ापुर में धमाकेदार उद्घाटन हुआ।
*मिर्जापुर वेब सीरीज और हकीकत में मिर्ज़ापुर बहुत ही सुन्दर और शान्त प्रिय शहर हैं*
“मान्यवर शोरूम” का मिर्ज़ापुर में धमाकेदार उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि जिसका भव्य शुभारंभ मिर्जापुर वेब सीरीज की प्रख्यात अभिनेत्री ईशा तलवार (मुन्ना भइया की पत्नी) के द्वारा 18 फरवरी 2024 को सम्पन्न किया
गया।
शोरूम के अधिष्ठाता धवल प्रकाश जी ने बताया कि “मान्यवर शोरूम, मिर्ज़ापुर” नए फैशन के साथ आपके शहर में आया है इसके साथ ही धवल प्रकाश ने यह भी बताया है कि यह मान्यवर शहर का पहला शोरूम है जो एथेनिक वेयर का है, जहाँ शादी पार्टी से संबंधित सभी एथेनिक वेयर की पूरी रेंज अब आपको एक ही छत के नीचे मिलेगी। इस मौके पर अभिनेत्री ईशा तलवार ने शहर वासियों से कहा कि मिर्जापुर जैसा मैंने अपने किरदार में देखा था कि शहर उसे एकदम अलग है और यहां पर मान्यवर जैसा शोरूम है जो की वैवाहिक अवसर के लिए या किसी भी इस तरीके के फंक्शन के लिए एक पूरी रेंज एक ही छत के नीचे मिल जा रही है मुझे यह देखने के बाद अमेजिंग लगा कि मिर्जापुर कितना डेवलप कर गया है । अब मिर्जापुर के शहर के लोगों को अच्छे कपड़े लेने के लिए दूसरे बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं है, सीधे डंकिनगंज स्थित मान्यवर शोरूम में आ जाये । इसके लिए उन्होंने कंबल घर और उनके अधिष्ठाता धवल प्रकाश को बहुत धन्यवाद भी दिया ।
इस अवसर पर अधिष्ठाता धवल प्रकाश अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सौम्य अग्रवाल मान्यवर के एरिया सेल मैनेजर लोकेश गर्ग, शोरूम के मैनेजर कृष्णा, सुजीत मिश्रा, राजेश प्रसाद, सौरभ, रियाजुल समेत अनेक गणमन लोग मौजूद रहे

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें