11जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर देश के विभिन्न स्थानों की ख़ास ख़ास खबरें।
➡लखनऊ– लंदन से आ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, ईंधन कम होने के चलते इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली पहुंचने से पहले विमान लखनऊ में उतारा, विमान में 300 यात्री थे सवार, वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन के विमान की लैंडिंग, लंदन से दिल्ली आ रहा था विमान
➡लखनऊ– भ्रष्टाचार पर मंत्री असीम अरुण का बड़ा एक्शन, मुरादाबाद छात्रावास अधीक्षिका को किया निलंबित, राजकीय SC छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित किया, छात्रावास के लिए जारी 10 लाख सिर्फ कागजों में खर्च, मुरादाबाद DSWO के खिलाफ भी जांच के निर्देश, 7 जुलाई को मुरादाबाद में छात्रों ने की थी शिकायत, उपनिदेशक मेरठ मंडल की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई
➡गोंडा – परसपुर से लापता महिला का मामला- महिला के पति का पुलिस पर गंभीर आरोप , पुलिस पर प्लेन का टिकट मांगने का आरोप, पुलिस मांग रही प्लेन के चार टिकट- पीड़ित, 1 महीने से थाने की खाक छान रहा पति, 12 जून से लापता, 25 को दर्ज हुई गुमशुदगी, सर्विलांस से महिला की बेंगलुरु मिली लोकेशन, मनकापुर का युवक महिला को ले गया अपने साथ
➡प्रतापगढ़– 20 करोड़ से अधिक साइबर ठगी का खुलासा, साइबर सेल ने मास्टरमाइंड समेत 3 को पकड़ा, 4 फोन, 13 बैंक पासबुक, 9 ATM व अन्य सामग्री बरामद, 16 राज्यों से जुड़ी 55 शिकायतों की रिपोर्ट मिली, लोन और नौकरी के नाम पर देते थे झांसा, अंकित पाल, अनुराग शुक्ला, शिवम् तिवारी गिरफ्तार, SP डॉ. अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
➡रायबरेली – बैंक ऑफ बड़ौदा की छत भरभरा कर गिरी , बैंक में मौजूद लोगों ने भाग कर बचाई जान, छत गिरने से फर्नीचर और कंप्यूटर क्षतिग्रस्त, जर्जर बिल्डिंग में चल रहा है बैंक ऑफ बड़ौदा, शहर कोतवाली क्षेत्र के हाथी पार्क का मामला
➡बरेली– विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि के नाम खेल, विधवा पेंशन ले रहे लोगों का सत्यापन, सहकारी बैंक में घोटाले के बाद हुई जांच, सहकारी बैंक डीजीएम ने जांच के बाद कराया सत्यापन, गबन की जांच में 2 ब्रांच मैनेजर, 2 कैशियरों पर FIR, विधवा और बुजुर्गों के नाम पर हो रहा था घोटाला, जिले में सहकारी बैंक की अलग अलग हो रही जांच
➡मैनपुरी– मामूली विवाद में दबंगों ने युवक को पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लाठी डंडे से युवक के साथ की जा रही मारपीट, गुरु पूर्णिमा के दिन मेला देखने गया था परिवार, पड़ोसी गांव के युवक पर छेड़खानी का है आरोप, पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी , करहल थाना क्षेत्र के तिरकारा दौलतपुर की घटना
➡हापुड़– चचेरे भाई का हत्यारोपी भाई गिरफ्तार, पैसे के विवाद में भाई को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपी से घटना में प्रयुक्त बलकटी भी बरामद, थाना धौलाना पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी.
➡सीतापुर – निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से हादसा, लिंटर खोलते समय युवक पर गिरा छज्जा, परिजन ने सीएचसी पहुंचाया, इलाज के दौरान मौत, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, सिधौली कोतवाली क्षेत्र के बंदरिया बाजार का मामला
➡संभल– सीएम योगी ने दी संभल को बड़ी सौगात, पर्यटन विभाग से सात करोड़ रुपए मिले, तीर्थो, मंदिरों का बड़े स्तर पर होगा जीर्णोद्धार, श्रीकल्कि विष्णु मंदिर में लगेंगे तीन करोड़ रुपए, संभल एसडीएम विकास चंद्र ने किया निरिक्षण, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡ग्रेटर नोएडा – सेक्टर म्यू 2 सोसाइटी में अचानक धंसी सड़क , सोसाइटी के मेन गेट के सामने धंस गई सड़क, सड़क धंसने से सोसाइटी के लोगों में डर का माहौल, कई फीट गहरा गड्ढा, वाहनों के गिरने का डर, लोगों ने सड़क के निर्माण कार्य पर सवाल उठाए, सड़क धंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के म्यू टू सोसायटी का मामला
➡बाराबंकी – शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर दलित युवक को पीटा, पुजारी पुत्रों द्वारा पिटाई का वीडियो CCTV में कैद, यूपी अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मांगा जवाब, रामनगर थानाक्षेत्र के लोधेश्वर महादेवा मंदिर का मामला .
➡बुलंदशहर – खुर्जा की नवीन मंडी के सामने टूटी पड़ी सड़क, टूटी सड़क से रोजाना गुजर रहे हजारों वाहन, खुर्जा में कांवड़ मार्गों को बेहतर बनाने के दावे फेल, सड़क टूटने से बने गहरे गड्ढे, भरा हुआ है पानी, बुलंदशहर में खुर्जा नवीन मंडी के सामने का मामला
➡– सरकारी गल्ले की दुकान पर तहसीलदार का छापा, दूसरी बोरियों में अनाज भरते कई लोगों को पकड़ा, गोदाम में स्टॉक से कहीं ज्यादा सरकारी अनाज मिला, तहसीलदार, लेखपाल की मौजूदगी में दुकान सील, पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में लिया , खुनियांव ब्लॉक क्षेत्र के कनकटी गांव का मामला
➡देहरादून– सीएम पुष्कर धामी ने फरियादियों से बात की, फरियादियों को CM पुष्कर धामी ने फोन किया, सीएम धामी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जनता के पत्र सिर्फ कागज़ नहीं है-सीएम धामी, लोगों की उम्मीद,विश्वास का प्रतिबिम्ब है-धामी, समाधान ही हमारी कार्यशैली की पहचान है-धामी.
➡दिल्ली– उत्तर प्रदेश बीजेपी नए अध्यक्ष से जुड़ी खबर, नए अध्यक्ष के लिए और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बाद होगी घोषणा- सूत्र, नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन में अभी देरी- सूत्र, करीब दो सप्ताह का समय और लग सकता है- सूत्र, बीजेपी पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम बताएगी- सूत्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम बाद यूपी अध्यक्ष के नाम की घोषणा, अभी करीब दो सप्ताह का समय और लग सकता है- सूत्र, यूपी में अध्यक्ष बदलने को लेकर पार्टी जल्दबाजी में नहीं
➡महाराष्ट्र– मंत्री संजय शिरसाट का वीडियो वायरल हुआ, वीडियो में खुले बैग में नोटों के बंडल दिख रहे, नोटों के ढेर बीच रहे हैं मंत्री संजय शिरसाट , संजय शिरसाट ने वीडियो को असली बताया है, लेकिन संजय शिरसाट ने पैसे से इनकार, शिरसाट के बेटे 65 करोड़ में होटल खरीदा है, 120 करोड़ का होटल मात्र 65 करोड़ में खरीदा है, इस टेंडर घोटाले की जांच भी शुरू हो गई है
➡जयपुर– नेमप्लेट विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, कोई व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस न करे-जयंत, त्योहार मनाने की आज़ादी सभी को है- जयंत, किसी तरह की जबरन दखलअंदाजी ठीक नहीं-जयंत, मुजफ्फरनगर में ढाबे में तोड़फोड़ से मामला गरमाया, कांवड़ियों के खाने में प्याज मिलने पर विवाद हुआ था.
More Stories
सुल्तानपुर2अगस्त25*अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बल्दीराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
सुल्तानपुर2अगस्त25*बल्दीराय पुलिस की बड़ी कामयाबी,30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*
अयोध्या2अगस्त25*लघु उद्योग भारती कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदकुमार नंदी पहुंचे अयोध्या।