12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
लखनऊ :- राजधानी लखनऊ के चौक क्षेत्र स्थित है बड़ी काली जी मंदिर
– बड़ी काली जी मंदिर का आज शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे लोकार्पण
– उप्र0 के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की रहेगी उपस्थिति
– मंदिर परिसर में हुए हैं संरचनात्मक सुधार और मरम्मत
– मंदिर के जीर्णोद्धार एवं अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर 1.88 करोड़ रुपए खर्च
– बड़ी काली जी मंदिर की स्थापना 2400 साल पहले आदि गुरु शंकराचार्य ने की थी
लखनऊ :- डीजीपी राजीव कृष्ण की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सावन में कावड़ यात्रियों के जल अर्पण की प्रक्रिया जारी है-राजीव कृष्ण
कावड़ यात्रा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई-राजीव कृष्ण
यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के अफसरों के साथ बैठक हुई थी-राजीव कृष्ण
मेरठ जोन में ट्रैफिक स्कीम लागू है-राजीव कृष्ण
घाटों पर पुलिस के गोताखोर लगाए गए हैं-राजीव कृष्ण
टेक्नोलॉजी का व्रहद प्रयोग किया जा रहा है-राजीव कृष्ण
सीसीटीवी, टीथर्ड ड्रोन लगाए गए है-राजीव कृष्ण
प्रत्येक 1 किमी पर हमारे जवान तैनात हैं-राजीव कृष्ण
संवेदनशील इलाकों में चौकी बनाई गई-राजीव कृष्ण
50 कम्पनियों में करीब 45 हजार पुलिस कर्मी तैनात-राजीव कृष्ण
फूड सेफ्टी की अधिकृत एजेंसी के अफसर तैनात हैं-राजीव कृष्ण
पुलिस समन्वय और सहयोग के लिए तैनात है-राजीव कृष्ण
कोई जानकारी मिले तो सम्बंधित अधिकारियों को जानकारी दे-राजीव कृष्ण
ढ़ाबा संचालक ऐसा कोई काम न करें जिससे भावनाएं आहत हो-राजीव कृष्ण
धर्मांतरण के इनपुट के आधार पे कार्रवाई हो रही है-राजीव कृष्ण
डीजे की हाइट और साउंड के लिए नियम हैं-राजीव कृष्ण
जो भी लॉ एंड ऑर्डर के खिलाफ काम करेगा कार्रवाई करेंगे-राजीव कृष्ण
धर्मांतरण मामले में एटीएस जांच कर रही है-राजीव कृष्ण
इन्वेस्टिगेशन के लिए जिसकी आवश्यकता होगी मदद लेंगे-राजीव कृष्ण
हम एविडेंस पर काम करते हैं-राजीव कृष्ण
जो भी धर्मांतरण में शामिल है सुबूत मिलने पर कार्रवाई होगी-राजीव कृष्ण
आगरा, बरेली, मेरठ, प्रयागराज जोन में कावड़ यात्रा को लेकर विशेष इंतेजाम-राजीव कृष्ण
ललितपुर में शादी के एक महीने बाद साली अपने जीजा के साथ भाग गई। गुरुवार रात 12.30 बजे वह चुपके से घर से निकली। फिर कार में बैठकर जीजा के साथ फरार हो गई। रात 1 बजे पति की नींद खुली। उसने बिस्तर पर पत्नी को नहीं पाया।
पूरे घर में खोजा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मेन गेट पर आया तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था। वह दुकान के रास्ते बाहर निकला। सीसीटीवी चेक किया तो पत्नी जीजा की कार में बैठकर जाती दिखी। पति का आरोप है कि घर से 2 लाख रुपए और शादी के सारे गहने भी ले गई। शबनम के जीजा ने ही हमारी शादी तय की थी। मामला ललितपुर के तालबेहट क्षेत्र के कदीरपुर सरफ़याना का है।
मुरादाबाद – GST विभाग के निशाने पर आई बोगस फर्म
42 बोगस फर्मों पर विभाग की बड़ी कार्रवाई,42 बोगस फर्मों का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया,बोगस फर्मों के जरिए लकड़ी का कोराबार हुआ,250 करोड़ GST चोरी की जताई जा रही आशंका.
[7/12, 3:30 PM] +91 63882 72746: *लखनऊ : 15-16 जुलाई को होगा “कौशल ओलंपिक 2025″*
AI, ड्रोन, IoT जैसे नवाचारों का होगा लाइव प्रदर्शन
प्रदेशभर के चयनित युवा प्रशिक्षणार्थी दिखाएंगे टेक्नोलॉजी टैलेंट
मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में हो रहा आयोजन
विजेताओं को मिलेगा सम्मान, स्टार्टअप्स को मिलेगा मंच
UPSDM के तहत इंडस्ट्री रेडी युवाओं को मिलेगा प्लेटफॉर्म
गोंडा: UP डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गोंडा दौरा
डिप्टी सीएम ने आनंद सिंह को दी श्रद्धांजलि
डिप्टी सीएम ने ब्लॉक में लगी प्रदर्शनी देखी
2027 में भाजपा फिर दोहराएगी इतिहास
ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने दिया संदेश
अखिलेश यादव अहंकारी नेता, अखिलेश यादव मुझसे डरते।
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ स्थित अंकुर फर्टिलाइजर फैक्ट्री में गैस रिसाव हुआ।
कांवड़िये और स्थानीय लोग आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ से भागे।
दोपहर 12:30 बजे के आसपास गैस रिसाव की घटना घटी।
11 मई को भी इसी फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना हो चुकी है।
*दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला आखिरकार भारत में लॉन्च होने जा रही है..!
15 जुलाई को मुंबई में शोरूम का उद्घाटन होगा।
ऐसे समय में जब यूरोपीय और चीन के बाजारों में टेस्ला की डिमांड कम हो रही है।
कंपनी को भारतीय बाजार से काफी उम्मीदें है।
फतेहपुर :- 50 साल की महिला समधी के साथ फरार*
*तीन लाख नकद और लाखों की जेवरात लेकर हुई फरार*
*दोनों के बीच लंबे समय से चल रहा था प्रेम संबंध*
*भागी हुई महिला के तीनों बच्चे विवाहित और वह खुद भी बन चुकी है दादी*
*फरार महिला व समधी की तलाश जारी*
*पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी*
*जिले के असोथर थाना सातों धरमपुर का मामला*
लखनऊ। भारत की आत्मा पर धर्मांतरण का हमला – लेकिन ‘चुनावी हिंदू जनेऊधारी’ हैं चुप!*
मा. उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने आज तीखे शब्दों में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और कथित धर्मनिरपेक्ष ताकतों पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा को मुस्लिम धर्मांतरण के नापाक हथकंडों से लगातार छलनी करने का षड्यंत्र किया जा रहा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जिन्हें खुद को ‘हिंदू’ कहलाने का शौक सिर्फ चुनावी मौसम में चढ़ता है – उनकी ज़ुबान पर आज भी तुष्टिकरण की राष्ट्रविरोधी परत चढ़ी हुई है।
श्री मौर्य जी ने कहा कि कांग्रेस और सपा का असली चेहरा अब जनता के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। इन दलों की तुष्टिकरण की राजनीति, छलावरण से लिपटी धर्मनिरपेक्षता, और मजहबी वोटबैंक के लिए राष्ट्रहित से समझौता करने की नीति अब जनता को स्वीकार नहीं है।
उन्होंने विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि जो पार्टी ‘सांप्रदायिक सौहार्द्र बिल’ जैसे विधेयक लाने का दुस्साहस अपने शासनकाल में कर सकती है, उसका उद्देश्य हिन्दू समाज को कानूनी रूप से अपमानित करना और कट्टरपंथी मानसिकता को प्रश्रय देना है। यह बिल सौहार्द्र का नहीं, ‘धार्मिक पक्षपात का विधायी दस्तावेज़’ था – जिसमें बहुसंख्यकों के अधिकारों को दबाकर, कट्टरपंथियों को ढाल देने की तैयारी की गई थी।
श्री मौर्य जी ने स्पष्ट कहा कि मोदी सरकार के रहते हुए धर्मांतरण के काले मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। भाजपा और मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र पर कार्य करती है – लेकिन इसमें ‘तुष्टिकरण’ की कोई जगह नहीं है।
उन्होंने कहा कि जो लोग भारत के सामाजिक ताने-बाने को तोड़कर वोटों की खेती करना चाहते हैं, वे जान लें कि जनता अब पूरी तरह जाग चुकी है। कांग्रेसी और उसके दरबारी कुनबे की इस साझा तुष्टिकरण मंडली को लोकतंत्र और राष्ट्र की जनता समय-समय पर लगातार करारा जवाब दे रही है। और धर्मांतरण, तुष्टिकरण तथा राष्ट्रविरोधी सोच को अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए